Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

SHS Bihar Ayush Chikitsak Vacancy 2025: बिहार स्वास्थ्य विभाग में आयुष चिकित्सक की भर्ती, आवेदन शुरू

Ayush Chikitsak Vacancy in Bihar 2025: राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार की तरफ से NHM अंतर्गत आयुष चिकित्सक (आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक, यूनानी) के कुल 2619 रिक्त पदों पर संविदा के आधार पर बहाली निकाली गई है. आयुष चिकित्सक (Ayush Doctor) का मानदेय 32,000/- रूपया प्रतिमाह होगा. इस पद के लिए सभी भारतीय नागरिक से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया जाता है.

Bihar Ayush Doctor Vacancy 2025 Notification राज्य स्वास्थ्य समिति के अधिकारिक वेबसाइट https://shs.bihar.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है. आयुष चिकित्सक भर्ती की अधिक जानकारी जैसे योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया आदि निचे उपलब्ध कराई गई है.

SHS Bihar Ayush Chikitsak Vacancy 2025 Overview

Post Name आयुष चिकित्सक (Ayush Doctor)
Recruiting Authority State Health Society, Bihar
Posting Department Bihar Swasthya Vibhag
Total Vacancy 2619
Eligibility B.A.M.S / B.H.M.S / B.U.M.S
Job Category Medical Job
Job Type Contractual Job
Job Location Bihar
Last Date 15/06/2025

Important Dates

Event Date
Application Start Date 26-05-2025
Application Last Date 15-06-2025
Fee Payment Last Date 15-06-2025

Application Fee

Category Fee Amount
UR / BC / EBC / EWS Rs.500/-
SC / ST / Women / PWD Rs.125/-
Mode of Payment Online

Bihar Ayush Chikitsak – Category Wise Vacancy Details

Post Name UR EWS SC ST EBC BC WBC Total
आयुष चिकित्सक (आयुर्वेदिक) 550 138 239 16 256 169 43 1411
आयुष चिकित्सक (होम्योपैथिक) 295 71 139 8 108 58 27 706
आयुष चिकित्सक (यूनानी) 204 50 95 07 67 61 18 502
Total 1049 259 277 184 431 135 284 2619
  • कुल रिक्त पदों में से 35% महिला, 4% दिव्यांग तथा 2% स्वतंत्रता सेनानी के पोता / पोती / नाती / नतिनी के लिए आरक्षित है.

Salary

आयुष चिकित्सक एक संविदा आधारित पद है तथा इस पद पर चयनित उम्मीदवारों को एकमुश्त मानदेय के रूप में 32,000/- रूपया प्रतिमाह दिया जायेगा.

Educational Qualification

आयुष चिकित्सक (आयुर्वेदिक):-

  1. किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से Bachelor of Ayurvedic Medicine and Surgery (BAMS) डिग्री, जो भारतीय चिकित्सा केंद्रीय परिषद्, नई दिल्ली के अनुसूची में सम्मिलित हो.
  2. अनिवार्य इंटर्नशिप प्रशिक्षण प्राप्त होना चाहिए.
  3. बिहार राज्य आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा परिषद्, बिहार पटना में निबंधन होना जरुरी है.

आयुष चिकित्सक (होम्योपैथिक):-

  1. किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से Bachelor of Homeopathic Medicine and Surgery (BHMS) डिग्री, जो केंद्रीय होम्योपैथी परिषद, नई दिल्ली के अनुसूची में सम्मिलित हो.
  2. अनिवार्य इंटर्नशिप प्रशिक्षण प्राप्त होना चाहिए.
  3. बिहार राज्य होम्योपैथी चिकित्सा परिषद्, बिहार पटना में निबंधन होना जरुरी है.

आयुष चिकित्सक (यूनानी):-

  1. किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से Bachelor of Unani Medicine and Surgery (BUMS) डिग्री, जो भारतीय चिकित्सा केंद्रीय परिषद्, नई दिल्ली के अनुसूची में सम्मिलित हो.
  2. अनिवार्य इंटर्नशिप प्रशिक्षण प्राप्त होना चाहिए.
  3. बिहार राज्य आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा परिषद्, बिहार पटना में निबंधन होना जरुरी है.

Age Limit

Category Min Age Max Age
UR / EWS (Male) 21 Years 37 Years
BC / EBC (Male & Female) 40 Years
UR / EWS (Female) 40 Years
SC / ST (Male & Female) 42 Years
  • आयु सीमा की गणना 01/08/2024 के अनुसार की जाएगी.

Selection Process

आयुष चिकित्सक के पद पर योग्य अभ्यर्थी का चयन 400 अंको की CBT (Computer Based Test) पर किया जायेगा. कुल प्रश्नों की संख्या 100 होगी. प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिया जायेंगे. परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी. परीक्षा में Negative Marking लागु होगा, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काट लिए जायेंगे.

Contract Period:  आयुष चिकित्सक पद का नियोजन पुर्णतः संविधा के आधार पर किया जायेगा. संविदा की अवधि 11 महीने की होगी. कार्य संतोषप्रद होने पर सविदा की अवधि को विस्तारित किया जा सकता है.

Important Links

Apply Online Click Here
Applicant Login Click Here
Download Notification Click Here
Official Website Click Here
Join Telegram Channel Click Here
Join WhatsApp Channel Click Here
For All New Jobs >> Go to BiharSarkariNaukri.Com Home Page

 

B Kumar – Founder of BiharSarkariNaukri.com (Bablu Kumar)

Author: B Kumar

B Kumar is a BA graduate and has 14 years of experience in giving government job updates and exam information. He is the founder of BiharSarkariNaukri.com, a website where students get the latest job news, admit cards, results, and exam tips in easy language. His goal is to help students prepare better and get the right information at the right time. For Latest Govt Job Update, Visit www.biharsarkarinaukri.com