मध्य प्रदेश राज्य सहकारी बैंक मर्यादित की तरफ से कुल 39 रिक्त पदों पर Cooperative Intern के पद पर बहाली निकाली गई है. इस पद पर ऑनलाइन आवेदन दिनांक 04/09/2024 से अंतिम तिथि दिनांक 18/09/2024 तक आवेदन फॉर्म को भर सकते हैं. भर्ती से संबंधित पूरी जानकारी निचे उपलब्ध कराई जा रही है.
Read Also: बिहार विकास मित्र वैकेंसी 2024: बिहार के मधुबनी जिले में आई विकास मित्र की नई भर्ती, आवेदन शुरू
MPRSB Cooperative Intern Recruitment 2024 Summary | |
Recruitment Agency | Madhya Pradesh Rajya Sahakari Bank Maryadit |
Post Name | Cooperative Intern |
No. of Vacancies | 39 |
Eligibility | Mention In Article |
Job Location | Madhya Pradesh |
Last Date | 18/09/2024 |
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM |
Important Dates |
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि: 04/09/2024
- आवेदन करने की अंतिम तिथि: 18/09/2024
Application Fee |
इस पद पर आवेदन करने के लिए सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपया आवेदन शुल्क देने होंगे.
Post & Vacancy Details |
मध्य प्रदेश राज्य सहकारी बैंक की तरफ से निकाली गई वैकेंसी की कुल संख्या 39 रखी गई. योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आवेदन जल्द से जल्द करें. क्योंकि इन पदों पर आवेदन शुरू हो चूका है.
Eligibility Criteria |
शैक्षिक योग्यता:
मार्केटिंग प्रबंधन/सहकारी प्रबंधन/कृषि व्यवसाय प्रबंधन/ग्रामीण विकास प्रबंधन में MBA या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से समकक्ष डिग्री होनी चाहिए.
नोट: कंप्यूटर का अच्छा ज्ञान होना अनिवार्य है।
Age Limit |
आवेदक का आयु सीमा 04.09.2024 के अनुसार निर्धारित किया जायेगा. सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में छुट दी जायेगी.
- आवेदक का न्यूनतम आयु: 21 वर्ष
- आवेदक का अधिकतम आयु: 40 वर्ष
आयु में छुट के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन पढ़ें.
Read Also: Jila Bal Sanrakshan Ikai Patna New Vacancy 2024 | जिला बाल संरक्षण इकाई पटना बिहार नई भर्ती 2024
Important Links | |
Apply Online | Click Here |
Login | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
जानकारी अच्छी लगी तो अभी Join करें ⇒ | Join Telegram |
Join WhatsApp |