Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

Mahindra EmpowerHer Scholarship 2025-26 – ₹5,500 मिलेगी स्कॉलरशिप, Class 9th to 12th, Graduate, PG करें आवेदन

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड द्वारा एक Scholarship Program शुरू किया गया है, जिसका नाम है Mahindra EmpowerHer Scholarship Program 2025-2026. इस स्कॉलरशिप को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी लड़कियों को बढ़ाना एवं आत्मनिर्भर बनाना है. “इस स्कॉलरशिप के लिए कक्षा 9 से 12, स्नातक (UG) और स्नातकोत्तर (PG) कोर्स में अध्ययन करने वाली छात्राएं आवेदन कर सकती हैं। प्रत्येक चयनित छात्रा को ₹5,500 की निश्चित स्कॉलरशिप राशि प्रदान की जाएगी। यह उन मेधावी लड़कियों के लिए यह एक बेहतरीन मौका है जो अपनी शिक्षा जारी रखना चाहती हैं लेकिन आर्थिक तंगी के कारण रुक जाती हैं। स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चूका है. इच्छुक अभ्यर्थी अधिकारिक वेबसाइट Buddy4Study www.buddy4study.com के माध्यम से

तो आज हम इसी टॉपिक पर बात करेंगे. इस आर्टिकल में हम जानेंगे की महिंद्रा एम्पावर हर स्कालरशिप 2025-26 में आवेदन करने के लिए न्यूनतम योग्यता क्या होगी, क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेगा, आवेदन कैसे होगा.

Mahindra EmpowerHer Scholarship 2025-26 Overview

Scholarship Name Mahindra EmpowerHer Scholarship Program 2025–26
Scholarship Providing Company Mahindra and Mahindra Limited
Scholarship Amount Rs.5500/-
Eligibility For Girls Studying in Classes 9–12 and UG/PG courses.
Scholarship Type Need-cum-Merit Based Scholarship
Location All India
Last Date 15/11/2025

Mahindra Empowerher Scholarship 2025-26 Last Date

Event Date
Application Start Date Already Started
Application Last Date 15/11/2025

Mahindra Empowerher Scholarship 2025-26 Eligibility Criteria

  • यहा स्कॉलरशिप केवल लड़कियों के लिए खुला है।
  • कक्षा 9–12, स्नातक (B.A., B.Sc., B.Com आदि) या स्नातकोत्तर (M.A., M.Sc., M.Com आदि) कोर्स में पढ़ने वाली छात्राएं आवेदन कर सकती हैं।
  • पिछले वर्ष या सेमेस्टर में कम से कम 50% अंक (PG के लिए 70% अंक) आवश्यक हैं।
  • परिवार की वार्षिक आय ₹4 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • पूरे भारत की छात्राएं आवेदन कर सकती हैं।
  • PwD/SC/ST/OBC वर्ग की छात्राओं को प्राथमिकता दी जाएगी।

ध्यान दें:-

  • Mahindra & Mahindra और Buddy4Study के कर्मचारियों के बच्चे आवेदन नहीं कर सकते।
  • जिन छात्राओं के नवीनतम परिणाम नहीं आए हैं, वे पिछले सेमेस्टर/वर्ष के अंकों से आवेदन कर सकती हैं।

Scholarship Amount

चयनित प्रत्येक छात्रा को ₹5,500 की निश्चित स्कॉलरशिप राशि प्रदान की जाएगी।

Documents for Scholarship Online Form

  • हाल की पासपोर्ट साइज फोटो
  • वर्तमान प्रवेश प्रमाण (Admission Letter या Institution ID Card)
  • पिछले शैक्षणिक वर्ष की मार्कशीट
  • कक्षा 10 और 12 की मार्कशीट (यदि लागू हो)
  • परिवार की आय का प्रमाण (ITR, सैलरी स्लिप या सरकारी प्रमाण पत्र)
  • शैक्षणिक खर्चों की रसीदें (ट्यूशन, हॉस्टल, किताबें आदि)
  • पहचान पत्र (आधार कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि)
  • बैंक पासबुक की कॉपी
  • जाति/विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

इसके अलावा निम्नलिखित डॉक्यूमेंट होनी चाहिए:-

  • Mobile No & Email Id
  • WhatsApp No.
  • Studying in: Class-9, 10th, 11th, 12th, Graduation, PG
  • Principle Name
  • School Email Id
  • Course Passing Year
  • Admission Fee Receipt (2025-26)
  • Student Id Proof (ID Card / Bonafide / Letter from School / College)
  • Previous Year Marksheet (2024-25)

Two References:-
01. Teacher 02. Principle (Name and Mobile No.)

How to Apply

महिंद्रा EmpowerHer स्कॉलरशिप 2025-26 के लिए आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया नीचे दी गई है 👇

  1. नीचे दिए गए ‘Apply Now’ (अभी आवेदन करें) बटन पर क्लिक करें।
  2. अपनी रजिस्टर्ड आईडी (Registered ID) से Buddy4Study पोर्टल में लॉगिन करें।
  3. यदि आपका खाता नहीं है, तो ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर या Gmail अकाउंट से नया रजिस्ट्रेशन (Sign Up) करें।
  4. लॉगिन करने के बाद आवेदन फॉर्म खोलें और उसमें अपनी व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक विवरण (Academic Details) तथा परिवार की जानकारी भरें।
  5. मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेज़ (Documents) अपलोड करें।
  6. सबमिट करने से पहले फॉर्म में भरी गई सभी जानकारी को ध्यान से जांच लें (Review करें)।
  7. सब कुछ सही होने पर फॉर्म सबमिट करें और आपका आवेदन पूरा हो जाएगा।

Documents for Upload

  • Passport Size Photograph
  • Proof of Identity (Both Side)
  • Family Income Proof
  • School / College Fee Receipt (Academic Year 2025-26)
  • Student Id Proof (ID Card / BonaFide / Letter from School / College)
  • Fee Structure (Academic Year 2025-26)
  • 10th Marksheet
  • Previous Marksheet (Academic Year 2024-25)
  • Bank Passbook
  • Caste Certificate

Contact (संपर्क करें)

अगर आवेदन से संबंधित किसी भी प्रकार का प्रश्न या समस्या हो, तो नीचे दिए गए माध्यमों से संपर्क करें –

📞 फोन: 011-430-92248 (एक्सटेंशन-362)
🕐 समय: सोमवार से शुक्रवार, सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक (IST)
📧 ईमेल: empowerher@buddy4study.com

👉 किसी भी सहायता या जानकारी के लिए उपरोक्त नंबर या ईमेल पर संपर्क करें।

Mahindra Empowerher Scholarship 2025-26 Website & Important Links

Registration Click Here
Apply Online Click Here
View Full Information Click Here
Official Website Click Here
Join Telegram Channel Click Here
Join WhatsApp Channel Click Here
For All New Jobs >> Go to BiharSarkariNaukri.Com Home Page

 

Mahindra EmpowerHer Scholarship 2025-26
Mahindra EmpowerHer Scholarship 2025-26

 

महिंद्रा EmpowerHer स्कॉलरशिप 2025-26 से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न

प्रश्न 1: जिन छात्राओं का पिछला सेमेस्टर परिणाम अभी तक नहीं आया है, क्या वे आवेदन कर सकती हैं?

उत्तर: हाँ ✅, जिन छात्राओं का नवीनतम परिणाम अभी घोषित नहीं हुआ है, वे अपने पिछले सेमेस्टर या वर्ष के अंकों के आधार पर आवेदन कर सकती हैं।

प्रश्न 2: महिंद्रा EmpowerHer स्कॉलरशिप कार्यक्रम भारत की छात्राओं के लिए क्यों महत्वपूर्ण है?

उत्तर: यह स्कॉलरशिप आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन मेधावी लड़कियों को उच्च शिक्षा जारी रखने में मदद करती है। इसका उद्देश्य लड़कियों को शिक्षित, आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है।

प्रश्न 3: महिंद्रा EmpowerHer स्कॉलरशिप की राशि छात्राओं को किस प्रकार दी जाएगी?

उत्तर: चयनित छात्राओं को ₹5,500 की स्कॉलरशिप राशि छात्रा या उसके अभिभावक के सत्यापित बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी।

प्रश्न 4: क्या सभी राज्यों की छात्राएं भी इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकती हैं?

उत्तर: हाँ ✅, यह स्कॉलरशिप संपूर्ण भारत की छात्राओं के लिए खुली है। कोई भी पात्र छात्रा किसी भी राज्य से आवेदन कर सकती है।

B Kumar – Founder of BiharSarkariNaukri.com (Bablu Kumar)

Author: B Kumar

B Kumar is a BA graduate and has 14 years of experience in giving government job updates and exam information. He is the founder of BiharSarkariNaukri.com, a website where students get the latest job news, admit cards, results, and exam tips in easy language. His goal is to help students prepare better and get the right information at the right time. For Latest Govt Job Update, Visit www.biharsarkarinaukri.com