Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

JSSC Inter Level Vacancy 2024: JSSC की तरफ से आई इंटर लेवल वैकेंसी 2024 यहाँ मिलेगी पूरी जानकारी

Jharkhand Staff Selection Commission की तरफ से झारखंड इंटरमीडिएट स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से झारखंड राज्य के विभिन्न विभागों में स्टेनोग्राफर/पर्सनल असिस्टेंट एवं लोअर डिवीजन क्लर्क के पदों पर नई बहाली के लिए ऑनलाइन आमंत्रित किया गया है. इन पदो पर ऑनलाइन आवेदन दिनांक 11/07/2024 से शुरू हो चूका है. पात्र एवं इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि दिनांक 10/08/2024 तक आवेदन फॉर्म को भर सकते हैं.

JSSC Inter Level Vacancy 2024 Summary

Recruitment AgencyJharkhand Staff Selection Commission
Post NameVarious
No. of Vacancies864
EligibilityMention In Article
Job LocationJharkhand
Last Date10/08/2024
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

Important Dates

  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की प्रारंभिक तिथि: 11/07/2024
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि: 10/08/2024
  • आवेदन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि: 13/08/2024
  • फोटो एवं साइन अपलोड करने तथा प्रिंट आउट लेने की अंतिम तिथि: 16/08/2024
  • आवेदन शुधार करने की तिथि: 18/08/2024 से 20/08/2024

Application Fee

  • झारखंड राज्य के SC/ ST के लिए: रु.50/-
  • अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए: रु.100/-

आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम के द्वारा भुगतान कर सकते हैं.

Post & Vacancy Details

पदों का नामपदों की संख्या
निम्नवर्गीय लिपिक (कार्यालय सहायक-सह- लेखापाल, लेखा लिपिक एवं लेखापाल – सह- कम्प्यूटर ऑपरेटर), नगर विकास एवं आवास विभाग96
निम्नवर्गीय लिपिक (कार्यालय सहायक-सह- कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं लेखा लिपिक-सह- कम्प्यूटर ऑपरेटर), नगर विकास एवं आवास विभाग256
स्टेनोग्राफर / निजी सहायक, नगर विकास एवं आवास विभाग27
श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, निदेशालय, नियोजन एवं प्रशिक्षण (नियोजन पक्ष) अन्तर्गत निम्नवर्गीय लिपिक77
खान एवं भूतत्व विभाग के अधीन खान निदेशालय अन्तर्गत निम्नवर्गीय लिपिक43
खान एवं भूतत्व विभाग के अधीन भूतत्व निदेशालय अन्तर्गत निम्नवर्गीय लिपिक22
उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के अधीन तकनीकी शिक्षा निदेशालय के नियंत्रणाधीन विभिन्न राजकीय पोलिटेकनिक / राजकीय महिला पोलिटेकनिक संस्थानों में निम्नवर्गीय लिपिक38
श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग अन्तर्गत श्रमायुक्त, झारखण्ड के नियंत्रणाधीन क्षेत्रीय कार्यालयों (कारखाना एवं वाष्पित्र निरीक्षणालय को छोड़कर) अन्तर्गत निम्नवर्गीय लिपिक64
श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग अन्तर्गत श्रमायुक्त, झारखण्ड के नियंत्रणाधीन क्षेत्रीय कार्यालयों (कारखाना निरीक्षणालय) अन्तर्गत निम्नवर्गीय लिपिक45
श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग अन्तर्गत श्रमायुक्त, झारखण्ड के नियंत्रणाधीन क्षेत्रीय कार्यालय (वाष्पित्र निरीक्षणालय) अन्तर्गत निम्नवर्गीय लिपिक10
श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग अन्तर्गत क्षेत्रीय कार्यालयों/ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में निम्नवर्गीय लिपिक185
कुल पदों की संख्या 863
For Backlog Vacancy
पदों का नाम पदों की संख्या 
श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग अन्तर्गत क्षेत्रीय कार्यालयों/ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में निम्नवर्गीय लिपिक 
01

 

Eligibility Criteria

शैक्षिक योग्यता: आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से इंटरमीडिएट/10+2 होना अनिवार्य है.

कौशल परीक्षण (Skill Test): 

(i). Stenography : स्टेनोग्राफर परीक्षा में सफल होने के लिए उम्मीदवारों को हिंदी शॉर्टहैंड में 80 शब्द प्रति मिनट एवं हिंदी टाइपिंग में 30 शब्द प्रति मिनट की गति होनी चाहिए. (अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों को हिंदी टाइपिंग में 25 शब्द प्रति मिनट की गति होनी चाहिए.

(ii). Hindi Typing Test : हिंदी में 25 (पच्चीस) शब्द प्रति मिनट की गति से दस मिनट में कंप्यूटर पर 250 (दो सौ पचास) शब्द टाइप करने होंगे. परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए 2% (दो प्रतिशत) से अधिक गलतियाँ नहीं होनी चाहिए, अन्यथा ऐसे उम्मीदवारों को आयोग द्वारा अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा.

Age Limit

आवेदक का आयु सीमा 01.08.2023 के अनुसार निर्धारित किया जायेगा. सरकारी नियमों के अनुसार सभी आवेदकों को आयु में छुट दी जायेगी. आयु में छुट के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखें.

  • आवेदक का न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
  • आवेदक का अधिकतम आयु: 35 वर्ष

JSSC Inter Level Post Salary Details 2024

पदों का नाम वेतनमान
Stenographer/ Personal AssistantRs. 25500 – 81100/- Level-04
Lower Division ClerkRs. 19900 – 63200/- Level-02

 

Important Links

Apply OnlineClick Here To Apply
LoginClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
जानकारी अच्छी लगी तो अभी Join करें ⇒Join Telegram
Join WhatsApp

 

JSSC Inter Level Vacancy 2024
JSSC Inter Level Vacancy 2024: JSSC की तरफ से आई इंटर लेवल वैकेंसी 2024 यहाँ मिलेगी पूरी जानकारी