Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

यूपी में कौन कौन सी वैकेंसी निकली है 2026 (New Update)

यूपी में कौन-कौन सी वैकेंसी निकली है 2026: क्या आप भी जानना चाहते हैं की अभी यूपी में कौन सी नौकरी निकली है, तो बिल्कुल सही पोस्ट को पढ़ रहें हैं. इस पोस्ट में यूपी में निकली सभी नौकरियां के बारे में बताई जायेगी. साथ ही 2026 में निकली  सरकारी नौकरी के फार्म भरने से संबंधित जानकारियां उपलब्ध कराई जायेगी. 

यानि अभी जनवरी महीने में आई यूपी में सरकारी नौकरी की भर्ती से संबंधित योग्यता, पदों का नाम, रिक्रूटमेंट एजेंसी, रिक्त पदों की संख्या, आयु सीमा, आवेदन शुल्क एवं महत्वपूर्ण तिथि की पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी. इसके अलावा भर्ती का फुल नोटिफिकेशन एवं ऑनलाइन अप्लाई करने का डायरेक्ट लिंक भी उपलब्ध कराई जायेगी.  

यूपी में कौन कौन सा फॉर्म निकला है 2026

Latest Govt Jobs in UP 2026:  जनवरी 2026 में उत्तर प्रदेश में अभी निम्नलिखित वैकेंसी निकली हुई है.

Name of Vacancy No. of Vacancies
UP Police Constable Vacancy 2026 32679 Posts
UP Police SI ASI Recruitment 2025 537 Posts
UPSSSC Lekhpal Vacancy 2026 7994 Posts
UP Police Computer Operator Grade A Vacancy 2025 1352 Posts

 

उपर बताई गई सभी भर्ती की जानकारी निचे उपलब्ध कराई गई है. इसके अलावा यूपी में कौन कौन सी वैकेंसी आने वाली है, इसकी भी जानकारी हमने इस वेबसाइट पर दुसरे आर्टिकल में उपलब्ध करायी है. तो चलिए एक-एक करके बात करते हैं की उत्तर प्रदेश में कौन सी भर्ती चल रही है.

 

UP Police Constable Vacancy 2026

उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट & प्रमोशन बोर्ड ने 32679 पदों पर Constable (Civil Police) एवं अन्य समान पद पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म दिनांक 31/12/2025 से 30/01/2026 के बीच स्वीकार किया जाएगा.

आवेदन करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं उतीर्ण होना चाहिए. भर्ती की अधिक जानकारी निचे उपलब्ध है.

पूरी जानकारी: UP Police Constable Recruitment 2026

 

UP Police SI ASI Recruitment 2025

उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट & प्रमोशन बोर्ड (UPPRPB) द्वारा SI (Confidential), ASI (Ministerial), and ASI (Accounts) के 537 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है.

ऑनलाइन आवेदन दिनांक 20/12/2025 से 19/01/2026 तक जारी रहेगा. यदि आप भी इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले पूरी जानकारी प्राप्त करें.

Download Notification

 

UPSSSC Lekhpal Vacancy 2026

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने लेखपाल पद हेतु नई भर्ती निकाली है. इसमें कुल पदों की संख्या 7994 है. आवेदन करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता Intermediate उतीर्ण होना चाहिए.

ऑनलाइन आवेदन दिनांक 29/12/2025 से 28/01/2026 के बीच होगा. उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती की अधिक जानकारी निचे उपलब्ध है.

Download Lekhpal Notification

 

UP Police Computer Operator Grade A Vacancy 2025

यदि आप भी उत्तर प्रदेश में ग्रेड-A कंप्यूटर ऑपरेटर बनना चाहते हैं तो इस भर्ती के लिए जरुर आवेदन करें. यह भर्ती उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट & प्रमोशन बोर्ड (UPPRPB) द्वारा निकाली गई है.

इस भर्ती के अंतर्गत Computer Operator Grade-A के 1352 पदों पर बहाली निकाली गई है. ऑनलाइन आवेदन दिनांक 16/12/2025 से शुरू हो चूका है. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 15/01/2026 है.

Download Computer Operator Notification

 






10वीं पास के लिए यूपी में नौकरी

अगर आप 10वीं पास हैं और उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो इसकी भी जानकारी आपको इस पेज पर मिल जाएगी. 10वीं पास के लिए यूपी में नौकरी अब सिर्फ एक सपना नहीं, बल्कि हकीकत बन सकती है। उत्तर प्रदेश के अलग-अलग विभागों द्वारा 10वीं पास पर नई-नई भर्ती निकाली जाती है, जैसे की कांस्टेबल, होमगार्ड, ब्रांच पोस्ट मास्टर, हेल्पर, अटेंडेंट, चपरासी, सफाईकर्मी आदि. 10वीं पास के लिए यूपी में सरकारी भर्ती 2025 की पूरी जानकारी हमने ऊपर उपलब्ध करा दी है.

12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी यूपी

यदि आप इंटरमीडिएट उतीर्ण हैं तो बहुत हीं अच्छी बात है. यूपी सरकार में 12वीं उम्मीदवारों के लिए भी बहुत सारी भर्ती निकाली. यदि कुछ पदों के नाम बताएं तो ये हैं जूनियर क्लर्क, फायरमैन, ड्राईवर, फारेस्ट गार्ड, लेखापाल, इंडियन आर्मी, MTS आदि. बहुत सारे पदों के लिए केवल 12th Freshers आवेदन कर सकते हैं लेकिन कुछ पदों के लिए 12th के साथ साथ अन्य योग्यताएं भी होनी चाहिए जैसे की कंप्यूटर डिप्लोमा, ड्राइविंग, CCC सर्टिफिकेट, टाइपिंग, स्टेनोग्राफी आदि. ये सारी जानकारी आपको हमारी वेबसाइट पर मिल जाएगी.

स्नातक के लिए यूपी में सरकारी नौकरी

स्नातक पास उम्मीदवारों के लिए तो उत्तर प्रदेश में बहुत सारी भर्ती निकाली जाती है. उत्तर प्रदेश हीं नहीं भारत के अलग-अलग राज्यों में भी स्नातक स्तर सबसे ज्यादा भर्ती निकाली जाती है. उत्तर प्रदेश के अलग-अलग विभागों में सहायक अध्यापक, स्टाफ नर्स, असिस्टेंट, ग्राम पंचायत अधिकारिक, क्लर्क, PO, सब इंस्पेक्टर, जेल वार्डन, ऑफिस असिस्टेंट आदि. लेटेस्ट जॉब की पूरी जानकारी ऊपर के पैराग्राफ में देख सकते हैं.

उत्तर प्रदेश में कौन सी संस्था कौन सी नौकरी निकालती है?

उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है तथा क्षेत्रफल के अनुसार यह चौथे नंबर पर आता है. उत्तर प्रदेश सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य होने के कारण यहाँ सरकारी भर्तीयां भी बहुत सारी निकाली जाती है. ये भर्तियाँ राज्य के अलग-अलग विभागों द्वारा निकाली जाती है. कुछ विभागों के नाम बताएं तो ये हैं उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC), उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC), UP Police Recruitment Board (UPPRPB), यूपी शिक्षा विभाग, UP Health Department, UP Jal Nigam, स्वास्थय विभाग आदि. इन सारे विभागों से उत्तर प्रदेश में 10वीं, 12वीं, स्नातक, ITI, पोस्ट ग्रेजुएट आदि योग्यताओं पर भर्ती निकाली जाती है.

उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी 2026 – निष्कर्ष

दोस्तों, यह जानकारी थी की यूपी में कौन कौन सी वैकेंसी निकली हुई है, कौन-कौन सा फॉर्म भरा जा रहा है, योग्यता क्या है, उम्र सीमा क्या है तथा फॉर्म भरने प्रारम्भ तथा अंतिम तिथि क्या है. यदि आप किसी खास वैकेंसी की पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो उसके पास में एक डाउनलोड नोटिफिकेशन का लिंक भी उपलब्ध कराया गया है. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने से पहले पूरी नोटिफिकेशन को जरुर पढ़ें.

यदि आप बिहार तथा झारखंड में नौकरी ढूँढना चाहते हैं तो इस लिए हमने निचे जानकारी उपलब्ध कराई है. इन दोनों आर्टिकल पर जाकर आप उस राज्य में निकलने वाली सभी भर्ती की जानकरी प्राप्त कर सकते हैं.

अभी देखें: बिहार में अभी कौन सा फॉर्म निकला हुआ है

अभी देखें: झारखंड में अभी कौन-कौन सी वैकेंसी निकली हुई है

यूपी में कौन-कौन सी वैकेंसी निकली है
यूपी में कौन कौन सा फॉर्म निकला है
B Kumar – Founder of BiharSarkariNaukri.com (Bablu Kumar)

Author: B Kumar

B Kumar is a BA graduate and has 14 years of experience in giving government job updates and exam information. He is the founder of BiharSarkariNaukri.com, a website where students get the latest job news, admit cards, results, and exam tips in easy language. His goal is to help students prepare better and get the right information at the right time. For Latest Govt Job Update, Visit www.biharsarkarinaukri.com