मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग में खाद्य सुरक्षा अधिकारी (Food Safety Officer) की स्थायी नौकरी हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है. भर्ती का विज्ञापन अधिकारिक वेबसाइट https://mppsc.mp.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है. पद हेतु ऑनलाइन आवेदन दिनांक 11/07/2025 से 10/08/2025 के बीच होगा. यदि आप भी इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा पढ़ें. इस लेख में हमने फूड सेफ्टी ऑफिसर भर्ती से सम्बंधित सभी जानकारी जैसे की शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया आदि.
रिक्त पदों की संख्या एवं रिक्तियों का विवरण
- अनारक्षित – 14 पद
- अनुसूचित जाति – 8 पद
- अनुसूचित जनजाति – 17 पद
- अन्य पिछड़ा वर्ग – 23 पद
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग – 5 पद
कुल पद: 67 पद.
खाद्य सुरक्षा अधिकारी पद हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से खाद्य प्रौद्योगिकी अथवा डेयरी अथवा जैव प्रौद्योगिकी अथवा तेल प्रौद्योगिकी अथवा कृषि विज्ञान अथवा पशु चिकित्सा विज्ञान अथवा जैव-रसायन विज्ञान अथवा सूक्ष्म जीव विज्ञान अथवा रसायन विज्ञान अथवा मेडिसिन में स्नातक अथवा स्नातकोत्तर या डायरेक्ट उपाधि या कोई अन्य समतुल्य मान्यता प्राप्त अहर्ता.
खाद्य सुरक्षा अधिकारी पद हेतु आयु सीमा
अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए. आवेदक की न्यूनतम एवं अधिकतम आयु की गणना दिनांक 01/01/2026 के अनुसार की जाएगी. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / दिव्यांग / शासकीय / निगम / मंडल / स्वशासी संस्था के कर्मचारी / नगर सैनिक / महिलाओं को अधिकतम 5 वर्ष की छुट दी जाएगी. 10वीं के मार्कशीट में अंकित जन्मतिथि मान्य होगा.
रोजगार कार्यालय में रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा
आवेदन की अंतिम तिथि तक अभ्यर्थी को रोजगार कार्यालय में रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा. हालाँकि, ऑनलाइन आवेदन करते समय रोगजार पंजीयन की जरुरत नहीं पड़ेगी लेकिन साक्षात्कार के समय सभी जरुरी दस्ताबेजों के साथ रोजगार कार्यलय पंजीयन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा.
खाद्य सुरक्षा अधिकारी पद सैलरी
इस पद का वेतनमान रुपये 36200-114800 होगा. इसके साथ महंगाई भत्ता एवं अन्य भत्ते भी देय होंगे.
जानें महत्वपूर्ण तिथि के बारे में
- ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 11/07/2025.
- रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि: 10/08/2025.
- आवेदन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि: 10/08/2025.
- आवेदन फॉर्म में सुधार की तिथि: 12/08/2025
आवेदन शुल्क
- सामान्य वर्ग एवं अन्य राज्य – Rs.540/-
- अरक्षित वर्ग (मध्यप्रदेश) – Rs.290/-
- पोर्टल शुल्क: Rs.40/-
- सुधार शुल्क: Rs.50/-
- पेमेंट मोड: ऑनलाइन पेमेंट