Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

RWD Bihar Assistant Engineer Recruitment 2025: ग्रामीण कार्य विभाग बिहार में निकली 231 पदों पर सहायक अभियंता की बहाली

RWD Bihar Assistant Engineer Vacancy 2025: ग्रामीण कार्य विभाग, बिहार द्वारा 231 पदों पर सहायक अभियंता (असैनिक) की नई बहाली निकाली गई है. यह एक अस्थायी पद है एवं इसका नियोजन संविदा के आधार पर किया जायेगा. योग्य अभ्यर्थी जो भारत के निवासी है, इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 14/01/2025 से 03/02/2025 के बीच कर सकते हैं. ग्रामीण कार्य विभाग बिहार भर्ती 2025 से सम्बंधित अधिक जानकारी निचे उपलब्ध कराया जा रहा है.

RWD Bihar Assistant Engineer Recruitment 2025 Summary

Recruitment Agency Rural Works Department (RWD), Bihar
Post Name Assistant Engineer (Civil)
No. of Vacancies 231
Eligibility Degree in Engineering
Job Location Bihar
Last Date 03/02/2025
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

Important Dates

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 14/01/2025
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 03/02/2025

Application Fee

Gramin Karya Vibhag Bihar Vacancy 2025 के अंतर्गत निकाली गई 231 पदों पर असिस्टेंट इंजिनियर पद हेतु ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए किसी भी तरह का आवेदन शुल्क का जिक्र नहीं किया गया है.

RWD Bihar Assistant Engineer Vacancy 2025: Post Details

Post Name: Assistant Engineer (Civil)

Salary: Rs.80,000 Per Month

Category Total Vacancy
SC 37
ST 02
EBC 42
BC 28
BC-Female 07
EWS 23
UR 92
Total 231
  • कुल 231 पदों में से कोटिवार 35% का क्षैतिज आरक्षण महिलाओं के लिए दिया गया है.
  • स्वतंत्रता सेनानी के परिवार तथा दिव्यांग अभ्यर्थी को भी क्षैतिज आरक्षण का लाभ दिया जायेगा.

Eligibility Criteria for Bihar Assistant Engineer (Civil) Recruitment 2025

  1. आवेदक किसी भी भारतीय विश्वविद्यालय से सिविल अभियंत्रण में डिग्रीधारी अथवा डिप्लोमाधारी होना चाहिए.
  2. अभियंत्रण संस्थान भारत का सह-सदस्य हो अथवा अभियंताओं के संस्थान (भारत) से प्रशाखा “अ” और “आ” में उतीर्ण हुआ हो अथवा अभियंताओं के संस्थान (भारत) द्वारा प्रस्वीकृत संस्थान से प्रशाखा “अ” और “आ” के समतुल्य परीक्षा में उतीर्ण होकर अन्य उपाधि प्राप्त की हो.
  3. यूनाइटेड किंगडम के किसी अभियंत्रण महाविद्याय से विश्वविद्यालय डिग्रीधारी या डिप्लोमा हो अथवा यथा स्थिति सिविल अभियंताओं के संस्थान का सह-सदस्य हो.

Age Limit for Assistant Engineer (Civil) Post

दिनांक 01/01/2025 को अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु राज्य सरकार के द्वारा समय-समय पर आरक्षण कोटिवार विनिश्चित उम्र सीमा के अंतर्गत होनी चाहिए.

Gramin Karya Vibhag Bihar Vacancy 2025: Selection Process

असिस्टेंट इंजिनियर (सिविल) का चयन दिनांक 01/01/2025 तक के वैध GATE (Graduate Aptitude Test in Engineerng) Score के आधार पर किया जायेगा.

यह बहाली संविदा के आधार पर निकाली गई है तथा संविदा के आधार पर नियोजन की अवधि, नियोजन की तिथि से एक वर्ष के लिए अथवा नियमित नियुक्ति होते तक (जो पहले हो) होगी.

RWD Bihar Assistant Engineer Recruitment 2025 Apply Online

  • पद हेतु ऑनलाइन आवेदन दिनांक 14/01/2025 से 03/02/2025 शाम 3 बजे तक स्वीकार किया जायेगा.
  • बिहार ग्रामीण कार्य विभाग की अधिकारिक वेबसाइट biharbhumi.bihar.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरा जायेगा.
  • आवेदन फॉर्म भरने के उपरान्त अभ्यर्थी आवेदन का प्रिंट आउट अवश्य निकालें तथा उसे अपने पास रख लें. Future Reference के लिए यह काम आएगा.

Important Links

Apply Online Click Here
Login Click Here
Download Notification Click Here
Official Website Click Here
जानकारी अच्छी लगी तो अभी Join करें ⇒ Join Telegram
Join WhatsApp

 

RWD Bihar Assistant Engineer Recruitment 2025
RWD Bihar Assistant Engineer Vacancy 2025

बिहार में आरडब्ल्यूडी का फुल फॉर्म क्या है?

बिहार में RWD का फुल फॉर्म Rural Works Department होता है. इसे हिंदी में में ग्रामीण कार्य विभाग कहा जाता है.

B Kumar – Founder of BiharSarkariNaukri.com (Bablu Kumar)

Author: B Kumar

B Kumar is a BA graduate and has 14 years of experience in giving government job updates and exam information. He is the founder of BiharSarkariNaukri.com, a website where students get the latest job news, admit cards, results, and exam tips in easy language. His goal is to help students prepare better and get the right information at the right time. For Latest Govt Job Update, Visit www.biharsarkarinaukri.com