Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

एसबीआई स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2024: 1040 पदों पर आई नई बहाली, 66 लाख का मिलेगा पैकेज

SBI Specialist Cadre Officer Recruitment 2024: भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा 1040 पदों पर स्पेशलिस्ट ऑफिसर की भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया जाता है. स्पेशलिस्ट ऑफिसर की यह भर्ती संविदा (Contract) के आधार पर निकाली गई है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 19/07/2024 से शुरू होकर 08/08/2024 तक होगा.

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया भारत की सबसे बड़ी बैंक है. यदि आप भी इस बैंक में  स्पेशलिस्ट ऑफिसर के रूप में कार्य करना चाहते हैं तो यह एक अच्छा मौका है. यह एक संविदा आधारित वैकेंसी है जिसकी अवधि 5 वर्षो की होगी. अभी देखें इस पद के लिए अपनी योग्यता तथा आयु सीमा. यदि आप इन योग्यताओं को पूरा करते हैं तो जल्द से जल्द अपना आवेदन करें. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए निचे डायरेक्ट लिंक दिया गया है.

Read Also: JKSSB Constable [4002 Post] Vacancy 2024

SBI Specialist Officer Recruitment 2024 Summary

Recruitment Agency State Bank of India (SBI)
Post Name Specialist Officer (SO)
No. of Vacancies 1040 Posts
Eligibility See Article
Job Location All India
Last Date 08/08/2024
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

Important Dates

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 19/07/2024
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 08/08/2024
  • आवेदन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि: 08/08/2024

Application Fee

  • UR / OBC / EWS के लिए: 750 रूपया
  • SC / ST / PWD के लिए: कोई शुल्क नहीं

आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से होगा. अभ्यर्थी अपनी डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग आदि के माध्यम से कर सकते हैं.

SBI Specialist Officer Recruitment 2024 Post & Vacancy Details

Post Name SC ST OBC EWS UR Total
Central Research Team (Product Lead) 0 0 0 0 02 02
Central Research Team (Support) 0 0 0 0 02 02
Project Development Manager (Technology) 0 0 0 0 01 01
Project Development Manager (Business) 0 0 0 0 02 02
Relationship Manager 71 63 62 15 62 273
VP Wealth 115 54 173 60 241 643
Relationship Manager – Team Lead 08 06 06 02 10 32
Regional Head 01 0 03 0 02 06
Investment Specialist 04 02 07 03 14 30
Investment Officer 12 04 19 02 12 49

 

SBI Specialist Officer Recruitment 2024 Eligibility Criteria

Central Research Team (Product Lead): सरकारी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से MBA / PGDM / PGDBM अथवा CA/CFA.

Central Research Team (Support): मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी / संस्थान से Finance / Economics / Management / Mathematics / Statistics में Graduaion / Post Graduation.

Project Development Manager (Technology): सरकारी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी / संस्थान से MBA / MMS / PGDM / ME / M.Tech / BE / B.Tech / PGDBM.

Project Development Manager (Business): सरकारी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी / संस्थान से MBA / PGDM / PGDBM.

Relationship Manager: सरकारी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी / संस्थान से स्नातक की उपाधि (Graduate Degree).

VP Wealth: सरकारी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी / संस्थान से स्नातक की उपाधि (Graduate Degree).

Relationship Manager – Team Lead: सरकारी  मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी / संस्थान से स्नातक की उपाधि (Graduate Degree).

Regional Head: सरकारी  मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी / संस्थान से स्नातक की उपाधि (Graduate Degree).

Investment Specialist: (i). मान्यताप्रपात यूनिवर्सिटी / संस्थान से MBA / PGDM / PGDBM अथवा CA / CFA. (ii). NISM 21A (Valid) Certificaion.

Investment Officer: (i). मान्यताप्रपात यूनिवर्सिटी / संस्थान से MBA / PGDM / PGDBM अथवा CA / CFA. (ii). NISM 21A (Valid) Certificaion.

ध्यान दें: पद के लिए अनुसार Post Qualification Experience Required होगी.

SBI Specialist Officer Recruitment 2024 Age Limit & Salary

Post Name Age Limit Salary (In Lakhs)
Central Research Team (Product Lead) 30-45 वर्ष 61 Lakhs
Central Research Team (Support) 25-35 वर्ष 20.50 Lakhs
Project Development Manager (Technology) 25-40 वर्ष 30 Lakhs
Project Development Manager (Business) 30-40 वर्ष 30 Lakhs
Relationship Manager 23-35 वर्ष 30 Lakhs
VP Wealth 26-42 वर्ष 45 Lakhs
Relationship Manager – Team Lead 28-42 वर्ष 52 Lakhs
Regional Head 35-50 वर्ष 66.5 Lakhs
Investment Specialist 28-42 वर्ष 44 Lakhs
Investment Officer 28-42 वर्ष 26.5 Lakhs

 

SBI Specialist Officer Recruitment 2024 Selection Process

स्पेशलिस्ट ऑफिसर का चयन Shortlisting एवं Interview cum CTC Regotiations के आधार पर होगा. बैंक द्वारा एक Shortlisting Committee बनाया जायेगा. इसी Committee द्वारा Interview के लिए योग्य अभ्यर्थी की Shortliting की जाएगी. Interview Cum CTC Negotiaon 100 अंको की होगी. इंटरव्यू में Qualifying Mark क्या होगा, इसका फैसला बैंक द्वारा किया जायेगा. Interview में प्राप्त किए गए अंको के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार किया जायेगा. यह मेरिट लिस्ट Descending Order में तैयार किया जायेगा.

SBI Specialist Officer Recruitment 2024 Important Links

Apply Online Click Here
Login Click Here
Download Notification Click Here
Official Website Click Here
जानकारी अच्छी लगी तो अभी Join करें ⇒ Join Telegram
Join WhatsApp

 

B Kumar – Founder of BiharSarkariNaukri.com (Bablu Kumar)

Author: B Kumar

B Kumar is a BA graduate and has 14 years of experience in giving government job updates and exam information. He is the founder of BiharSarkariNaukri.com, a website where students get the latest job news, admit cards, results, and exam tips in easy language. His goal is to help students prepare better and get the right information at the right time. For Latest Govt Job Update, Visit www.biharsarkarinaukri.com