Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर एवं प्लाटून कमांडर भर्ती 2025: 1015 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) अजमेर द्वारा Rajasthan Police में Sub Inspector एवं Platoon Commander के 1015 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया गया है.

  • भारत के महिला एवं पुरुष अभ्यर्थी इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.
  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 10/08/2025 से 08/09/2025 के बीच भरा जायेगा.
  • सभी योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने से पहले पूरा नोटिफिकेशन ध्यानपूर्वक पढ़ें। इससे आप सभी नियम, शर्तें और प्रक्रिया को अच्छी तरह समझकर सही तरीके से आवेदन कर पाएंगे।

Vacancy Overview

Post Name Sub Inspector (SI) / Platoon Commander
Recruiting Authority Rajasthan Public Service Commission (RPSC)
Total Vacancy 1015 Posts
Eligibility Graduation
Job Category Police Job
Job Type Sarkari Naukri
Job Location Rajasthan
Last Date 08/09/2025

Important Dates

Event Date
Application Start Date 10/08/2025
Application Last Date 08/09/2025
Fee Payment Last Date 08/09/2025
Exam Date Notified Later

Application Fee

Category Fee Amount
UR / OBC Rs.600/-
OBC-NCL / EBC / EWS / SC / ST / PH Rs.400/-
Mode of Payment Online

Vacancy Details

Post Name No. of Vacancies
सब इंस्पेक्टर (AP) 896
सब इंस्पेक्टर (AP) सहरिया 04
सब इंस्पेक्टर (AP) अनुसूचित क्षेत्र 25
सब इंस्पेक्टर (IB) 26
प्लाटून कमांडर (REC) 64
कुल 1015

Salary (Pay Scale)

  • पे-मैट्रिक्स स्तर: L-11
  • ग्रेड पे: ₹4200/-

📌 नोट: राज्य सरकार के नियमों के अनुसार चयनित अभ्यर्थियों को प्रारंभिक परिवीक्षाकाल (प्रोबेशन पीरियड) के दौरान नियत मासिक वेतन (Fix Pay) दिया जाएगा। इस अवधि में उन्हें पूर्ण वेतनमान के अन्य भत्ते देय नहीं होंगे।

Qualification

  1. उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से प्राप्त स्नातक की डिग्री (Graduate Degree) होनी चाहिए, जो भारत सरकार या राज्य सरकार के कानून के तहत स्थापित हो या जिसे विश्वविद्यालय के बराबर (Deemed University) माना गया हो।
  2. उम्मीदवार को देवनागरी लिपि में हिंदी पढ़ने और लिखने का सामान्य ज्ञान होना चाहिए और साथ ही उसे राजस्थानी संस्कृति की समझ भी होनी चाहिए।

📌 इस पद के लिए Appearing Candidates भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन उन्हें साक्षात्कार से पहले अपनी डिग्री पास होने का प्रमाण देना होगा।

Age Limit

01/01/2026 को अभ्यर्थी की आयु निम्नलिखित होनी चाहिए:-

  • न्यूनतम आयु: 20 वर्ष.
  • अधिकतम आयु: 25 वर्ष.
Category Age Relaxation
SC / ST / BC / MBC / EWS: Male Candidate of Rajasthan 5 वर्ष
SC / ST / BC / MBC / EWS: Female Candidate of Rajasthan 10 वर्ष
Female (UR) 5 वर्ष

📌 ये पद साल 2021 में आयोग द्वारा निकाले गए थे। इसके बाद इन पदों के लिए कोई नया विज्ञापन नहीं आया। इसलिए जो उम्मीदवार 01 जनवरी 2026 को अधिकतम आयु सीमा से ज्यादा उम्र के हैं, उन्हें नियमों के अनुसार 3 साल की अतिरिक्त उम्र में छूट दी जाएगी।

Selection Process

  1. लिखित परीक्षा
  2. शारीरिक दक्षता परीक्षा
  3. साक्षात्कार

Important Links

Apply Online Click Here (Active on 10-08-2025)
Applicant Login Click Here
Download Notification Click Here
Official Website Click Here
Join Telegram Channel Click Here
Join WhatsApp Channel Click Here
For All New Jobs >> Go to BiharSarkariNaukri.Com Home Page

 

राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर एवं प्लाटून कमांडर भर्ती 2025
राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर एवं प्लाटून कमांडर भर्ती 2025
B Kumar – Founder of BiharSarkariNaukri.com (Bablu Kumar)

Author: B Kumar

B Kumar is a BA graduate and has 14 years of experience in giving government job updates and exam information. He is the founder of BiharSarkariNaukri.com, a website where students get the latest job news, admit cards, results, and exam tips in easy language. His goal is to help students prepare better and get the right information at the right time. For Latest Govt Job Update, Visit www.biharsarkarinaukri.com