Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

डॉ॰ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में आई 665 पदों पर नर्सिंग ऑफिसर की नई बहाली – RMLIMS Nursing Officer Recruitment 2024

RMLIMS Recruitment 2024: Dr. Ram Manohar Lohia Institute of Medical Sciences ने Common Recruitment Test Examination 2024 के माध्यम से Group B में Nursing Officer की नई भर्ती निकाली है. यह बहाली गैर शिक्षण पदों (Non-Teaching Post) के लिए निकाली गई है, जिसमे रिक्त पदों की संख्या 665 रखी गई है.

इस पद पर ऑनलाइन आवेदन दिनांक 22/03/2024 से शुरू हो चूका है. अंतिम तिथि दिनांक 21/04/2024 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. यदि आप भी नर्सिंग ऑफिसर बनना चाहते हैं तथा इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो निचे पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है.

RMLIMS Nursing Officer Recruitment 2024

Recruitment Agency Dr. Ram Manohar Lohia Institute of Medical Sciences
Post Name Nursing Officer
No. of Vacancies 665
Eligibility B.Sc. Nursing
Job Location Uttar Pradesh
Last Date 21/04/2024
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

Important Dates

  • आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि: 22/03/2024
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि: 21/04/2024
  • आवेदन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि: 21/04/2024

Application Fee

  • UR/ OBC/ EWS वर्ग: 1180 रुपया
  • SC/ ST वर्ग: 708 रुपया
  • PwBD वर्ग: 0 रुपया

Post & Vacancy Details

Category Total Post
UR 252
SC 143
ST 12
OBC 177
EWS 81
Total Vacancies 665

 

Nursing Officer Eligibility Criteria

  • (A)-B.Sc (Hons.) Nursing/ B.Sc. Nursing की डिग्री होनी चाहिए. भारतीय नर्सिंग परिषद से मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से नर्सिंग, या B.Sc (पोस्ट- सर्टिफिकेट)/ पोस्ट – बेसिक B.Sc भारतीय नर्सिंग परिषद से मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से नर्सिंग की डिग्री होनी चाहिए.

(B) राज्य/भारतीय नर्सिंग परिषद में नर्स एवं मिडवाइफ के रूप में पंजीकृत होना चाहिए.

OR

  • (A)-भारतीय नर्सिंग काउंसिल से मान्यता प्राप्त संस्थान/बोर्ड या काउंसिल से जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी में डिप्लोमा.
  • (B)-राज्य/भारतीय नर्सिंग परिषद में नर्स एवं मिडवाइफ के रूप में पंजीकृत होना चाहिए.
  • (C)-योग्यता प्राप्त करने के बाद न्यूनतम 50 बिस्तरों वाले अस्पताल में दो वर्ष का अनुभव होना चाहिए.

Age Limit

आवेदक का आयु सीमा 21/04/2024 के अनुसार निर्धारित किया जायेगा. जातीय वर्ग के आधार पर आयु में छुट के लिए नोटिफिकेशन देखें. 

  • आवेदक का न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
  • आवेदक का अधिकतम आयु: 40 वर्ष

Nursing Officer Salary Per Month 

यदि आपको यह पता नहीं है की Nursing Officer Ki Salary Kitni Hai, तो बता दें की डॉ॰ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में नर्सिंग ऑफिसर का पे स्केल Rs.44900 – 142400/- है जो की Pay Level-7 PB-2 के अंतर्गत आता है.

Nursing Officer Selection Process

नर्सिंग ऑफिसर का चयन कंप्यूटर आधारित ऑब्जेक्टिव टाइप परीक्षा के माध्यम से किया जायेगा. यह परीक्षा 100 अंको की होगी तथा इसके कुल 2 घंटे का समय दिया जायेगा. यह परीक्षा हिंदी तथा अंग्रेजी दोनों भाषायों में आयोजित की जाएगी.

यह परीक्षा पद से सम्बंधित विषय, समान्य अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, रीजनिंग तथा गणित विषय पर आधारित होगी.

इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी है. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जायेंगे. न्यूनतम क्वालीफाइंग अंक की बात करें तो, UR, EWS के लिए 50% अंक तथा SC, ST, OBC, PwBD के लिए 40% है.

Final Merit List: कंप्यूटर आधारित परीक्षा में लाये गए अंको के आधार पर अंतिम मेधा सूची तैयार की जाएगी.

Apply Online Direct Link

Apply Online Click Here
Applicant Login Click Here
Recruitment’s Home Page Click Here
Download Notification Click Here
Official Website Click Here
Follow WhatsApp Channel Click Here

 

RMLIMS Nursing Officer Recruitment 2024
RMLIMS Nursing Officer Recruitment 2024

 

RMLIMS नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2024 से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी

यह बहाली डॉ॰ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान गोमती नगर लखनऊ, उत्तर प्रदेश के लिए निकाली गई है. नर्सिंग ऑफिसर यह एक ग्रुप-सी पद है जिसका चयन कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा के माध्यम से किया जायेगा.

RMLIMS द्वारा अभी नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा की तिथि घोषित नहीं की गई है. अभ्यर्थीयों की सलाह दी जाती है की परीक्षा कार्यक्रम से सम्बंधित जानकारी के लिए अधिकारिक वेबसाइट drrmlims.ac.in पर जाएँ. परीक्षा का एडमिट कार्ड भी इसी वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है.

B Kumar – Founder of BiharSarkariNaukri.com (Bablu Kumar)

Author: B Kumar

B Kumar is a BA graduate and has 14 years of experience in giving government job updates and exam information. He is the founder of BiharSarkariNaukri.com, a website where students get the latest job news, admit cards, results, and exam tips in easy language. His goal is to help students prepare better and get the right information at the right time. For Latest Govt Job Update, Visit www.biharsarkarinaukri.com