Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

SSC CPO Vacancy 2024 in Hindi: सब इंस्पेक्टर के 4187 पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरू

एसएससी सीपीओ वैकेंसी 2024: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा Sub Inspector (Delhi Police / CAPF) Examination 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. दिनांक 04/03/2024 से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चूका है तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि 28/03/2024 है.

बता दें की यह एक Graduate Level Central Government Jobs है. यदि आप ग्रेजुएट के लिए सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह एक अच्छा मौका है. इस भर्ती के अंतर्गत महिला एवं पुरुष होने हीं आवेदन कर सकते हैं. एसएससी सब इंस्पेक्टर भर्ती 2024 से सम्बंधित अन्य जानकारी जैसे योग्यता, आयु सीमा, वैकेंसी डिटेल्स, सैलरी, एग्जाम पैटर्न आदि, निचे उपलब्ध कराया जा रहा है.

SSC CPO Vacancy 2024 in Hindi

Recruitment Agency Staff Selection Commission
Post Name Sub Inspector
No. of Vacancies 4187 
Eligibility Graduation
Job Location Bihar
Last Date 28/03/2024
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

SSC CPO 2024 Important Dates

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 04/03/2024
  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि: 28/03/2024 (11 PM)
  • आवेदन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि: 29/03/2024 (11 PM)
  • आवेदन फॉर्म में सुधार करने तथा सुधार के लिए भुगतान करने की तिथि: 30/03/2024 से 31/03/2024 (11 PM)
  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) की तिथि: 9, 10 एवं 13 मई 2024

Application Fee

आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से किया जायेगा जैसे की Net Banking, BHIM UPI, Debit Card / Credit Card आदि. अभ्यर्थी अपना आवेदन शुल्क का भुगतान 29/03/2024 तक अवश्य कर लें.

  • आवेदन शुल्क: 100 रूपया
  • SC, ST, Ex Servicemen तथा Women अभ्यर्थी को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.

Post Name & Vacancy Details

  1. Sub-Inspector (GD) in CAPFs
  2. Sub-Inspector (Executive) – (Male / Female) in Delhi Police
Sub Inspector (Exe.) in Delhi Police – Male
UR 56
OBC 30
SC 17
ST 09
EWS 13
Total 125
Sub Inspector (Exe.) in Delhi Police – Female
UR 28
OBC 15
SC 08
ST 04
EWS 06
Total 61
Sub Inspector (Exe.) in CAPFs – Male & Female

BSF-892, CISF-1597, CRPF-1172, ITBP-278, SSB-62

Total-4001

Category Male Female
UR 1493 121
EWS 371 31
OBC 1010 87
SC 547 46
ST 272 23
Total 3693 308

 

SSC Sub Inspector Salary in Delhi Police & CAPFs

Sub Inspector (GD) in CAPFs एक Group-B Non Gazetted एवं Non Ministerial पद है जबकि Sub Inspector (Executive) Male / Female in Delhi Police एक Group-C पद है. यह दोनों पद Level-6 के अंतर्गत आता है जिसका Pay Scale Rs.35,400 – 1,12,400 है.

Educational Qualification

सभी पदों के लिए न्यूनतम योग्यता स्नातक (Graduation) है अर्थात 01/08/2024 तक अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.

  • वैसे पुरुष (Male) अभ्यर्थी जो Sub Inspector in Delhi Police में आवेदन करना चाहते हैं उनके पास एक Valid Driving License (LMV) होना चाहिए. अभ्यर्थी के पास यह लाइसेंस फिजिकल टेस्ट की तिथि तक उपलब्ध होने चाहिए. CAPFs में आवेदन करने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की जरुरत नहीं है.

Age Limit

01/08/2024 को अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष तथा अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए. अर्थात अभ्यर्थी का जन्म 02/08/1999 से पहले तथा 01/08/2004 के बाद नहीं होना चाहिए. आरक्षित वर्गों के लिए आयु सीमा में छुट दी जाएगी जैसा की SC के लिए 5 वर्ष, तथा OBC 3 वर्ष की छुट.

Selection Process

सब इंस्पेक्टर पद पर योग्य उम्मीदवारों का चयन Computer Based Exam, PST / PET के आधार पर किया जायेगा. इस परीक्षा में 2 पेपर होंगे, पेपर-1 में 200 अंक तथा पेपर-2 में कुल 200 अंक होते हैं. कंप्यूटर आधारित परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगा, जिसमे प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटा जायेगा.

Apply Online Direct Link

Apply Online Click Here
Applicant Login Click Here
Download Notification Click Here
Official Website Click Here
Follow WhatsApp Channel Click Here

 

B Kumar – Founder of BiharSarkariNaukri.com (Bablu Kumar)

Author: B Kumar

B Kumar is a BA graduate and has 14 years of experience in giving government job updates and exam information. He is the founder of BiharSarkariNaukri.com, a website where students get the latest job news, admit cards, results, and exam tips in easy language. His goal is to help students prepare better and get the right information at the right time. For Latest Govt Job Update, Visit www.biharsarkarinaukri.com