Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

घर बैठे मोबाइल से ऐसे डाउनलोड करें आरआरबी ग्रुप डी एडमिट कार्ड 2025 – Step By Step Process

RRB Group D Admit Card 2025 Download Process: इस लेख में हम बात करेंगे आरआरबी ग्रुप डी एडमिट कार्ड 2025 की डाउनलोड प्रोसेस के बारे में. एडमिट कार्ड को कैसे डाउनलोड करें. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए क्या-क्या जरुरी है. लॉग इन आईडी नहीं मिल रहा है तो क्या करें. लॉग इन नहीं हो रहा है तो क्या करें. लॉग इन आईडी सही-सही डालने के बाद में कुछ नहीं दिखा रहा है तो क्या करें. इन सारी समस्याओं का समाधान इस लेख में उपलब्ध करवाएंगे. तो अंत तक इस लेख को पूरा पढ़ें, RRB Group D Admit Card से जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान मिल जायेगा.

01. आरआरबी ग्रुप डी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपके पास क्या होना चाहिए?

रेलवे ग्रुप-डी का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपके पास Registration Number एवं आपकी Date of Birth की जरुरत होती है. यह रजिस्ट्रेशन नंबर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के बाद मिलता है, जो आवेदन फॉर्म पर भी प्रिंट होता है. यदि आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भूल चुके हैं तो आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर इसे खोज सकते हैं. रजिस्ट्रेशन नंबर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भी जाता है.

02. आरआरबी ग्रुप डी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से पहले क्या होता है?

  • Registered Mobile Number पर SMS आता है जिसमें RRB द्वारा जारी महत्वपूर्ण अपडेट की जानकारी दी जाती है।

  • Registered Email ID पर Official Mail भेजा जाता है—Admit Card या Exam City Slip जारी होने पर।

  • Exam Date से लगभग 10 दिन पहले RRB Exam City Intimation Slip (City Slip) जारी करता है।

  • City Slip में Exam City, Exam Date और Reporting Time की जानकारी होती है (यह Admit Card नहीं है)।

  • Exam से 4 दिन पहले आपका RRB Group D Admit Card जारी किया जाता है।

  • Admit Card को Registration Number + Date of Birth डालकर डाउनलोड किया जाता है।

  • Admit Card डाउनलोड करने के बाद उस पर लिखी सभी जानकारियाँ—
    Name, Photo, Exam Center Address, Shift Timing और Instructions—ध्यान से चेक करें।

  • किसी भी गलती या mismatch को समय रहते सुधारना जरूरी है ताकि Exam Day पर परेशानी न हो।

  • हमेशा Mobile SMS, Email Inbox और RRB की Official Website को Regularly Check करते रहें।

03. अपने मोबाइल से आरआरबी ग्रुप डी सिटी स्लिप कैसे देखें?

  • RRB की Official Website पर जाएँ अथवा निचे दिए गए डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.
  • Login Page पर Registration Number एवं Date of Birth की जानकारी भरें.
  • लॉग इन करने के बाद City Intimation Slip पर जाकर डाउनलोड करें.
  • City Intimation Slip में आपको परीक्षा से सम्बन्धित सभी जानकारी मिल जाएगी.

04. अपने मोबाइल से आरआरबी ग्रुप डी एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें – देखें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस.

Step-1: निचे दिए गए एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.

Step-2: दिए गए बॉक्स में Registration Number दर्ज करें तथा पासवर्ड के रुपे में अपना Data of Birth का चयन करें.

Step-3: सही-सही Captcha को भरें एवं Login Button पर क्लिक करें.

Step-4: लॉग इन होने के बाद Admit Card वाले लिंक पर क्लिक करें. लिंक पर क्लिक करते हीं एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का विकल्प आ जायेगा.

Step-5:  डाउनलोड किया हुआ एडमिट कार्ड को अपने मोबाइल में सेव कर लें एवं किसी भी साइबर कैफ़े से निकलवा लें.

ध्यान दें: परीक्षा के लगभग 10 दिन पहले  City Intimation Slip जारी किया जायेगा एवं परीक्षा के केवल 4 दिन पहले एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है. यदि आपका City Intimation Slip अभी तक जारी नहीं हुआ है तो आप एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकते हैं.

05. ग्रुप डी एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक

B Kumar – Founder of BiharSarkariNaukri.com (Bablu Kumar)

Author: B Kumar

B Kumar is a BA graduate and has 14 years of experience in giving government job updates and exam information. He is the founder of BiharSarkariNaukri.com, a website where students get the latest job news, admit cards, results, and exam tips in easy language. His goal is to help students prepare better and get the right information at the right time. For Latest Govt Job Update, Visit www.biharsarkarinaukri.com