Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

RRC NR (New Delhi) Apprentice Vacancy 2025: उत्तर रेलवे में आई 4116 पदों पर अपरेंटिस की नई भर्ती

Railway Recruitment Cell (RRC), NR, New Delhi द्वारा 4116 पदों पर Act Apprentice की बहाली निकाली गई है. ITI आई पास उम्मीदवारों के लिए यह एक बहुत हीं अच्छा मौका है. अपरेंटिस पद हेतु ऑनलाइन आवेदन दिनांक 25/11/2025 से शुरू हो चूका है. ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 24/12/2025 रखा गया है. RRC Apprentice Recruitment 2025 की अधिक जानकारी निचे उपलब्ध है.

RRC NR (New Delhi) Apprentice Vacancy 2025 Overview

Post Name Apprentice
Recruiting Authority Railway Recruitment Cell (RRC)
Total Vacancy 4116
Eligibility 10th+ITI
Job Category Apprentice Jobs
Job Type Contractual
Job Location New Delhi
Last Date 24/12/2025

Important Dates

Event Date
Application Start Date 25/11/2025
Application Last Date 24/12/2025
Expected Exam Date Feb 2025
Exam Date

Application Fee

Category Fee Amount
UR / OBC / EWS Rs.100/-
SC / ST / Women / PWD No Fee
Mode of Payment Online

RRC NR Apprentice Vacancy 2025 Category Wise Details

Cluster Name UR SC ST OBC Total
Cluster Lucknow LKO 711 209 103 374 1397
Cluster Delhi DLI 577 171 84 305 1137
Cluster Firozpur FZR 379 140 12 101 632
Cluster Ambala UMB 489 137 64 244 934
Cluster Moradabad MBD 08 02 01 05 16

RRC NR Delhi Apprentice Salary 2025

RRC Northern Railway Apprentice पद के लिए उम्मीदवारों को सैलरी नहीं, बल्कि स्टाइपेंड (Stipend) दिया जाता है। यह स्टाइपेंड Apprentices Act, 1961 और Railway Board के नियमों के अनुसार तय होता है।

आमतौर पर रेलवे अप्रेंटिस को मिलने वाला स्टाइपेंड इस प्रकार होता है:

  • पहला वर्ष: ₹7,000 – ₹7,700 प्रति माह
  • दूसरा वर्ष: ₹7,700 – ₹8,050 प्रति माह
  • तीसरा वर्ष: ₹8,050 – ₹8,500 प्रति माह

यह राशि ट्रेड और ट्रेनिंग की अवधि के अनुसार थोड़ा बहुत बदल सकती है। ध्यान दें कि रेलवे द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में कुल स्टाइपेंड का स्पष्ट विवरण नहीं दिया गया है, लेकिन भारतीय रेलवे में सामान्यतः यही स्टाइपेंड लागू होता है।

Educational Qualification for RRC NR Delhi Apprentice 2025

  • दिनांक 18/11/2025 तक अभ्यर्थी 10वीं कक्षा उतीर्ण होना चाहिए.
  • 10वीं परीक्षा में कम से कम 50% अंक होने चाहिए.
  • इसके अलावा अभ्यर्थी संबंधित ट्रेड में ITI पास होना चाहिए.

⚠️ध्यान दें: वैसे अभ्यर्थी जिनका ITI का रिजल्ट 18/11/2025 तक नहीं आया है, वो इस पद के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं.

Age Limit RRC NR Delhi Apprentice 2025

  • दिनांक 24/12/2025 तक अभ्यर्थी की आयु 15 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • अधिकतम आयु सीमा में SC/ST, OBC तथा PWD अभ्यर्थी को छुट दी जाएगी.
  • आयु सीमा में छुट: SC/ST को 5 वर्ष, OBC को 3 वर्ष तथा PWD को 10 वर्षो की छुट मिलेगी.

RRC NR Delhi Apprentice Selection Process 2025

Act Apprentices का चयन Merit के आधार पर होगा, जिसमें मैट्रिक (न्यूनतम 50% अंक) और ITI दोनों के प्रतिशत अंकों का औसत लिया जाएगा, और दोनों को समान वेटेज दिया जाएगा।

  • आवेदन की केवल जाँच और जांच-परख (स्क्रीनिंग और स्क्रूटनी) की जाएगी।
  • इसमें कोई लिखित परीक्षा या इंटरव्यू (मौखिक परीक्षा) नहीं होगा।

RRC Apprentice Training Agreement

ट्रेनिंग शुरू होने से पहले चयनित उम्मीदवार को अप्रेंटिसशिप कॉन्ट्रैक्ट करना होगा। यदि उम्मीदवार नाबालिग है, तो उसकी जगह उसके अभिभावक को यह कॉन्ट्रैक्ट करना होगा।

Document for RRC Apprentice Online Form

ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट होना आवश्यक है.

  • Email Id (For User Id Password)
  • Mobile
  • Aadhar Number
  • Payment Id (Note Down)
  • Two Identification marks
  • 10th Marksheet
  • ITI Marksheet (Semester Wise)

ये डॉक्यूमेंट अपलोड करना ज़रूरी (mandatory) है, नहीं तो आवेदन रिजेक्ट हो जाएगा:

  1. Photograph – रंगीन फोटोग्राफ
  2. Left Thumb Impression – बाएं अंगूठे का निशान
  3. Signature – हस्ताक्षर
  4. 10th Marksheet – SSC/मैट्रिक/10वीं सर्टिफिकेट या जन्म प्रमाण पत्र।
  5. 10th Certificate – 10वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट।
  6. आईटीआई मार्कशीट – संबंधित ट्रेड की सभी सेमेस्टर की कंसॉलिडेटेड मार्कशीट या प्रोविजनल NTC।
  7. ITI Marksheet – NCVT/SCVT द्वारा जारी (मार्कशीट सहित)।
  8. Caste Certificate – SC/ST/OBC/PwBD/Ex-SM उम्मीदवारों के लिए (निर्धारित प्रारूप में, RRC वेबसाइट पर उपलब्ध)।
  9. विकलांगता प्रमाण पत्र – PwBD उम्मीदवारों के लिए।
  10. डिस्चार्ज/सर्विंग सर्टिफिकेट – पूर्व सैन्यकर्मी (Ex-servicemen) कोटा के लिए।

नोट:

  1. अंग्रेज़ी/हिंदी के अलावा किसी भी भाषा के सर्टिफिकेट के साथ अंग्रेज़ी/हिंदी अनुवाद की सत्यापित प्रति लगाना ज़रूरी है।
  2. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दिन अपलोड किए हुए डॉक्यूमेंट के ओरिजिनल + 2 स्वयं-सत्यापित (self-attested) कॉपी लाना अनिवार्य है।
  3. ज़रूरी दस्तावेज़ अपलोड न होने पर आवेदन सीधे रिजेक्ट हो जाएगा और DV के समय कोई अतिरिक्त दस्तावेज़ स्वीकार नहीं किए जाएंगे

RRC Apprentice Online Form Important Links

Registration Click Here
Applicant Login Click Here
Download Notification Click Here
Official Website Click Here
Join Telegram Channel Click Here
Join WhatsApp Channel Click Here
For All New Jobs >> Go to BiharSarkariNaukri.Com Home Page

 

RRC NR (New Delhi) Apprentice Vacancy 2025
RRC NR (New Delhi) Apprentice Vacancy 2025
B Kumar – Founder of BiharSarkariNaukri.com (Bablu Kumar)

Author: B Kumar

B Kumar is a BA graduate and has 14 years of experience in giving government job updates and exam information. He is the founder of BiharSarkariNaukri.com, a website where students get the latest job news, admit cards, results, and exam tips in easy language. His goal is to help students prepare better and get the right information at the right time. For Latest Govt Job Update, Visit www.biharsarkarinaukri.com