Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

SHS Bihar Ophthalmic Assistant Vacancy 2025 – Apply Online for 220 Posts

State Health Society, Bihar (SHSB) ने संविदा के आधार पर Ophthalmic Assistant के 220 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। यह बहाली National Health Mission (NHM) के अंतर्गत बिहार स्वास्थ्य विभाग के लिए निकाली गई.

यदि आप भी बिहार स्वास्थ्य विभाग में ऑफ्थैल्मिक असिस्टेंट के पद पर नौकरी करना चाहते हैं तथा इस पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता रखते हैं तो यह पूरी जानकारी जरुर देखें, जो हमने निचे उपलब्ध कराई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 14 अगस्त 2025 से 28 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Also Read: Bihar ANM Vacancy 2025 for 5006 Posts

SHS Bihar Ophthalmic Assistant Vacancy 2025 – Overview

Post Name Ophthalmic Assistant (OA)
Recruiting Authority State Health Society, Bihar (SHSB)
Total Vacancy 220
Eligibility Diploma in Ophthalmic Assistant
Job Category Medical Job
Job Type Contractual Job
Job Location Bihar
Last Date 28/08/2025

Important Dates (महत्वपूर्ण तिथि)

Event Date
Application Start Date 14/08/2025
Application Last Date 28/08/2025
Fee Payment Last Date 28/08/2025
Exam Date To be Announced

Application Fee (आवेदन शुल्क)

Category Fee Amount
UR / BC / EBC / EWS Rs.500/-
SC / ST / Women / PWD Rs.125/-
Mode of Payment Online

Category Wise Vacancy Details

Category No. of Vacancies
UR 87
EWS 22
SC 35
ST 03
EBC 40
BC 26
WBC 07
Total 220

Salary (वेतनमान)

  • मासिक वेतन: ₹15,000/-
  • अन्य भत्ते: नियमों के अनुसार

Educational Qualification (शैक्षणिक योग्यता)

I.Sc (Biology या Mathematics) / 10+2 (Biology या Mathematics) के साथ:

  • 2 years Diploma in Optometry या
  • किसी मान्यता प्राप्त Government Hospital में NPCB guidelines के अनुसार 2 years की Ophthalmic Assistant Training

अथवा

I.Sc (Biology या Mathematics) / 10+2 (Biology या Mathematics) के साथ:

  • 2 years Diploma in Ophthalmic Assistant, जो Government / Private / Semi-Government institute से हो और Government of Bihar द्वारा मान्यता प्राप्त हो।

Age Limit (आयु सीमा)

Category Min Age Max Age
UR (पुरुष) 21 वर्ष 37 वर्ष
UR (महिला) 21 वर्ष 40 वर्ष
BC/EBC (पुरुष/महिला) 21 वर्ष 40 वर्ष
SC / ST (पुरुष/महिला) 21 वर्ष 42 वर्ष
  • आयु सीमा की गणना 01/08/2025 के अनुसार की जाएगी.

Selection Process (चयन प्रक्रिया)

  1. कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) – 100 प्रश्न, 100 अंक
  2. दस्तावेज़ सत्यापन (DV)
  3. मेडिकल टेस्ट

Important Links (महत्वपूर्ण लिंक)

Apply Online Link Active 14/08/2025
Applicant Login Click Here
Download Notification Click Here
Official Website Click Here
Join Telegram Channel Click Here
Join WhatsApp Channel Click Here
For All New Jobs >> Go to BiharSarkariNaukri.Com Home Page

 

SHS Bihar Ophthalmic Assistant Vacancy 2025
SHS Bihar Ophthalmic Assistant Recruitment 2025

 

More Details about SHS Bihar Ophthalmic Assistant Recruitment 2025

Ophthalmic Assistant Kya Hota Hai

Ophthalmic Assistant एक हेल्थकेयर प्रोफेशनल होता है जो Eye Specialist (Ophthalmologist) के साथ मिलकर आंखों की जांच, इलाज और केयर में मदद करता है। यह स्वास्थ्य क्षेत्र का एक टेक्निकल प्रोफेशनल है. इनका मुख्य कार्य है:-

  • मरीज की आंखों की विज़न टेस्टिंग करना।
  • डायग्नोस्टिक इक्विपमेंट का संचालन करना.
  • Eye Drops डालना और आंख की सफाई करना।
  • आंखों की बीमारियों के लिए प्रारंभिक जांच और रिपोर्ट तैयार करना।
  • आंखों की सर्जरी में असिस्ट करना।
  • ऑपरेशन से पहले और बाद की देखभाल में मदद करना।
  • आंख में चोट, केमिकल बर्न या धूल-कण जाने की स्थिति में तुरंत प्राथमिक चिकित्सा देना

Ophthalmic Assistant Vacancy in Bihar 2025 – Selection Process

  1. कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) – 100 प्रश्न, 100 अंक
  2. दस्तावेज़ सत्यापन (DV)
  3. मेडिकल टेस्ट

ऑफ्थैल्मिक असिस्टेंट का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के माध्यम से किया जाएगा. CBT 100 अंको की होगी. इसमें 100 प्रश्न होंगे. प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा. CBT के बाद Document Verification (DV) तथा Medical Test का भी आयोजन किया जायेगा.

Ophthalmic Assistant Salary in Bihar Per Month

क्योंकि यह एक Contractual Post है इसलिए ऑफ्थैल्मिक असिस्टेंट की मासिक सैलरी 15,000 रुपये होगी. यह Fixed Salary होगी जब आप Contractual Ophthalmic Assistant के रूप में जॉइन करते हैं.

अगर आप स्थायी पद (permanent role) पर जाते हैं, तो आपको लगभग ₹27,000 से ₹29,000 प्रति माह तक सैलरी मिलेगी,
जिसमें HRA (House Rent Allowance), DA (Dearness Allowance), मेडिकल और ट्रैवल बेनिफिट्स जैसी सुविधाएँ भी शामिल होंगी।

Bihar Ophthalmic Assistant Exam Pattern 2025

  • परीक्षा का प्रकार (Exam Type): CBT (Computer Based Test)

  • कुल प्रश्न (Total Questions): 60

  • कुल अंक (Total Marks): 60 (प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का)

  • प्रश्न का प्रकार (Question Type): Objective / Multiple Choice Questions (MCQ)

  • निगेटिव मार्किंग (Negative Marking): नोटिफिकेशन में स्पष्ट जानकारी हो तो उसी के अनुसार

  • अतिरिक्त अंक (Extra Marks): अनुभव (Experience) के आधार पर अलग से जोड़े जाएंगे, जैसा नोटिफिकेशन में बताया गया है।

State Health Society Bihar Latest Vacancy 2025

State Health Society (SHS) Bihar ने 2025 में दो बड़ी भर्तियां जारी की हैं — पहली ANM (Auxiliary Nurse Midwife) के लिए और दूसरी Ophthalmic Assistant के लिए।

ANM पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित नर्सिंग कोर्स की डिग्री/डिप्लोमा होना चाहिए, जबकि Ophthalmic Assistant के लिए I.Sc (Biology या Mathematics)/10+2 के साथ 2 साल का Diploma in Optometry या Ophthalmic Assistant में प्रशिक्षण अनिवार्य है।

इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों के लिए SHS Bihar की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और विस्तृत योग्यता, वेतनमान, चयन प्रक्रिया एवं परीक्षा पैटर्न की जानकारी भर्ती नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।

B Kumar – Founder of BiharSarkariNaukri.com (Bablu Kumar)

Author: B Kumar

B Kumar is a BA graduate and has 14 years of experience in giving government job updates and exam information. He is the founder of BiharSarkariNaukri.com, a website where students get the latest job news, admit cards, results, and exam tips in easy language. His goal is to help students prepare better and get the right information at the right time. For Latest Govt Job Update, Visit www.biharsarkarinaukri.com