Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

मार्च 2024 की टॉप 10 वैकेंसी: कुल 47282 पदों पर आवेदन शुरू, 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएट सभी कर सकते हैं आवेदन

मार्च 2024 की टॉप 10 वैकेंसी: भारत के अलग-अलग राज्यों तथा Recruitment Agency द्वारा 47282 पदों पर नई बहाली निकाली गई है. यदि आप भी एक भारतीय हैं तथा सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए हमने इस आर्टिकल के माध्यम से भारत में निकाली गई टॉप 10 बहाली की जानकारी उपलब्ध कराई है.

मार्च 2024 की टॉप 10 वैकेंसी

कुल रिक्त पदों की संख्या तथा आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि कुछ इस प्रकार है.

Recruitment Agency No. of Vacancies Last Date
NVS 1377 30/04/2024
SSC 966 18/04/2024
DSSSB 2055 19/04/2024
UPSSSC 3446 31/05/2024
UPMRC 439 19/04/2024
Punjab Police 1746 04/04/2024
UP Govt 23753 14/04/2024
UPPSC 2535 12/04/2024
RSMSSB 1821 11/04/2024
RRB 9144 08/04/2024
Total Vacancy 47282

 

NVS Non Teaching Post Vacancy 2024

नवोदय विद्यालय समिति द्वारा 1377 पदों पर Female Staff Nurse, Junior Secretariat Assistant, Lab Attendant तथा बहुत सारे अन्य पदों पर बहाली निकाली गई है. विभिन्न प्रकार के पदों के लिए अलग-अलग योग्यताएं रखी गई हैं. ऑनलाइन आवेदन दिनांक 22/03/2024 से 30/04/2024 के बिच किया जायेगा.

पदों के नाम फीमेल स्टाफ नर्स, स्टेनोग्राफर, कैटरिंग सुपरवाइजर, जूनियर सचिवालय सहायक, इलेक्ट्रीशियन कम प्लम्बर, लैब अटेंडेंट, मेस हेल्पर, एम.टी.एस तथा अन्य
पदों की संख्या 1377 पद
योग्यता ग्रेजुएट डिग्री, मास्टर डिग्री, लॉ ग्रेजुएट, इंटरमीडिएट, बी.टेक, मैट्रिकुलेशन आदि.
आयु सीमा 18 से 40 वर्ष.
आवेदन शुल्क महिला के लिए 1500, SC / ST के लिए 500 तथा अन्य सभी के लिए 1000 रुपये
आवेदन लिंक आवेदन करें
फुल डिटेल्स नोटिफिकेशन देखें

 

SSC Junior Engineer Recruitment 2024

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 966 पदों पर सिविल, इलेक्ट्रिकल तथा मैकेनिकल ट्रेड में जूनियर इंजिनियर की नई बहाली निकाली गई है. अभ्यर्थी जिनके पास B.Tech की डिग्री है वो इस पद के लिए योग्य हैं. इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 28/03/2024 से शुरू हो चूका है. इस पद हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 18/04/2024 है.

पदों के नाम जूनियर इंजिनियर (सिविल / इलेक्ट्रिकल / मैकेनिकल)
पदों की संख्या 966 पद
योग्यता B.Tech / B.E
आयु सीमा अधिकतम आयु 30 एवं 32 वर्ष
आवेदन शुल्क 100 रूपया, SC/ST/Female-0
आवेदन लिंक आवेदन करें
फुल डिटेल्स नोटिफिकेशन देखें

 

DSSSB Delhi Various Post Recruitment 2024

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की तरफ से अलग-अलग विज्ञापन संख्या (05/2024, 06/2024, 07/024, 08/2024) के अंतर्गत विभिन्न पदों पर नई बहाली निकाली गई है. ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि अलग-अलग विज्ञापन के अनुसार 17, 18 तथा 19 अप्रैल 2024 है.

पदों के नाम Advt.05/2024 के अंतर्गत TGT, PGT, स्टेनोग्राफर, इंस्पेक्टर, इंस्ट्रक्टर तथा अन्य. Advt.06/2024 के अंतर्गत ड्राईवर, लैब तकनीशियन, नर्स, फार्मेसी एवं अन्य. Advt.07/2024 के अंतर्गत सफाई कर्मचारी, चौकीदार तथा अन्य. Advt.08/2024 के अंतर्गत प्रोसेस सर्वर, चपरासी तथा अन्य.
पदों की संख्या 2055
योग्यता 10वीं पास, 12वीं पास, ग्रेजुएट, मास्टर्स डिग्री, बी.टेक
आयु सीमा 18 से 36 वर्ष.
आवेदन शुल्क SC, ST, PH तथा महिला के लिए कोई शुल्क नहीं. अन्य सभी के लिए 100 रूपया.
आवेदन लिंक आवेदन करें
फुल डिटेल्स नोटिफिकेशन देखें

 

UPSSSC Agriculture Technical Assistant Vacancy 2024

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की तरफ से एग्रीकल्चर असिस्टेंट ग्रुप-सी पद पर नई बहाली निकाली गई है. इस पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास UPSSSC PET 2023 Score Card होना चाहिए. सभी वर्ग के उम्मीदवारों से 25 रूपये आवेदन शुल्क देने होंगे.

पदों के नाम एग्रीकल्चर असिस्टेंट ग्रुप-सी
पदों की संख्या 3446
योग्यता एग्रीकल्चर में स्नातक की डिग्री / बी.टेक एग्रीकल्चर
आयु सीमा 21 से 40
आवेदन शुल्क सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 25 रूपये आवेदन शुल्क देने होंगे.
आवेदन लिंक आवेदन करें
फुल डिटेल्स नोटिफिकेशन देखें

 

UPMRC Various Post Recruitment 2024

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन (UPMRC) की तरफ से 439 एग्जीक्यूटिव तथा नॉन-एग्जीक्यूटिव के पदों पर नई बहाली निकाली गई है. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 20/03/2024 से 19/04/2024 के भीच भरा जायेगा. प्रत्येक पदों के लिए अलग-अलग योग्ताएं हैं, जिसकी जानकारी विस्तृत नोटिफिकेशन में उपलब्ध है.

पदों के नाम असिस्टेंट मेनेजर, जूनियर इंजिनियर, स्टेशन कंट्रोलर कम ट्रेन ऑपरेटर, असिस्टेंट कंपनी सेक्रेटरी, अकाउंट असिस्टेंट, ऑफिस असिस्टेंट HR, पब्लिक रिलेशन असिस्टेंट, मेनटेनर
पदों की संख्या 439
योग्यता बी.टेक, सी.ए, बी.आर्च, एम.बी.ए, मास्टर डिग्री, इंजीनियरिंग डिप्लोमा, आईटीआई, बी.कॉम.
आयु सीमा 21 से 28 वर्ष.
आवेदन शुल्क UR, OBC तथा EWS के लिए 1180 रूपया, SC/ST के लिए 826 रूपया.
आवेदन लिंक आवेदन करें
फुल डिटेल्स नोटिफिकेशन देखें

 

Punjab Police Constable Recruitment 2024

पंजाब पुलिस की तरफ से डिस्ट्रिक्ट एवं आर्म्ड कैडर पुलिस में 1746 पदों पर कांस्टेबल की बहाली निकाली गई है. इंटरमीडिएट उतीर्ण अभ्यर्थी जिनका मैट्रिक में पंजाबी विषय उपलब्ध है, वो इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 14/03/2024 से 04/04/2024 के बीच भरा जायेगा.

पदों के नाम कांस्टेबल
पदों की संख्या 1746 (डिस्ट्रिक्ट पुलिस-970, आर्म्ड पुलिस-776)
योग्यता इंटरमीडिएट
आयु सीमा 01/01/2024 को 18 से 28 वर्ष
आवेदन शुल्क UR के लिए 1150 रूपया, EWS तथा SC/ST के लिए 650.
आवेदन लिंक आवेदन करें
फुल डिटेल्स नोटिफिकेशन देखें

 

UP Govt Aganwadi Vacancy 2024

उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 23753 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पदों नई बहाली निकाली गई है. इन्टर पास महिला अभ्यर्थी इस पद आवेदन करने के योग्य हैं. अलग-अलग जिला, गाँव, वार्ड के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि भी अलग-अलग रखा गया है. यदि आप भी एक उत्तर प्रदेश की एक महिला अभ्यर्थी हैं तथा इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आवेदन करने का लिंक निचे उपलब्ध है.

पदों के नाम आंगनवाड़ी कार्यकर्ता
पदों की संख्या 23753
योग्यता इंटरमीडिएट उतीर्ण महिला अभ्यर्थी
आयु सीमा 18 से 35 वर्ष.
आवेदन शुल्क आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क नहीं लगेगा.
आवेदन लिंक आवेदन करें
फुल डिटेल्स नोटिफिकेशन देखें

 

UPPSC Medical Officer Allopathy Recruitment 2024

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की तरफ से 2532 पदों पर मेडिकल ऑफिसर तथा अन्य पदों पर बहाली निकाली गई है. ऑनलाइन आवेदन दिनांक 15/03/2024 से शुरू हो चूका है. फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 12/04/2024 है. इस भर्ती से सम्बंधित अन्य जानकारी निचे उपलब्ध है.

पदों के नाम मेडिकल ऑफिसर अलोपथी एवं अन्य
पदों की संख्या 2532
योग्यता सम्बंधित ब्रांच में पिजी डिग्री के साथ एम.बी.बी.एस
आयु सीमा 01/07/2023 को 21 से 40 वर्ष.
आवेदन शुल्क UR, OBC, EWS के लिए 105 रूपया, SC,ST के लिए 65 रूपया, PH के लिए 25 रूपया.
आवेदन लिंक आवेदन करें
फुल डिटेल्स नोटिफिकेशन देखें

 

RSMSSB Junior Instructor Vacancy 2024

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड / RSMSSB की तरफ से विज्ञापन संख्या 09/2024 के अंतर्गत जूनियर इंस्ट्रक्टर की नई बहाली निकाली गई है. कुल पदों की संख्या 1821 है. इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 13/03/2024 से 11/04/2024 के बिच भरा जायेगा. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए डायरेक्ट लिंक निचे उपलब्ध है.

पदों के नाम जूनियर इंस्ट्रक्टर
पदों की संख्या 1821 पद
योग्यता 10+2 उतीर्ण तथा इंजीनियरिंग में डिग्री अथवा डिप्लोमा अथवा सम्बंधित ट्रेड में NTC
आयु सीमा 01/01/2025 को 21 वर्ष से 40 वर्ष.
आवेदन शुल्क UR, OBC के लिए 600, OBC-NCL के लिए 400 तथा SC/ST के लिए 400 रूपया.
आवेदन लिंक आवेदन करें
फुल डिटेल्स नोटिफिकेशन देखें

 

RRB Technician Vacancy 2024

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की तरफ से CEN 02/2024 के अंतर्गत 9144 पदों पर टेक्नीशियन ग्रेड-1 सिगनल की बहाली निकाली गई है. इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 09/03/2024 से शुरू हो चूका है. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 08/04/2024 है. इस भर्ती से सम्बंधित अधिक जानकारी निचे उपलब्ध है.

पदों के नाम टेक्नीशियन ग्रेड-1 सिगनल
पदों की संख्या 9144 पद
योग्यता विज्ञान में स्नातक डिग्री / बी.टेक
आयु सीमा 01/07/2024 को 18 से 36 वर्ष.
आवेदन शुल्क UR, OBC, EWS के लिए 500, SC/ST/PH के लिए 250 रूपया, सभी महिला अभ्यर्थी के लिए 250 रूपया
आवेदन लिंक आवेदन करें
फुल डिटेल्स नोटिफिकेशन देखें

 

मार्च 2024 की टॉप 10 वैकेंसी
मार्च 2024 की टॉप 10 वैकेंसी
B Kumar – Founder of BiharSarkariNaukri.com (Bablu Kumar)

Author: B Kumar

B Kumar is a BA graduate and has 14 years of experience in giving government job updates and exam information. He is the founder of BiharSarkariNaukri.com, a website where students get the latest job news, admit cards, results, and exam tips in easy language. His goal is to help students prepare better and get the right information at the right time. For Latest Govt Job Update, Visit www.biharsarkarinaukri.com