Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

RRB NTPC 12th Level Vacancy 2024 Notification [Apply Now]

रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (अंडर ग्रेजुएट) के विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया जाता है. यह बहाली Centralised Employment Notice CEN NO.06/2024 के अंतर्गत निकाली गई है. NTPC (Under Graduate) पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम योग्यता 10+2 (12वीं) रखी गई है. कुल पदों की संख्या 3445 है. इस भर्ती से सम्बंधित अधिक जानकारी निचे उपलब्ध कराई जा रही है.

RRB NTPC 12th Level Vacancy 2024 Overview

Recruitment AgencyRailway Recruitment Board
Post NameCommercial Clerk, Jr. Clerk, Train Clerk Account Clerk
No. of Vacancies3445 Posts
Eligibility12th Pass
Job LocationAll India
Last Date20/10/2024
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

Important Dates

  • नोटिफिकेशन की तिथि: 20/09/2024
  • ऑनलाइन आवेदन की तिथि: 21/09/2024
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 20/10/2024 (23:59)
  • शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 21/10/2024 एवं 22/10/2024
  • आवेदन फॉर्म में सुधार की तिथि: 23/10/2024 से 01/11/2024.

Application Fee

  • SC / ST / Female / EXS / Transgender / Minority / Economically Backward Class – Rs.250  (कुल 250 रूपया में से बैंक चार्ज काटकर बापस कर दिया जायेगा)
  • All Other Category: Rs.500 (100 रूपया परीक्षा शुल्क काटकर बाकि बचे 400 रुपये में से बैंक चार्ज काटकर बापस कर दिया जायेगा)

आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से किया जायेगा.

Post & Vacancy Details

यह बहाली कुल 3445 पदों पर निकाली गई है. इसमें कुल चार तरह के पद देखने को मिलते हैं. ये सारे पद Pay Level 2 एवं 3 के अंतर्गत आते हैं. इन पदों के लिए Medical Standard की बात करें तो A-3, B-2 एवं C-2 स्टैण्डर्ड होगी. Post Wise Vacancy Details निचे उपलब्ध कराया गया है.

SLPost NameNo . of Vacancies
01.Commercial Cum Ticket Clerk2022
02.Account Clerk Cum Typist361
03.Junior Clerk Cum Typist990
04.Trains Clerk72
Total3445

 

Eligibility Criteria For RRB NTPC 12th Level Vacancy 2024

50% अंको के साथ 12वीं (10+2) उतीर्ण अथवा समकक्ष योग्यता. SC, ST, PWD, Ex-Serviceman एवं अन्य अभ्यर्थी जिनके पास 12वीं से ज्यादा योग्यता हैं उनके 12वीं कक्षा में में 50% की जरुरत नहीं पड़ेगी.

Age Limit for

RRB NTPC 12th Level Vacancy 2024

RRB नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (अंडर ग्रेजुएट) पद पर आवेदन करने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए एवं अधिकतम आयु 33 वर्ष होनी चाहिए. SC, ST, OBC, EWS, PWD, EXS वर्गों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छुट सरकारी नियमों के अनुसार दी जाएगी.

Selection Process for NTPC 12th Level Vacancy

योग्य अभ्यर्थी का चयन Stage-1 Computer Based Test, Stage-2 Compter Based Test, Typing Skill Test एवं Document Verification / Medical Examination. 1st State एवं 2nd Stage CBT 90-90 मिनटों की होगी. ये दोनों परीक्षाएं General Awareness, Mathematics, General Intelligence and Reasoning पर आधारित होगी. इनमे कुल प्रश्नों की संख्या 100 होगी. परीक्षा की अवधि 120 मिनट की होगी.

Important Links

Apply OnlineClick Here
LoginClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
जानकारी अच्छी लगी तो अभी Join करें ⇒Join Telegram
Join WhatsApp