Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

Magadh University UG Admission 2025-29 Online for BA, B.Sc, B.Com, एडमिशन नोटिस जारी

Magadh University UG Admission 2025-29: मगध यूनिवर्सिटी, बोध गया ने जारी किया UG Admission Session 2025-29 का ऑफिसियल नोटिस. यह नोटिस Bachelor of Arts (BA), Bachelor of Science (B.Sc) तथा Bachelor of Commerce (B.Com) जैसे कोर्स में नामांकन लेने के लिए निकाली गयी है. यह कोर्स सत्र 2025-29 होने वाला है. यदि आप भी इनमे से कोई कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं तो बता दें की दिनांक 24 अप्रैल 2025 ऑनलाइन आवेदन शुरू हो रहा है. इस दिन से आप आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 2 मई 2025 रखी गयी है. मगध यूनिवर्सिटी यूजी एडमिशन 2025 की अधिक जानकारी जल्द हीं उपलब्ध करा दी जाएगी.

Magadh University UG Admission 2025-29 Overview

Field Details
Article Name Magadh University UG Admission 2025-29
University Name Magadh University (MU), Bodh Gaya
Admission Name Undergraduate (UG) Admission 2025
Course Name B.A, B.Sc, B.Com
Admission Year 2025
Admission Session 2025-29
Apply Date 24-04-2025 to 02-05-2025
Official Website www.magadhonline.in

Magadh University UG Admission 2025-29 Notice

मगध विश्वविद्यालय, बोधगया द्वारा स्नातक कोर्स में नामांकन  हेतु दिनांक 21/04/2025 को ज्ञापन सं D.S.W/34/25 के अंतर्गत नोटिस जारी किया गया है. B.A, B.Sc, एवं B.Com कोर्स में नामांकन लेने के इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 24/04/2025 के 02/05/2025 के बिच विश्वविद्यालय के अधिकारिक वेबसाइट www.magadhonline.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

MU Bodhgaya UG Admission 2025 Apply Date

  • Online Application Start Date: 24-04-2025
  • Application Last Date: 02-05-2025

Magadh University UG Admission 2025 Application Fee

Category Fee Amount
General / OBC Rs.600/-
SC/ST Rs.450/-

आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट / क्रेडिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जायेगा.

Magadh University UG Admission 2025 Eligibility

Bachelor of Arts, Bachelor of Science तथा Bachelor of Arts कोर्स एडमिशन लेने के लिए आवेदक के पास निम्नलिखित योग्ताएं होनी चाहिए.

1. Bachelor of Arts (BA):-

इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए अभ्यर्थी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) से I.A / I.Sc / I.Com अथवा +2 उतीर्ण होना चाहिए अथवा समकक्ष परीक्षा उतीर्ण होना चाहिए.

2. Bachelor of Science (B.Sc):-

इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए अभ्यर्थी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) से I.A / I.Sc / I.Com अथवा +2 उतीर्ण होना चाहिए अथवा समकक्ष परीक्षा उतीर्ण होना चाहिए.

3. Bachelor of Commerce (B.Sc):-

इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए अभ्यर्थी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) से I.Sc / अथवा +2 साइंस स्ट्रीम उतीर्ण होना चाहिए अथवा समकक्ष परीक्षा उतीर्ण होना चाहिए.

How to Apply Online for MU Bodh Gaya UG Admission 2025

यह प्रोसेस ऑनलाइन एडमिशन 2024 के अनुसार बताई गई  है.

  • यूनिवर्सिटी की अधिकारिक वेबसाइट www.magadhonline.in पर जाएँ, UG Admission वाले लिंक पर क्लिक करके, Intermediate परीक्षा की जानकारी उपलब्ध कराएँ तथा अन्य जरुरी सुचना को भरें.
  • अपना Mobile Number तथा Email Id डालें.
  • इसके बाद 10वीं तथा 12वीं परीक्षा की जानकारी भरें तथा सेव कर दें.
  • अब Login करके फोटो, हस्ताक्षर तथा सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें.
  • 12वीं परीक्षा की विषयवार जानकारी भरें.
  • अपने कोर्स तथा कॉलेज का चुनाव करें.
  • एवं अन्त में आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
mu bodh gaya ug online admission portal
mu bodh gaya ug online admission portal

निष्कर्ष (Conclusion)

इस आर्टिकल में अपने जाना की Magadh University UG Admission 2025-29 का नोटिफिकेशन जारी किया गया है तथा ऑनलाइन आवेदन दिनांक 24/04/2025 से शुरू किया जायेगा. इसके अलावा हमने बताया की आप किस-किस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए कितनी आवेदन शुल्क देनी होगी. नामांकन लेने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए. इसके अलावा वर्ष 2024 के अनुसार हमने Step-By-Step ऑनलाइन आवेदन करने के लिए बताया है.

MU Bodhgaya UG Admission 2025 Important Link

Title Link
Apply Online Link Active On 24.04.2025
Applicant Login Click Here To Login
Download Notification Notification Now
Official Website Visit Official Website
Join Telegram Channel Join Telegram
Join WhatsApp Channel Join WhatsApp
B Kumar – Founder of BiharSarkariNaukri.com (Bablu Kumar)

Author: B Kumar

B Kumar is a BA graduate and has 14 years of experience in giving government job updates and exam information. He is the founder of BiharSarkariNaukri.com, a website where students get the latest job news, admit cards, results, and exam tips in easy language. His goal is to help students prepare better and get the right information at the right time. For Latest Govt Job Update, Visit www.biharsarkarinaukri.com