Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

पुलिस विभाग तथा रक्षा क्षेत्र में आई 7080 पदों पर नई भर्ती, आवेदन प्रक्रिया शुरू, 8वीं, 10वीं, इंटरमीडिएट, योग्यताधारी करें आवेदन

दोस्तों, पुलिस विभाग तथा रक्षा क्षेत्र आ चुकी है 7080 पदों पर नई बहाली. ये सारी भर्तीयां केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार के विभागों द्वारा निकाली गई है. यदि आपकी भी रूचि है पुलिस अथवा रक्षा क्षेत्र में जाने की, तो यह बहुत हीं अच्छा मौका है. बता दें की इन पद पर आवेदन पहले से हीं शुरू हो चूका है. निम्नलिखित विभागों द्वारा निकाली गई है ये भर्तियाँ.

पुलिस विभाग तथा रक्षा क्षेत्र की नई भर्ती 2024

  • छत्तीसगढ़ होम गार्ड: 2215 पद
  • भारतीय सेना: 467 पद
  • जम्मू एवं काश्मीर पुलिस: 4002 पद
  • आईटीबीपी: 396 पद

ये सारी भर्ती अलग-विभागों द्वारा निकाली गई है. आवेदन करने की अंतिम तिथि भी सभी विभागों के लिए अलग-अलग होगी. इसके अलावा हम इसमें बात करेंगे पद हेतु योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया आदि के बारे में. तो चलिए एक-एक करके बात करते हैं इन सभी वैकेंसी के बारे में.

 

आईटीबीपी कांस्टेबल Pioneer भर्ती 2024

भारत तिब्बत सीमा पुलिस द्वारा कांस्टेबल Pioneer की बहाली निकाली गई है. यह एक ग्रुप-सी पद है जिसके लिए कुल 202 वैकेंसी निकाली गई है. यह पद Pay Scale Rs.21,700 – 69,100 के अंतर्गत आता है. इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन अधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in के माध्यम से किया जा सकेगा. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म दिनांक 12/08/2024 से 10/09/2024 के बिच भरा जा सकेगा.

योग्यता: इस पद के लिए न्यूनतम योग्यता मैट्रिकुलेशन है. इसके साथ हीं अभ्यर्थी के पास 1 वर्ष का ITI सर्टिफिकेट होना चाहिए. ITI सर्टिफिकेट Mason अथवा Carpenter अथवा Plumber अथवा Electrician में होना चाहिए. आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा 23 वर्ष है. आयु सीमा की गणना 10/09/2024 के अनुसार की जाएगी.

 

आईटीबीपी कांस्टेबल ट्रेडमैन वैकेंसी 2024

भारत तिब्बत सीमा पुलिस की तरफ से कांस्टेबल / ट्रेडमैन (नाई, सफाई कर्मचारी एवं माली) हेतु 143 पदों पर नई बहाली निकाली गई है. इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 28/07/2024 से 26/08/2024 के बीच भरा जायेगा. इस पद के लिए महिला एवं पुरुष दोनों अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.

योग्यता: कांस्टेबल ट्रेडमैन दो पद हैं, पहल कांस्टेबल (नाई एवं सफाई कर्मचारी) जिसके लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं रखी गई है. इसके साथ हीं अभ्यर्थी को Practical Department Test भी पास करना होगा. कांस्टेबल (माली) पद हेतु न्यूनतम योग्यता 10वीं है तथा सम्बंधित ट्रेड में 2 वर्ष का कार्य अनुभव, 1 वर्ष का ITI सर्टिफिकेट अथवा 2 वर्ष का ITI डिप्लोमा होना चाहिए. न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है तथा अधिकतम 25 वर्ष.

 

आईटीबीपी कांस्टेबल ट्रेडमैन भर्ती 2024

ITBP की तरफ से कांस्टेबल ट्रेडमैन (दर्जी एवं मोची) पद हेतु एक और नई भर्ती निकाली गई है. यह एक ग्रुप-सी पद जिसके लिए कुल 51 रिक्ति घोषित की गई है. फ़िलहाल यह पद अस्थायी लेकिन संभवतः यह स्थायी भी हो सकता है. जिन भी उम्मीदवारों को इस पद में रूचि है वो दिनांक 20/07/2024 से 18/08/2024 के बिच अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए अधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in है.

इस पद पर आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु सीमे की बात करें तो न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 23 वर्ष होनी चाहिए. आयु सीमा की गणना 18/08/2024 को की जाएगी. आवेदन करने के लिए न्यूनतम योग्यता मैट्रिकुलेशन है, एवं इसके साथ 2 वर्ष सम्बंधित ट्रेड में अनुभव अथवा 1 वर्ष का ITI सर्टिफिकेट अथवा 2 वर्ष का ITI डिप्लोमा होना चाहिए.

 

जम्मू एंड कश्मीर पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024

जम्मू एण्ड काश्मीर सर्विस सिलेक्शन बोर्ड द्वारा 4002 पदों पर कांस्टेबल की भर्ती निकाली गई है. कांस्टेबल की यह भर्ती जम्मू एण्ड काश्मीर पुलिस विभाग के लिए निकाली गई है. इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 08/08/2024 से 07/09/2024 तक होगा. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए अधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in पर जाएँ.

कांस्टेबल की यह पद अलग-अलग सेक्शन जैसे Armed / IRP, SDRF, Telecommunication, Photographer आदि के लिए निकाली गयी है. इन सभी सेक्शन के लिए अलग-अलग योग्यताएं रखी गई है, जैसे की मैट्रिकुलेशन, 10+2 (विज्ञान) आदि. 01/01/2024 को आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 28 वर्ष  होनी चाहिए. योग्यता एवं आयु सीमा से सम्बंधित विस्तारपूर्वक जानकारी नोटिफिकेशन में उपलब्ध है.

पूरी जानकारी: JKSSB Constable Recruitment 2024

 

भारतीय सेना एसएससी टेक्निकल भर्ती 2024

भारतीय सेना द्वारा SSC (Tech)-64 Men तथा SSCW (Tech)-35 Women, April 2025 Course हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया जा है. यह भर्ती कुल 381 पदों के लिए की जाएगी. सभी अविवाहित पुरुष एवं महिला इंजीनियरिंग ग्रेजुएट इस पद पर आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म इसके अधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर दिनांक 16/07/2024 से भरा जा सकता है.

इस भर्ती के लिए योग्यता तथा आयु सीमा की बात करें तो आवेदक (महिला एवं पुरुष) की न्यूनतम आयु 20 वर्ष एवं अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए तथा आवेदक के पास न्यूनतम योग्यता Engineering Degree होनी चाहिए. यह फॉर्म भरने में कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जायेगा.

पूरी जानकारी: Indian Army SSC Technical Recruitment Online Form 2024

 

भारतीय सेना एसएससी जेएजी एंट्री स्कीम कोर्स 2024

यह नोटिफिकेशन JAG Entry Scheme 34th Course April 2025 के लिए भारतीय वायु सेना की तरफ से निकाली गई है. अविवाहित महिला एवं पुरुष Low Graduate अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. इस कोर्स के माध्यम से Short Service Commission के रूप में भारतीय सेना के Judge Advocate General Branch में 10 रिक्त पद भरे जायेंगे. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 15/07/2024 से 13/08/2024 तक किया जा सकेगा.

आवेदन करने के लिए आवेदक के पास कम से कम 55% अंको के साथ 3 वर्ष अथवा 5 वर्ष की LLB Degree होनी चाहिए. इसके साथ हीं 01/01/2025 को आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए. फॉर्म भरने के लिए आवेदन शुल्क नई लिया जायेगा.

 

भारतीय सेना एसएससी एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम 2024

भारतीय सेना की यह भर्ती NCC Special Entry Scheme 57 Course (April 2025) के अंतर्गत निकाली गई है. महिला एवं पुरुष अभ्यर्थी इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं. यह एक Short Service Commission पद है जिसके लिए 76 वैकेंसी निकाली गई है. ऑनलाइन आवेदन दिनांक 11/07/2024 से 09/08/2024 के बिच भरा जायेगा. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए भारतीय सेना का अधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in है.

जैसे की आप देख सकते हैं यह वैकेंसी केवल NCC ‘C’ Certificate Holder के निकाली गई है. यदि आप भी NCC ‘C’ Certificate Holder है तथा 50% के आपके पास ग्रेजुएट डिग्री भी तो इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. ग्रेजुएट डिग्री के फाइनल इयर स्टूडेंट भी इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. 01/01/2025 को आवेदक की न्यूनतम आयु 19 वर्ष तथा अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए.

 

छत्तीसगढ़ होम गार्ड वैकेंसी 2024

होम गार्ड / स्वयं सेवी नगर सैनिक की यह भर्ती 2215 पदों पर chhattisgarh fire and emergency services की तरफ से निकाली गई है. इस भर्ती के लिए महिला एवं पुरुष दोनों हीं आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. योग्यत अभ्यर्थी अपना आवेदन दिनांक 10/07/2024 से 10/08/2024 के बिच भर सकते हैं.

योग्यता: वैसे अभ्यर्थी जो OBC तथा SC से सम्बंधित रखते हैं उनके लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं है तथा जो अभ्यर्थी ST वर्ग से सम्बन्ध रखते हैं उनके लिए न्यूनतम योग्यता 8वीं पास होनी चाहिए. इस पद के लिए आयु सीमा 19 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होना चाहिए.