यूपी में कौन-कौन सी वैकेंसी निकली है 2023: दोस्तों, यदि आप उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं अथवा UP में हीं जॉब करना चाहते हैं तो हम आपको बताएँगे Uttar Pradesh में निकाली गई आज की नई भर्ती 2023 के बारे में. इस आर्टिकल में आप देखे पाएंगे की यूपी में कौन कौन सा फॉर्म निकला है 2023 में तथा उसके साथ फुल नोटिफिकेशन तथा अप्लाई ऑनलाइन का लिंक भी उपलब्ध करा दिया जायेगा.
Dear Friends, If you are looking for a New Vacancy 2023 in Hindi Uttar Pradesh, then go to the following paragraph. Here, we have collected all latest recruitment information of uttar pradesh. Along with Recruitment Informaton, you can also find there Full Notification Link and Apply Online Link.
यूपी में कौन कौन सा फॉर्म निकला है 2023
Latest Govt Jobs in UP 2023 की बात करें तो इस आर्टिकल में हम आपको उत्तर प्रदेश में November 2023 में निकाली गई सभी नई बहाली की जानकारी उपलब्ध करवाएंगे. यदि आपको यह जानना है की यूपी में कौन कौन सी वैकेंसी आने वाली है, तो इसकी जानकारी हमने इस वेबसाइट पर दुसरे आर्टिकल में उपलब्ध करायी है. यदि आपको यह जानना है की इस महीने उत्तर प्रदेश में कितनी भर्ती निकली है तो उसकी जानकारी निचे उपलब्ध है.
SGPGIMS Recruitment 2023
SGPGIMS के तरफ से 155 पदों पर नई बहाली आई है. Assistant Security Officer, Junior Engineer तथा अन्य पदों पर बहाली के लिए Official Notification जारी कर दी गई है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 06/11/2023 से अंतिम तिथि 25/11/2023 तक ऑनलाइन आवेदन इसके अधिकारिक वेबसाइट पर जा कर कर सकते हैं.
पदों के नाम:
- Assistant Security Officer – 03
- Junior Engineer – 08
- Pharmacist Grade-II – 43
- CSSD Assistant – 20
- Hospital Attendant Grade-II – 77
- Tutor – 02
- Technical Officer (Perfusion) – 02
योग्यता: सभी पदों के लिए अलग अलग योग्यता रखी गई है, जिसमे इंटर पास, ग्रेजुएशन, डिप्लोमा आदि योग्यताएं शामिल है. योग्यता से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़ें.
उम्र सीमा: 01/07/2023 तिथि के अनुसार न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष होना चाहिए.
आवेदन शुल्क:
- Group B & C: UR/ OBC/ EWS वर्ग के उम्मीदवार को Rs 1180 एवं SC/ ST को Rs 708 आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे.
- Group D: UR/ OBC/ EWS वर्ग के उम्मीदवार को Rs 590 एवं SC/ ST को Rs 354 आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे.
BLW Apprentices Vacancy 2023
यदि आप भारतीय रेलवे में अपरेंटिस के रूप में कार्य करना चाहते हैं तो बता दें की वाराणसी रेलवे बीएलडब्ल्यू (Banaras Locomotive Works) द्वारा अपरेंटिस के 374 पदों पर नई बहाली गई है. BLW के अधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन उपलोड कर दिया है. अपरेंटिस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 26/10/2023 से शुरू हो चूका है एवं 25/11/2023 शाम 04:45 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जायेगा. फॉर्म को पूरा करने की अंतिम तिथि 27/11/2023 बताया गया है.
पदों के नाम:
- Apprentice (ITI Post)
- Apprentice (Non ITI Post)
योग्यता: कम से कम 50% से 10वी कक्षा पास होना चाहिए एवं संबधित ट्रेड से आईटीआई / एनसीवीटी की डिग्री.
उम्र सीमा: 25/11/2023 को न्यूनतम उम्र 15 वर्ष होना चाहिए तथा अधिकतम उम्र Non ITI Post के लिए 22 वर्ष एवं ITI Post के लिए 24 वर्ष होना चाहिए.
आवेदन शुल्क: General / OBC / EWS कैटेगरी वाले उम्मीदवार को 100 रूपये आवेदन शुल्क देने होंगे एवं SC / ST /PH तथा सभी महिला अभ्यर्थी को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.
UPSSSC Stenographer Vacancy 2023
Uttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission द्वारा स्टेनोग्राफर के 277 पदों पर बहाली निकाली गई है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 17/10/2023 से शुरू हो चूका है. इस बहाली के अंतर्गत केवल वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जिनके पास UPSSSC PET 2022 Score Card है. यदि आप निचे दी गई सारी योग्यताएं पूरी करते हैं तो स्टेनोग्राफर पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि: इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 17 अक्टूबर 2023 से शुरू हो चूका है. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि तथा आवेदन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि दिनांक 06/11/2023 है. यदि फोम में कोई गलती होती है तो उसे Correction करने की अंतिम तिथि दिनांक 15/11/2023 रखी गई है. परीक्षा तथा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि की जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है.
योग्यता एवं उम्र सीमा: इंटरमीडिएट (10+2) उतीर्ण तथा हिंदी टाइपिंग स्पीड 25WPM एवं स्टेनो स्पीड 80WPM. अभ्यर्थी के पास UPSSSC PET 2022 Score Card होना चाहिए. वो NIELIT CCC Exam Passed भी होने चाहिए. उम्र सीमा की बात करें तो अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र सीमा 01/07/2023 को 18 से 40 वर्ष के बिच होने चाहिए.
आवेदन शुल्क: इस भर्ती के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सभी वर्ग के आवेदकों को 25 रुपये का आवेदन शुल्क ऑनलाइन के माध्यम से भुगतान करना होगा.
UPPSC RO ARO Vacancy 2023
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा समीक्षा अधिकारी (Review Officer) एवं सहायक समीक्षा अधिकारी (Asst Review Officer) के 441 रिक्त पदों पर बहाली निकाली गई है. इन पदों पर चयन के लिए Samiksha Adhikari / Sahayak Samiksha Adhikari Examination 2023 का आयोजन किया जायेगा. इन पदों के ऑनलाइन आवेदन दिनांक 09/10/2023 से शुरू हो चुकी है. यदि आप भी उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी करने की इच्छुक हैं, तो इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले इसकी पूरी जानकारी जरुर लें.
- Post Name: Samiksha Adhikari / Sahayak Samiksha Adhikari
- No. of Vacancies: 411
- Last Date: 09/11/2023
योग्यता: समीक्षा अधिकारी तथा सहायक समीक्षा अधिकारी के लिए न्यूनतम योग्यता स्नातक है. न्यूनतम योग्यता स्नातक के अलावा सहायक समीक्षा अधिकारी पद पद लिए अलग-अलग विभागों के लिए DOEACC से ‘O’ लेवल सर्टिफिकेट तथा 25WPM की टाइपिंग हिंदी में भी जरुरी है.
उम्र सीमा: 01/07/2023 को 21 से 40 वर्ष होनी चाहिए. उम्र सीमा में छुट सरकारी नियम के अनुसार दी जाएगी.
आवेदन शुल्क: UR / EWS / OBC के लिए 125 रुपये तथा SC / ST एवं Ex-Serviceman को 65 रुपये का आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा. जबकि PWD अभ्यर्थी के लिए केवल 25 रुपये का आवेदन शुल्क रखा गया है.
दोस्तों, यह जानकारी थी की यूपी में कौन कौन सी वैकेंसी निकली हुई है, कौन-कौन सा फॉर्म भरा जा रहा है, योग्यता क्या है, उम्र सीमा क्या है तथा फॉर्म भरने प्रारम्भ तथा अंतिम तिथि क्या है. यदि आप किसी खास वैकेंसी की पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो उसके पास में एक डाउनलोड नोटिफिकेशन का लिंक भी उपलब्ध कराया गया है. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने से पहले पूरी नोटिफिकेशन को जरुर पढ़ें.
यदि आप बिहार तथा झारखंड में नौकरी ढूँढना चाहते हैं तो इस लिए हमने निचे जानकारी उपलब्ध कराई है. इन दोनों आर्टिकल पर जाकर आप उस राज्य में निकलने वाली सभी भर्ती की जानकरी प्राप्त कर सकते हैं.
अभी देखें: बिहार में अभी कौन सा फॉर्म निकला हुआ है
अभी देखें: झारखंड में अभी कौन-कौन सी वैकेंसी निकली हुई है
