RRB Group-D Exam 2025 का Admit Card रिलीज़ कर दिया गया है. इसके साथ हीं अभ्यर्थी City Intimation Slip भी डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें की यह भर्ती कुल 32,438 पदों के लिए निकाली गई थी. यदि आप ने भी Group-D पदों पर आवेदन किया है तो आप अपना City Intimation Slip एवं उसके बाद Admit Card डाउनलोड कर सकते हैं. Railway Group-D Admit Card एवं Exam City Slip कैसे डाउनलोड करना है, इसकी जानकारी निचे विस्तारपूर्वक उपलब्ध कराई गई है.
RRB द्वारा जारी महत्वपूर्ण सूचना:-
यदि सही क्रेडेंशियल (Registration No. & Date of Birth) डालने के बाद भी आप लॉगिन नहीं कर पा रहे हैं, तो आपकी परीक्षा तिथि बाद की तारीखों में जारी की जाएगी। कृपया तभी लॉगिन करने का प्रयास करें जब आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर SMS या ईमेल प्राप्त हो जाए। कृपया अपने SMS और ईमेल नियमित रूप से चेक करते रहें।
RRB Group-D Admit Card 2025 Overview
| Post Name | Group-D Posts |
| Recruiting Authority | Railway Recruitment Board (RRB) |
| Total Vacancy | 32,438 |
| Eligibility | 10th Pass / ITI |
| Admit Card Release Date | 24 November 2025 |
| Admit Card Status | Released |
| Exam Date | Between 27/11/2025 to 16/01/2026 |
| Official Website | rrbapply.gov.in |
RRB Group D Exam Date 2025
RRB Group D Exam Date 2025 जारी हो चुकी है, और परीक्षा 27 नवंबर 2025 से 16 जनवरी 2026 तक आयोजित की जाएगी। RRB ने City Intimation Slip और Admit Card भी जारी कर दिया है, जिसे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अपना परीक्षा शहर, तिथि और शिफ्ट की जानकारी जल्द से जल्द चेक कर लें।
RRB Group D Intimation Slip 2025 Pdf Download
यदि आपने रेलवे ग्रुप-डी भर्ती 2025 के लिए आवेदन किया है एवं जानना चाहते हैं की आपकी परीक्षा का आयोजित होगी. तो इसके लिए आपको City Intimation Slip डाउनलोड करना होगा. इसमें परीक्षा की तिथि एवं परीक्षा का शहर उपलब्ध होगा. बता दें की City Intimation Slip परीक्षा के लगभग 8 से 10 दिन पहले डाउनलोड होगा. Exam City Slip Download करना बहुत हीं आसन हैं. निचे दिए गए लिंक के माध्यम से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. डाउनलोड करने के लिए निचे हमने Step By Step Process भी बताया है.
RRB Group D Admit Card Not Showing
Railway Recruitment Board (RRB) के पोर्टल पर बहुत सारे अभ्यर्थी रोज City Intimation Slip एवं Admit Card डाउनलोड करने की कोशिश कर रहे हैं उनमे से बहुत सारे अभ्यर्थी का ना हीं City Status दिखता है नहीं Admit Card Download होता है. यदि आप के साथ भी ऐसी समस्या हो रही है तो सबसे पहले आपको यह जानने की जरुरत है की आपका Exam City Slip कब डाउनलोड होगा तथा Admit Card कब से डाउनलोड होगा.
- कब डाउनलोड होगा City Intimation Slip: आपके परीक्षा के लगभग 8 से 10 दिन पहले City Intimation Slip डाउनलोड हो सकता है. इसके पहले स्टेटस में कुछ भी शो नहीं करेगा.
- Admit Card कब होगा डाउनलोड: परीक्षा के केवल 4 दिन पहले अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. आपकी परीक्षा कब है इसकी जानकारी आपको City Intimation Slip में मिल जाएगा.
How to Download RRB Group D Admit Card 2025
RRB Group-D Admit Card डाउनलोड करना बहुत हीं आसन हैं. इसे डाउनलोड करने के लिए बस आपके पास Registration Number (जो आवेदन फॉर्म पर अंकित है) एवं आपको Date of Birth होनी चाहिए. बस, इतना हीं काफी है. एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करना है, निचे Step By Step पूरा प्रोसेस दिया गया है.
- निचे दिए गए Admit Card Downnload Link पर क्लिक करें.
- Registration Number एवं Date of Birth एंटर करें, तथा Captcha Fill करके Login Button पर क्लिक करें.
- Login करने के बाद Admit Card वाले सेक्शन में जाएँ, तथा Admit Card Download करें.
- Download किया हुआ एडमिट कार्ड को A4 Size पर रंगीन अथवा B&W में प्रिंट करा लें.
Important Links
| Download Admit Card | Click Here |
| Download Exam City Slip | Click Here |
| Download Exam City Slip Notice | Click Here |
| Official Website | Click Here |
| Join Telegram Channel | Click Here |
| Join WhatsApp Channel | Click Here |
| For All New Jobs >> Go to BiharSarkariNaukri.Com Home Page | |
