दोस्तों, यदि आप भी रेलवे में आईटीआई अपरेंटिस की नई बहाली 2023 के बारे में जानना चाहते हैं तो, इस आर्टिकल में आपको वो सारी जानकारी मिल जाएगी. जी, हाँ दोस्तों, यदि आप एक ITI Certificate Holder हैं एवं Apprenticeship की ट्रेनिंग लेना चाहते हैं तो, आपके पास Railway का बिकल्प बहुत हीं बढ़िया है. रेलवे में अप्रेंटिस करने के फायदे बहुत हैं. क्या-क्या फायदे हैं इसकी जानकारी आगे आपको मिल जाएगी. इस आर्टिकल में हमने अलग जोन से निकाली गई Railway में ITI Apprentice की नई Vacancy 2023 की पूरी जानकारी उपलब्ध कराई है.
रेलवे में आईटीआई अपरेंटिस की नई बहाली 2023
ITI पास उम्मीदवारों के लिए RRC NR New Delhi, RRC SER Kolkata, NCR RRC Prayagraj तथा RRC ECR Patna द्वारा Apprentices की नई बहाली निकाली गई है. इन अलग अलग जोन में आईटीआई अपरेंटिस के कुल नये पदों के संख्या 8407 है. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि दिनांक सभी जोन के लिए अलग-अलग है. यदि आप भी इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो निचे दिए लिंक पर जाकर कर सकते हैं.
रेलवे जोन वाइज अपरेंटिस की नई बहाली
रेलवे जोन | कुल रिक्ति |
RRC NR New Delhi | 3093 |
RRC SER Kolkata | 1785 |
RRC NCR Prayagraj | 1697 |
RRC CR Patna | 1832 |
Total Vacancy | 8407 |
RRC New Delhi Act Apprentice Recruitment 2023
रेलवे रिक्रूटमेंट सेल, उत्तर रेलवे, नई दिल्ली द्वारा अलग अलग Trade में Act Apprentice की नई भर्ती निकाली गई है. RRC, NR New Delhi के अलग-अलग Divisions / Unit के लिए कुल 3093 वैकेंसी घोषित की गई है. डिवीज़न वाइज वैकेंसी डिटेल्स निचे उपलब्ध है.
- पद का नाम: Act Apprentice
- कुल रिक्ति: 3093 पद
- रेलवे जोन: RRC NR New Delhi
योग्यता: Act Apprentice पद पर आवेदन के लिए 04/12/2023 को न्यूनतम योग्यता मैट्रिकुलेशन (10th) + सम्बंधित ट्रेड में ITI डिप्लोम होना चाहिए.
उम्र सीमा: 11/01/2024 को अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 15 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 24 वर्ष होनी चाहिए. उम्र सीमा में OBC को 3 वर्ष तथा SC/ST को 5 वर्ष की छुट मिलेगी. PWD उम्मीदवार को 10 वर्षो की उम्र सीमा में छुट मिलेगी.
आवेदन शुल्क: SC / ST / PWD / Female अभ्यर्थी के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है. अन्य सभी वर्गों के लिए 100 रुपये का आवेदन शुल्क ऑनलाइन के माध्यम से भुगतान करना होगा.
महत्वपूर्ण तिथि: ऑनलाइन आवेदन दिनांक 11/12/2023 से शुरू हो रही है. अपरेंटिस पद के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि दिनांक 11/01/2024 है. मेरिट लिस्ट की घोषणा तिथि दिनांक 12/02/2024 है.
- Apply Online (11/12/2023 से)
- Download Notification
RRC SER Apprentice Recruitment 2023
NCR RRC Prayagraj एवं RRC ECR Patna के बाद अब RRC SER Kolkata द्वारा अलग अलग ट्रेडो में Act Apprentices की बहाली निकाली गई है. Act Apprentices भर्ती की अधिसूचना NCR के अधिकारिक वेबसाइट पर उपलोड कर दी गई है. इच्छुक उम्मीदवार आवेदन तिथि दिनांक 29/11/2023 से आवेदन के अंतिम तिथि दिनांक 28/12/2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. कुल 1785 पदों पर Act Apprentices की बहाली ली जाएगी. आवेदन करने से पहले वैकेंसी से संबधित पूरी जानकारी अवश्य लें. पूरी जानकारी निचे उपलब्ध करवाई जा रही है.
Act Apprentice Division Wise Vacancy Details 2023-24
- KHARAGPUR WORKSHOP-(360)
- Signal & Telecom(Workshop)/KHARAGPUR-(87)
- Track Machine Workshop/KHARAGPUR-(120)
- SSE(Works)/Engg/KHARAGPUR-(28)
- Carriage & Wagon Depot/KHARAGPUR-(121)
- Diesel Loco Shed/KHARAGPUR -(50)
- Sr.DEE(G)/KHARAGPUR-(90)
- TRD Depot/Electrical/KHARAGPUR-(40)
- EMU Shed/Electrical/TPKR –(40)
- Electric Loco Shed/SANTRAGACHI- (36)
- Sr.DEE(G)/CHAKRADHARPUR-(93)
- ELECTRIC TRACTION DEPOT/CHAKRADHARPUR-(30)
- CARRIAGE & WAGON DEPOT/CHAKRADHARPUR-(65)
- ELECTRIC LOCO SHED/TATA –(72)
- ENGINEERING WORKSHOP/SINI-(100)
- TRACK MACHINE WORKSHOP/SINI-(7)
- SSE(WORKS)/ENGG/CHAKRADHARPUR-(26)
- ELECTRIC LOCO SHED/BONDAMUNDA-(50)
- Diesel Loco Shed/BONDAMUNDA-(52)
- Sr.DEE(G)/ADRA-(30)
- CARRIAGE & WAGON DEPOT/ADRA-(65)
- DIESEL LOCO SHED/BKSC-(33)
- TRD DEPOT/ELECTRICAL/ADRA-(30)
- ELECTRIC LOCO SHED/BKSC-(31)
- ELECTRIC LOCO SHED/ROU-(25)
- SSE(WORKS)/ENGG/ADRA-(24)
- CARRIAGE & WAGON DEPOT/RANCHI-(30)
- SR.DEE(G)/RANCHI-(30)
- TRD DEPOT/ELECTRICAL/RANCHI-(10)
- SSE(WORKS)/ENGG/RANCHI-(10)
कुल पदों की संख्या: 1785
महत्वपूर्ण तिथि: Act Apprentices के लिए आवेदन दिनांक 29/11/2023 से शुरू हो चुकी है एवं आवेदन के अंतिम तिथि 28/12/2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
योग्यता: न्यूनतम 50% अंको के साथ किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन एवं एनसीवीटी/एससीवीटी द्वारा दिया गया आईटीआई पास प्रमाणपत्र
उम्र सीमा: इस पद में आवेदन करने के लिए 01/01/2024 तक न्यूनतम आयु 15 वर्ष एवं अधिकतम आयु 24 वर्ष होना चाहिए.
आवेदन शुल्क: General/OBC/EWS वर्ग के उम्मीदवार को 100 रूपये आवेदन शुल्क देने होने. SC/ST/PH एवं All Category Female वाले उम्मीदवार को किसी प्रकार का शुल्क नही देने होंगे.
North Central Railway में ITI Apprentice की नई Vacancy 2023
NCR RRC Prayagraj Apprentice Online Form 2023: रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (NCR) द्वारा Act Apprentices की बहाली के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 15/11/2023 से शुरू हो चूका है. Act Apprentice पद पर आवेदन करने की अंतिम तिथि दिनांक 14/12/2023 है. निचे देखते है वैकेंसी डिटेल्स, योग्यता तथा आवेदन शुल्क के बारे में.
Act Apprentice Division Wise Vacancy Details 2023-24
- Prayagraj Division (Mech. Dept.)- 364
- Prayagraj Division (Elec. Dept.) – 339
- Jhansi Division – 528
- Work Shop Jhansi – 170
- Agra Division – 296
कुल पदों की संख्या: 1697
महत्वपूर्ण तिथि: Act Apprentice के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 15/11/2023 से दिनांक 14/12/2023 रात 12 बजे तक किया जा सकता है.
योग्यता: इस पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी 10/11/2023 तक 50% अंको के साथ मैट्रिक होना चाहिए. इसके अलावा अभ्यर्थी के पास सम्बंधित ट्रेड में ITI का सर्टिफिकेट होना चाहिए.
उम्र सीमा: Act Apprentice पद पर आवेदन करने के लिए 14/12/2023 को अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र सीमा 15 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम उम्र सीमा 24 वर्ष होनी चाहिए. Reserved Category वाले अभ्यर्थी यानि SC/ST को 5 वर्षों की छुट दी जाएगी तथा OBC कैंडिडेट को 3 वर्ष की छुट दी जाएगी. PWD अभ्यर्थी को 10 वर्षों की छुट दी जाएगी.
चयन प्रक्रिया:
आवेदन शुल्क: अभ्यर्थी को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / महिला / दिव्यांग अभ्यर्थी को आवेदन शुल्क भुगतान करने की जरुरत नहीं है. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से किया जायेगा.
Eastern Central Railway में आईटीआई Apprentice की New Vacancy 2023
RRC ECR Patna Apprentices Online Form 2023: पूर्व मध्य रेलवे (ECR) पटना द्वारा अपरेंटिस के 1832 रिक्त पदों पर नई बहाली निकाली गई है. इच्छुक उम्मीदवार 10-11-2023 से अंतिम तिथि 09-12-2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थी अपना आवेदन केवल RRC के अधिकारिक वेबसाइट www.rrcecr.gov.in पर ऑनलाइन कर पायेंगे. अलग अलग मंडल में रिक्त पदों की संख्या की जानकारी निचे उपलब्ध करवाई जा रही है.
विभिन्न मंडल में रिक्त पदों की जानकारी
- दानापुर मंडल – 675
- धनबाद मंडल – 156
- डीडीयु मंडल – 518
- सोनपुर मंडल – 47
- समस्तीपुर मंडल – 81
- प्लान्ट डिपो/पंडित दीन दयाल उपाध्याय – 135
- सवारी डिब्बा मरम्मत कारखाना / हरनौत – 110
- यांत्रिक कारखाना/ समस्तीपुर – 110
कुल पदों की संख्या: 1832
योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंको से 10वी / समकक्ष पास होना चाहिए. इसके अलावा अभ्यर्थी के पास संबधित ट्रेड में आई टी आई डिप्लोमा होना चाहिए.
उम्र सीमा: 01-01-2023 को अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 15 वर्ष एवं अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए. उम्र सीमा में अनुसूचित जाति / अनुसूचित जन जाति वर्ग के उम्मीदवार को 5 वर्षो की छुट दी जाएगी जबकि अत्यंत पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छुट दी जाएगी.
चयन प्रकिया: अपरेंटिस पद पर अभ्यथियों का चयन मैट्रिक परीक्षा में लाए गए अंक तथा आई.टी.आई परीक्षा में लाये गए अंको के आधार पर किया जायेगा. चयन प्रकिया से संबंधित अधिक जानकारी फुल नोटिफिकेशन में उपलब्ध है.
आवेदन शुल्क: आई टी आई अपरेंटिस पद पर आवेदन करने के लिए 100 रूपये आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे. आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम के द्वारा भुगतान किया जायेगा.
आईटीआई अपरेंटिस से सम्बंधित अन्य जानकारी
रेलवे अप्रेंटिस की सैलरी कितनी होती है?
प्राइवेट तथा सरकारी कम्पनियों द्वारा अलग अलग सैलरी दी जाती है. सरकारी कम्पनियां द्वारा अप्रेंटिस पद के लिए हर महीने लगभग 10000 रूपये से लेकर 11,600 रूपये तक औसतन सैलरी देती है. वही प्राइवेट कम्पनियां द्वारा ITI Apprentice पद के लिए लगभग 8000 रूपये से लेकर 10000 रूपये तक की मासिक सैलरी दी जाती है.
अप्रेंटिसशिप करने के लिए आयु सीमा क्या है?
रेलवे में अप्रेंटिसशिप पद पर बहाली के लिए न्यूनतम आयु 15 वर्ष तथा अधिकतम आयु 24 वर्ष होती है. SC/ST वर्गों के अभ्यर्थी को उम्र सीमा में 05 वर्ष तक की छुट दी जाती है वही OBC वर्ग के अभ्यर्थी को 03 वर्ष तक की आयु सीमा में छुट दी जाती है.
अप्रेंटिस कितने दिन का होता है?
सरकारी एवं प्राइवेट दोनों हीं तरह के कम्पनियां में अप्रेंटिसशिप 1 वर्ष का होता है. इस 1 वर्ष के भीतर अभ्यर्थी को ट्रेनिंग के रूप में शिक्षा दी जाती है. इसके बदले में अभ्यर्थी को हर महीने सैलरी भी दी जाती है. कोई भी अभ्यर्थी केवल एक ही बार अप्रेंटिसशिप कर सकता है. जिनके पास ITI का सर्टिफिकेट नहीं है एवं वो Apprenticeshipi करना चाहते हैं तो वो भी कर सकते हैं, बस उनके लिए Apprenticeship की अवधि 2 वर्षों की हो जाएगी.