RRB NTPC Graduate Level Vacancy 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड ने देशभर के ग्रेजुएट (स्नातक) पास युवाओं के लिए एक शानदार मौका दिया है. RRB ने नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) पदों के अंतर्गत 5810 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है. यह भर्ती खास तौर पर ग्रेजुएट (स्नातक) पास उम्मीदवारों के लिए है, जो रेलवे में Station Master, Goods Guard, Clerk, Typist, Traffic Assistant आदि पदों पर नौकरी करना चाहते हैं. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 21 अक्टूबर 2025 से शुरू हो चूका है. आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 20 नवम्बर 2025 है.
आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल भर्ती की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें उम्मीदवारों से किसी तकनीकी योग्यता की आवश्यकता नहीं है — सिर्फ़ स्नातक डिग्री और कंप्यूटर/टाइपिंग का सामान्य ज्ञान होना चाहिए। रेलवे की NTPC भर्ती हमेशा से युवाओं की पहली पसंद रही है, क्योंकि इसमें अच्छी-खासी सैलरी होती है, सभी सरकारी सुविधाएँ दी जाती, पुरे देशभर में नौकरी करने का अवसर मिलता है. RRB NTPC Graduate Level Bharti 2025 की अधिक जानकारी निचे उपलब्ध है.
Station Master, Goods Guard, Clerk, Typist, Traffic Assistant
Recruiting Authority
Railway Recruitment Board (RRB)
Advt.No.
06/2025
Total Vacancy
5810
Eligibility
Graduation
Job Category
Railway Jobs
Job Location
All India
Last Date
20/11/2025
Important Dates
Event
Date
Issue Date of Notification
04/10/2025
Application Start Date
21/10/2025
Application Last Date
20/11/2025
Fee Payment Last Date
22/11/2025
Date for Modification in Form
23/11/2025 to 02/12/2025
Application Fee
Category
Fee Amount
SC/ST/Ex-Servicemen / PWD / Female / Transgender / Minority or Economically BC
Rs.250/-
All Other Categories
Rs.500/-
Mode of Payment
Online
RRB NTPC Graduate Level Vacancy Details
SL
Post Name
No. of Vacancies
01
Chief Commercial Cum Ticket Supervisor
161
02
Station Master
615
03
Goods Train Manager
3416
04
Junior Accounts Assistant Cum Typist
921
05
Senior Clerk Cum Typist
638
06
Traffic Assistant
59
Total
5810
RRB NTPC Graduate Level Posts Salary
SL
Post Name
Pay Level
Initial Pay
01
Chief Commercial Cum Ticket Supervisor
Pay Level-6
Rs.35400/-
02
Station Master
Pay Level-6
Rs.35400/-
03
Goods Train Manager
Pay Level-5
Rs.29200/-
04
Junior Accounts Assistant Cum Typist
Pay Level-5
Rs.29200/-
05
Senior Clerk Cum Typist
Pay Level-5
Rs.29200/-
06
Traffic Assistant
Pay Level-4
Rs.25500/-
Educational Qualification for RRB NTPC Graduate Level Vacancy 2025
SL
Post Name
Qualification
01
Chief Commercial Cum Ticket Supervisor
किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि.
02
Station Master
03
Goods Train Manager
04
Junior Accounts Assistant Cum Typist
किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि + कंप्यूटर पर हिंदी / अंग्रेजी टाइपिंग जरुरी है.
05
Senior Clerk Cum Typist
06
Traffic Assistant
किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि.
RRB NTPC Graduate Level Post Age Limit
01/01/2026 को अभ्यर्थी की आयु 18 से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए. हालाँकि, SC/ST तथा OBC उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी. जैसे की SC/ST अभ्यर्थी को 5 वर्ष की छुट तथा OBC उम्मीदवार को 3 वर्ष की छूट. अर्थात, अभ्यर्थी निम्नलिखित Age Group के अंतर्गत आते हैं तो वो इस पद के लिए योग्य हैं.
UR/EWS: – 02/01/1993 – 01/01/2008
OBC-NCL:– 02/01/1990 – 01/01/2008
SC/ST:- 02/01/1988 – 01/01/2008
NTPC Graduate Level Post Selection Process
Computer Based Test: (Stage-1)
Computer Based Test: (Stage-2)
Typing Skill Test / Computer Based Aptitude Test
Document Verification (DV)
Medical Examination
Final Merit List
RRB NTPC ग्रेजुएट लेवल पदों का चयन कई चरणों में किया जाएगा. इसमें CBT-Stage-1 एवं Stage-2, Typing Skill Test, Document Verification आदि शामिल हैं. CBT-1 में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे एवं CBT-2 में 120 प्रश्न पूछे जाएंगे. ये सारे प्रश्न Mathematics, General Intelligence and Reasoning तथा General Awareness के विषयों पर आधारित होंगे. RRB NTPC Graduate Level Post का Exam Syllabus की विस्तारपूर्वक जानकारी इस वेबसाइट पर उपलब्ध है.
RRB NTPC Graduate Level Online Form 2025 भरने से पहले जरुर देखें
एक उम्मीदवार केवल एक RRB Zone से आवेदन कर सकता है। एक से अधिक RRB Zone से आवेदन करने पर आवेदन फॉर्म रद्द हो जाएगा.
हाल हीं का फोटो होना चाहिए तथा फोटोग्राफ का बैकग्राउंड हलके सफ़ेद रंग या सफ़ेद होना चाहिए.
Stage-1 परीक्षा में शामिल होने के बाद आवेदन शुल्क रिफंड कर दिया जाएगा. जैसे की UR/OBC को 400 रूपया तथा SC/ST/Female को 250 रूपया.
Zone Preference: जोन पर चयन एक बार करने पर बदलना संभव नहीं है, इसलिए सोच समझ कर RRB Zone का चयन करें.
Author: B Kumar
B Kumar is a BA graduate and has 14 years of experience in giving government job updates and exam information. He is the founder of BiharSarkariNaukri.com, a website where students get the latest job news, admit cards, results, and exam tips in easy language. His goal is to help students prepare better and get the right information at the right time.
For Latest Govt Job Update, Visit www.biharsarkarinaukri.com