Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

भारतीय रेलवे में आई 9144 पदों पर Technician की नई बहाली – देखें RRB Technician Vacancy 2024 in Hindi

RRB Technician Vacancy 2024: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा CEN No. 02/2024 के अंतर्गत निकाली गई 9144 रिक्त पदों पर Technician Grade 1 Signal एवं Technician Grade 3 की नई बहाली. इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 09/03/2024 से शुरू हो चूका है. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 08/04/2024 है.

यदि आप भी एक ITI Certificate Holder अथवा टेक्निकल स्ट्रीम में B.Sc डिग्री होल्डर हैं तो यह आपके लिए एक सुनहरा मौका है रेलवे में सरकारी नौकरी पाने का. आरआरबी तकनीशियन भर्ती 2024 ऑनलाइन आवेदन लिंक तथा इस भर्ती से सम्बंधित अन्य जानकारी तथा निचे उपलब्ध है.

RRB Technician Vacancy 2024 Overview

Recruitment Agency Railway Recruitment Board
Post Name Technician
No. of Vacancies 9144
Eligibility Mention In Article
Job Location Prayagraj, Gorakhpur, Ajmer, Kolkata, Mumbai, Secunderabad, Chennai & Other
Last Date 08/04/2024
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

Important Dates

  • आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि: 09/03/2024
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि: 08/04/2024
  • आवेदन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि: 08/04/2024
  • आवेदन फॉर्म सुधर करने की तिथि: 09 से 18 अप्रैल

Application Fee

  • General / OBC / EWS वर्ग: 500 रुपया
  • SC / ST / PH वर्ग: 250 रुपया
  • सभी वर्गों के महिला उम्मीदवार: 250 रुपया
  • UR/OBC/EWS वर्ग रिफंड शुल्क: 400 रुपया
  • SC / ST / PH वर्ग रिफंड शुल्क: 250 रुपया

Post & Vacancy Details

RRB Name Total
RRB Ahemdabad WR 761
RRB Ajmer NWR 522
RRB Bangalore SWR 142
RRB Bhopal WCR / WR 452
RRB Bhubaneswar ECOR 150
RRB Bilaspur CR / SECR 861
RRB Chandigarh NR 111
RRB Chennai SR 833
RRB Gorakhpur NER 205
RRB Guwahati NFR 624
RRB Jammu and Srinagar NR 291
RRB Kolkata ER / SER 506
RRB Malda ER / SER 275
RRB Mumbai SCR / WR / CR 1284
RRB Muzaffarpur ECR 118
RRB Patna ECR  221
RRB Prayagraj NCR / NR 338
RRB Ranchi SER 350
RRB Secunderabad ECOR / SCR 744
RRB Siliuguri NFR 83
RRB Thiruvanathapuram SR 278
Total Post 9144

Eligibility for RRB Technician 2024 in Hindi

Technician Grade-1 Signal तथा Technician Grade-1 के लिए अलग-अलग योग्ताएं हैं.

  • Technician Grade-1 Signal: फिजिक्स / इलेक्ट्रॉनिक्स / कंप्यूटर साइंस / इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी / इंस्ट्रूमेंटेशन में B.Sc डिग्री. अथवा फिजिक्स / इलेक्ट्रॉनिक्स / कंप्यूटर साइंस / इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी / इंस्ट्रूमेंटेशन की Basic Stream के किसी भी Sub-Stream के Combination में B.Sc डिग्री डिग्री. अथवा ऊपर दिए गए Basic Stream में या किसी भी Basic Stream के Combination में 3 वर्षो का इंजीनियरिंग डिप्लोमा. अथवा ऊपर दिए गए किसी भी Stream में Engineering Degree.
  • Technician Grade-3: मैट्रिकुलेशन / SSLC के साथ सम्बंधित ट्रेड में ITI अथवा मैट्रिकुलेशन तथा सम्बंधित ट्रेड में Act Apprenticeship कोर्स.

Age Limit

आयु सीमा की गणना 01/07/2024 को की जाएगी. अरक्षित वर्गों के लिए आयु सीमा में छुट नियम के अनुसार  के अनुसार दी जाएगी.

  • Technician Grade-1 Signal के लिए 18 से 36 वर्ष.
  • Technician Grade-3 के लिए 18 से 33 वर्ष.

Railway Technician Pay Scale 

Technician GR I Signal Rs. 29,200
Technician GR 3 Rs. 19,900

RRB Technician Recruitment Process 2024

तकनीशियन की भर्ती प्रक्रिया 3 चरणों में पूरी की जाएगी.

प्रथम चरण कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT)
द्वितीय चरण डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV)
तृतीय चरण मेडिकल जाँच (ME)
  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा 100 अंको की होगी. प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिए जायेंगे तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3rd अंक काटे जायेंगे.
  • समय अवधि 90 मिनट की होगी.
  • आरआरबी तकनीशियन भर्ती 2024 पाठ्यक्रम की पूरी जानकारी bihar sarkari naukri .com पर अथवा विस्तृत विज्ञापन में उपलब्ध है.

Apply Online Direct Link

Apply Online Click Here
Applicant Login Click Here
Recruitment’s Home Page Click Here
Download Notification Click Here
Official Website Click Here
Follow WhatsApp Channel Click Here

 

RRB Technician Vacancy 2024 in Hindi
RRB Technician Vacancy 2024 in Hindi

 

आरआरबी तकनीशियन भर्ती 2024 से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी

  • ध्यान दें, एक RRB के लिए एक से अधिक आवेदन समान पे लेवल में में किए जाने पर आपका सभी आवेदन रद्द किया जा सकता हैं.
  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा एवं डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तिथि बोर्ड के अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएगी.
  • SC/ST उम्मीदवारों के लिए Computer Based Examination तथा इसके आगे होने वाली अलग-अलग परीक्षाओं के लिए रेलवे पास जारी किया जायेगा. रेलवे टिकट बुकिंग करते समय Counter पर अभ्यर्थी अपना SC/ST सर्टिफिकेट
  • RRB Technician Helpline Number: इस भर्ती से सम्बंधित कोई भी जानकारी प्राप्त करने के लिए Email: rrbhelp@csc.gov.in एवं Phone: 9592001188 है.
B Kumar – Founder of BiharSarkariNaukri.com (Bablu Kumar)

Author: B Kumar

B Kumar is a BA graduate and has 14 years of experience in giving government job updates and exam information. He is the founder of BiharSarkariNaukri.com, a website where students get the latest job news, admit cards, results, and exam tips in easy language. His goal is to help students prepare better and get the right information at the right time. For Latest Govt Job Update, Visit www.biharsarkarinaukri.com