Odisha Public Service Commission की तरफ से कृषि एवं किसान सशक्तिकरण विभाग के अंतर्गत सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी की नई बहाली निकाली गई है. कुल रिक्त पदों की संख्या 81 है. सभी पात्र एवं इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 16/07/2024 से अंतिम तिथि 16/08/2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन इसके अधिकरिक वेबसाइट opsc.gov.in पर जाकर आसानी से कर सकते हैं. भर्ती से संबंधित पूरी जानकारी निचे उपलब्ध कराई जा रही है.
इस पद पर आवेदन करने में लगने वाले शुल्क का जिक्र ऑफिसियल नोटिफिकेशन में नही किया गया है.
Post & Vacancy Details
Category
Male
Female
Total Post
UR
30
15
45
SEBC
08
03
11
SC
05
03
08
ST
11
06
17
Total Number Of Posts
54
27
81
Eligibility Criteria
उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से कृषि में विज्ञान स्नातक की डिग्री या बागवानी में विज्ञान स्नातक की डिग्री या कृषि इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री या वानिकी में विज्ञान में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.
OPSC Assistant Soil Conservation Officer Recruitment 2024 Age Limit
आवेदक का आयु सीमा 01.01.2024 के अनुसार निर्धारित किया जायेगा.
आवेदक का न्यूनतम आयु: 21 वर्ष
आवेदक का अधिकतम आयु: 38 वर्ष
सरकारी नियमों के अनुसार सभी उम्मीदवारों को आयु में छुट दी जायेगी. आयु में छुट देखने के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखें.