Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

यूपी पुलिस 60,244 कांस्टेबल वैकेंसी 2024 [न्यू एग्जाम डेट]

UP Police Constable New Exam Date 2024: दोस्तों, उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड द्वारा कांस्टेबल की  परीक्षा हेतु न्यू एग्जाम डेट की घोषणा कर दी गई है. पहले यह परीक्षा फरबरी महीने में होने वाली थी लेकिन इसे कैंसिल कर दिया गया था. अब यह परीक्षा अगस्त 2024 में होने जा रही है. बता दें की यह परीक्षा अब 23, 24, 25, 30 एवं 31 अगस्त 2024 को आयोजित की जाएगी. यूपी पुलिस कांस्टेबल न्यू एग्जाम डेट 2024 से सम्बंधित सभी जानकारी निचे उपलब्ध है.

यूपी पुलिस कांस्टेबल वैकेंसी 2024: उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए यह एक बहुत हीं बड़ी न्यूज़ है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) द्वारा यूपी पुलिस में 60,244 पदों पर कांस्टेबल की नई बहाली निकाली जा चुकी है. कांस्टेबल पद के लिए महिला एवं पुरुष दोनों अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. बहाली का नोटिफिकेशन 23/12/2023 को जारी कर दिया गया है. UP Police Constable Vacancy 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 27/12/2023 से 16/01/2024 के बिच भरा जायेगा. 10वीं तथा 12वीं उतीर्ण अभ्यर्थी कांस्टेबल पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. भर्ती से सम्बंधित अन्य जानकारी जैसे योग्यता, उम्र सीमा, सैलरी, सिलेबस आदि निचे उपलब्ध है.

Read Also: एसबीआई स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2024: 1040 पद

यूपी पुलिस विभाग में कांस्टेबल भर्ती के लिए आज से आवेदन शुरू…. जल्द से जल्द करें अपना आवेदन.

UPPRPB UP Police Constable Vacancy 2024

Recruitment Agency UPPRPB
Post Name Constable
No. of Vacancies 60,244
Eligibility 10th, 12th Pass
Job Location Uttar Pradesh
Last Date 16/01/2024
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

Important Dates

  • ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि: 27/12/2023
  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि: 16/01/2024
  • शुल्क जमा करने तथा आवेदन फॉर्म संशोधन की अंतिम तिथि: 18/01/2024

Application Fee

Uttar Pradesh Police Recruitment And Promotion Board (UPPRPB) द्वारा निकाली कांस्टेबल पद के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क 400 रुपये रखा गया है. ऑनलाइन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से किया जायेगा, अर्थात शुल्क भुगतान करने के लिए इन्टरनेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड आदि का इस्तेमाल किया जा सकता है.

Post & Vacancy Details

  • पद का नाम: आरक्षी नागरिक पुलिस (Constable)
  • वेतनमान: कांस्टेबल का पे-बैण्ड Rs.5200 – 20200 + Grade Pay Rs.2000
श्रेणीवार पदों की संख्या
अनारक्षित (UR) 24102
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) 6024
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) 16264
अनुसूचित जाति (SC) 12650
अनुसूचित जनजाति (ST) 1204

UP Police Constable Eligibility in Hindi

  1. भारत के किसी भी राज्य के उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.
  2. किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं एवं 12वीं परीक्षा उतीर्ण होने चाहिए, जिसका प्रमाण पत्र उनके पास होने चाहिए.

ऐसे अभ्यर्थी को वरीयता (Preference) दी जाएगी, जिन्होंने…

  • DOEACC / NIELT सोसाइटी से कंप्यूटर में ‘O’ Level प्रमाण पत्र हासिल किया हो, अथवा
  • प्रादेशिक सेना (Territorial Army) में कम से कम 2 वर्ष की अवधि तक सेवा दिया हो, अथवा
  • उनके पास राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) का ‘B’ प्रमाण पत्र हो.

UP Police Constable Age Limit 

(01) पुरुषों के लिए: अभ्यर्थी की आयु 01/07/2023 को 18 वर्ष से 22 वर्ष के बीच होना चाहिए, अर्थात अभ्यर्थी की जन्म तिथि 02/07/2011 से 01/07/2005 के बिच होनी चाहिए.

(01) पुरुषों के लिए: अभ्यर्थी की आयु 01/07/2023 को 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होना चाहिए, अर्थात अभ्यर्थी की जन्म तिथि 02/07/1998 से 01/07/2005 के बिच होनी चाहिए.

OBC, SC तथा ST वर्ग से सम्बन्धत रखने वाले केवल उत्तर प्रदेश के मूल निवासी को अधिकतम आयु सीमा में छुट दी जाएगी.

Read Also: Indian Army SSC Technical Recruitment Online Form 2024

यूपी पुलिस कांस्टेबल शारीरिक पात्रता

पुरुषों के लिए

  • ऊंचाई: UR, OBC एवं SC अभ्यर्थी की न्यूनतम ऊंचाई 168 सेंटीमीटर होना चाहिए. ST के लिए 160 सेंटीमीटर होना चाहिए.
  • सीना: UR, OBC तथा SC के लिए न्यूनतम 79 सेंटीमीटर (बिना फुलाए) तथा 84 सेंटीमीटर (फुलाने पर). न्यूनतम 5 सेंटीमीटर सीने का फुलाव जरुरी है.  

महिलाओं के लिए:

  • ऊंचाई: UR, OBC एवं SC अभ्यर्थी की न्यूनतम ऊंचाई 152 सेंटीमीटर होना चाहिए. ST के लिए 147 सेंटीमीटर होना चाहिए.
  • वजन: महिलाओं का न्यूनतम वजन 40 किलोग्राम होना चाहिए. 

यूपी पुलिस कांस्टेबल शारीरिक परीक्षण 

शारीरिक पात्रता परिक्षण में सफल अभ्यर्थी को Physical Effiency Test (PET) के लिए बुलाया जायेगा. यह एक दौड़ की परीक्षा होगी जो पुरुष एवं महिलाएं दोनों आयोजित की जाएगी.

  • पुरुषों के लिए दौड़: 4.8 किलोमीटर की दौड़ 25 मिनट में पूरी करनी होगी.
  • महिला के लिए दौड़: 2.4 किलोमीटर की दौड़ 14 मिनट में पूरी करनी होगी.

UP Police Constable Selection Process in Hindi 

यूपी पुलिस कांस्टेबल चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन तथा फिजिकल मानक परिक्षण शामील है. लिखित परीक्षा 300 अंको की होगी. फिजिकल टेस्ट में सफल अभ्यर्थी का लिखित परीक्षा में लाये गए अकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार किया जायेगा. यूपी पुलिस कांस्टेबल सिलेबस 2024 की सम्पूर्ण जानकारी हमारे वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया जायेगा. 

Apply Online Direct Link

Download Exam Notice Click Here
Apply Online Click Here
OTP Activation Click Here
Candidate Login Click Here
Application Print Click Here
Recruitment Home Page Click Here
Download Notification Click Here
Official Website Click Here
Follow WhatsApp Channel Click Here

 

Read Also: NPCIL New Vacancy 2024

UP Police Constable New Exam Date 2024
UP Police Constable New Exam Date 2024

 

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी

  • आरक्षी नागरिक पुलिस (कांस्टेबल) पद के लिए पुरुष तथा महिला होने पत्र हैं.
  • भारत का कोई भी नागरिक इस पद के लिए आवेदन कर सकते है.
  • जिस पुरुष अभ्यर्थी की एक से अधिक पत्नियाँ हैं वो इस पद के लिए आवेदन नहीं कर सकता है.
  • वैसी महिला अभ्यर्थी इस पद के लिए पत्र नहीं हैं जिन्होंने किसी ऐसे पुरुष से विवाह किया हो जिसकी पहले से एक पत्नी जीवित है.
  • उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के चयन हेतु ऑफलाइन (OMR Based) परीक्षा आयोजित की जाएगी.
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) जिनकी पारिवारिक आय 8 लाख रुपये से कम हैं उन्हों 10% का आरक्षण दिया जायेगा.
  • EWS प्रमाण पत्र फॉर्म भरने की अंतिम तिथि के पहले निर्गत होना चाहिए (अर्थात वित्तीय वर्ष 2023-24)
  • होमगार्ड को आरक्षण नियम अनुसार दिया जायेगा.
  • Vertifical आरक्षण: SC के लिए 21%, ST के लिए 02%, OBC के लिए 27% तथा EWS के लिए 10%.
  • Horizontal आरक्षण: स्वतंत्रता सेनानी के आश्रितों के लिए 2%, भूतपूर्व सैनिक के लिए 5%, होमगार्ड के लिए 5%, तथा महिला के लिए 20%.
  • यूपी पुलिस कांस्टेबल ऑनलाइन फॉर्म Date 27/12/2023 से 16/01/2024 के बिच है.
  • कांस्टेबल पद का वेतनमान पे-बैंड Rs.5200-20200 + Rs.2000 ग्रेड पे है.

 

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 से सम्बंधित FAQ

यूपी पुलिस कांस्टेबल न्यू वैकेंसी कब तक आएगी, 2024?

यूपी पुलिस कांस्टेबल के लिए ऑनलाइन आवेदन दिसम्बर 2023 के अंत तक अथवा जनवरी 2024 के पहले सप्ताह तक शुरू किया जा सकता है. ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि नोटिफिकेशन आने के बाद हीं पता चल पायेगा.

B Kumar – Founder of BiharSarkariNaukri.com (Bablu Kumar)

Author: B Kumar

B Kumar is a BA graduate and has 14 years of experience in giving government job updates and exam information. He is the founder of BiharSarkariNaukri.com, a website where students get the latest job news, admit cards, results, and exam tips in easy language. His goal is to help students prepare better and get the right information at the right time. For Latest Govt Job Update, Visit www.biharsarkarinaukri.com