Territorial Army Officer Vacancy 2025: भारतीय सेना में कुल 19 पदों पर टेरिटोरियल आर्मी ऑफिसर की बहाली निकाली गई है. यह एक Part Time सरकारी नौकरी है एवं इस जॉब की खासियत यह है की आप अपना कोई निजी काम / जॉब / बिजनेस के साथ-साथ भी इस जॉब को कर सकते हैं। पद हेतु ऑनलाइन फॉर्म दिनांक 12/05/2025 से 10/06/2025 के बिच भरा जायेगा. भर्ती की अधिक जानकारी निचे उपलब्ध है.
Educational Qualification:- किसी भी मान्यताप्राप्त संसथान से स्नातक की उपाधि
Physical Standard:- अभ्यर्थी शारीरिक एवं मानसिक रुप से Fit होना चाहिए.
Employment:- अभ्यर्थी Gainfully Employed होना चाहिए. Gainfully Employed का मतलब आसान शब्दों में कहें तो कोई ऐसा व्यक्ति जो खुद की कमाई कर रहा हो, चाहे वो नौकरी या अपना व्यवसाय हो सकता है.
ध्यान दें: रेगुलर आर्मी, नेवी, एयरफोर्स, पुलिस, GREF / पारा मिलिट्री आदि में कार्यरत अभ्यर्थी आवेदन करने के लिए Eligible नहीं हैं..
Age Limit
Category
Min Age
Max Age
All Category
18 Years
42 Years
आयु सीमा की गणना 10/06/2025 के अनुसार की जाएगी.
Selection Process
Online Entrance Exam
Personality Test at SSB
पुरुष और महिला उम्मीदवारों को Online Exam तथा SSB Interview में प्राप्त अंको के आधार पर अलग-अलग मेरिट सूचि में स्थान दिया जायेगा.
B Kumar is a BA graduate and has 14 years of experience in giving government job updates and exam information. He is the founder of BiharSarkariNaukri.com, a website where students get the latest job news, admit cards, results, and exam tips in easy language. His goal is to help students prepare better and get the right information at the right time.
For Latest Govt Job Update, Visit www.biharsarkarinaukri.com