Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

MP Primary Teacher Vacancy 2025: मध्य प्रदेश में 10150 पदों पर निकली प्राथमिक शिक्षक नई भर्ती

Madhya pradesh Primary Teacher Vacancy 2025: मध्य प्रदेश में 10150 पदों पर प्राथमिक शिक्षक की नई भर्ती निकाली गई है. मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB), भोपाल द्वारा “प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा 2025” का विज्ञापन जारी कर दिया गया है तथा इसे अधिकारिक वेबसाइट https://esb.mp.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है. ऑनलाइन आवेदन दिनांक 18/07/2025 से शुरू हो चूका है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 01/08/2025 रखी गयी है. MPESB द्वारा प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा 2025 की संभावित तिथि की भी घोषणा कर दी गई है, जिसकी विस्तारपूर्वक जानकारी निचे उपलब्द है.

प्राथमिक शिक्षक भर्ती मध्य प्रदेश 2025 Overview

Post Name Primary Teacher
Recruiting Authority MP Employees Selection Board
Total Vacancy 10150
Eligibility 12th / Graduate + D.EL.ED / B.L.Ed  + MPTET
Job Category Teaching Job
Job Type Govt Job
Job Location Madhya Pradesh
Last Date 01/08/2025

Important Dates

Event Date
Application Start Date 18/07/2025
Application Last Date 01/08/2025
Last Date for Correction 06/08/2025
Exam Start Date 31/08/2025

Application Fee

Category Fee Amount
UR / Other State Rs.560
OBC / SC / ST Rs.310/
Mode of Payment Online

Vacancy Details

पद का  नाम नया पद बैकलॉग पद कुल पद
प्राथमिक शिक्षक (अतिथि शिक्षक प्रवर्ग) 4060 798 4858
प्राथमिक शिक्षक (गैर-अतिथि शिक्षक प्रवर्ग) 4440 852 5229
कुल योग 8500 1650 10150

Salary (Pay Scale)

प्राथमिक शिक्षक का न्यूनतम वेतन 25,300 रूपया + महंगाई भत्ता होगा.

MP Primary Teacher Vacancy 2025 – Eligibility Criteria

अनिवार्य योग्यता:-

  • केवल वे अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा आयोजित प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 या 2024 को निर्धारित प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण किया हो और अर्हता प्राप्त की हो।

शैक्षणिक योग्यता (किसी एक योग्यता का होना अनिवार्य है):-

  1. 50% अंकों के साथ हायर सेकेंडरी (12वीं) +
    प्रारंभिक शिक्षा या विशेष शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा
    या

  2. 45% अंकों के साथ हायर सेकेंडरी (12वीं) +
    NCTE नियम 2002 के अनुसार प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा
    या

  3. 50% अंकों के साथ हायर सेकेंडरी (12वीं) +
    प्रारंभिक शिक्षा में 4 वर्षीय स्नातक डिग्री (B.L.Ed)
    या

  4. स्नातक डिग्री (Graduation) +
    प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा या समकक्ष।

🔔 विशेष छूट:

SC, ST, OBC और PH अभ्यर्थियों को शैक्षणिक अंकों में 5% की छूट दी जाएगी।

Age Limit

  • एमपी प्राइमरी टीचर वैकेंसी 2025 हेतु न्यूनतम आयु 21 वर्ष है.
वर्ग अधिकतम आयु
UR (पुरुष) 40 वर्ष
UR (महिला) (MP State Only) 45 वर्ष
पुरुष एवं महिला (कर्मचारी / नगर सैनिक) 45 वर्ष
SC / ST / OBC (पुरुष/महिला) (MP State Only) 45 वर्ष
PH (MP State Only) 45 वर्ष
  • आयु सीमा की गणना 01/01/2025 के अनुसार की जाएगी.

Selection Process

चयन परीक्षा में उम्मीदवारों को मिले अंकों के आधार पर एक रैंक लिस्ट बनाई जाएगी।

जिसे जितने ज्यादा अंक मिले होंगे, उसका नाम लिस्ट में सबसे ऊपर होगा।

बाकी उम्मीदवारों के नाम उनके अंकों के अनुसार घटते क्रम (ऊँचे से नीचले) में दिखाए जाएंगे।

अगर दो या उससे ज्यादा उम्मीदवारों के अंक बराबर हों, तो पहले उनके प्रतिशत या स्कोर का अनुपात देखा जाएगा।

अगर वह भी समान हो, तो उम्र (जन्मतिथि) देखी जाएगी — और जिसमें उम्र ज्यादा होगी, उसे प्राथमिकता दी जाएगी।

Important Links

Apply Online Click Here
Applicant Login Click Here
Download Notification Click Here
Official Website Click Here
Join Telegram Channel Click Here
Join WhatsApp Channel Click Here
For All New Jobs >> Go to BiharSarkariNaukri.Com Home Page

 

MP Primary Teacher Vacancy 2025
MP Primary Teacher Vacancy 2025
B Kumar – Founder of BiharSarkariNaukri.com (Bablu Kumar)

Author: B Kumar

B Kumar is a BA graduate and has 14 years of experience in giving government job updates and exam information. He is the founder of BiharSarkariNaukri.com, a website where students get the latest job news, admit cards, results, and exam tips in easy language. His goal is to help students prepare better and get the right information at the right time. For Latest Govt Job Update, Visit www.biharsarkarinaukri.com