Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

UP Police Constable Vacancy 2026: यूपी पुलिस कांस्टेबल 32,679 पदों पर भर्ती, नोटिफिकेशन जारी – ऑनलाइन आवेदन शुरू

UP Police Constable Vacancy 2026: उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट & प्रमोशन बोर्ड (UPPRPB) ने 32,679 कांस्टेबल भर्ती 2025-26 का विज्ञापन दिनांक 31/12/2025 को जारी कर दिया है. इसमें आरक्षी नागरिक पुलिस, आरक्षी PAC / सशत्र पुलिस, आरक्षी विशेष सुरक्षा बल, महिला बटालियन हेतु महिला आरक्षी, आरक्षी घुड़सवार पुलिस, जेल वार्डर पद शामिल है. भर्ती का विज्ञापन UP Police Official Website www.uppbpb.gov.in पर उपलब्ध करा दिया गया है.

यूपी पुलिस कांस्टेबल 32,679 रिक्ति ऑनलाइन फॉर्म 2026 का लिंक एक्टिव हो चूका है. योग्य अभ्यर्थी दिनांक 31 दिसम्बर 2025 से 30 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2026 की अधिक जानकारी जैसे की योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया, एग्जाम पैटर्न, नेगेटिव मार्किंग तथा आवेदन शुल्क आदि निचे उपलब्ध है.

UP Police Constable Vacancy 2026 Overview

Post Name Constable
Recruiting Authority Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board
Total Vacancy 32,679
Eligibility 12th Pass
Job Category Police Job
Job Type State Govt Job
Job Location Uttar Pradesh
Last Date 30/01/2026

Important Dates: आवेदन तथा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि

Event Date
Application Start Date 31/12/2025
Application Last Date 30/01/2026
Fee Payment Last Date 30/01/2026
Exam Date To be Notified Later

Application Fee: यूपी पुलिस कांस्टेबल आवेदन शुल्क

Category Fee Amount
UR / OBC / EWS Rs.500/-
SC / ST Rs.400/-
Mode of Payment Online

Category-Wise Vacancy: यूपी पुलिस कांस्टेबल कैडर एवं कोटिवार रिक्त पदों का विवरण

पद का नाम UR EWS OBC SC ST Total
आरक्षी नागरिक पुलिस (पुरुष / महिला) 4191 1046 2826 2198 208 10469
आरक्षी PAC / सशत्र पुलिस (केवल पुरुष) 6060 1512 4083 3176 300 15131
आरक्षी विशेष सुरक्षा बल (केवल पुरुष) 538 134 362 281 26 1341
महिला बटालियन हेतु महिला आरक्षी (केवल महिला) 916 228 615 478 45 2282
आरक्षी घुड़सवार पुलिस (केवल पुरुष) 30 07 19 14 01 71
जेल वार्डर (केवल पुरुष) 1314 327 885 688 65 3279
जेल वार्डर (केवल महिला) 44 10 28 22 02 106
कुल पद 32679

Salary: यूपी पुलिस कांस्टेबल की 1 महीने की सैलरी कितनी होती है?

  • पे-बैण्ड: 5200-20200 रूपया.
  • ग्रेड-पे: 2000 रूपया.
  • वेतन मैट्रिक्स: 21700 से 69100.
  • पे-लेवल: 3

यूपी पुलिस कांस्टेबल का बेसिक-पे लगभाग ₹21,700 प्रति माह होगा. सभी भत्तों सहित कुल मासिक ग्रॉस सैलरी 30 से 40 हजार के बीच होगी. सभी कटौतियों के बाद लगभग ₹30,000 से ₹35,000 के बीच मिलती है.

Qualification: यूपी पुलिस कांस्टेबल हेतु महिला एवं पुरुषों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता

महिला एवं पुरुष दोनों के लिए:- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं उतीर्ण अथवा इसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए.

ध्यान दें: आवेदक के पास शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पात्र होना चाहिए. Appeared अथवा Appearing अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पत्र नहीं होंगे.

Age Limit: यूपी पुलिस कांस्टेबल आयु सीमा ओबीसी, एससी, एसटी एवं महिला.

पुरुषों के लिए:-

  • 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर ली हो तथा 22 वर्ष की आयु प्राप्त नहीं किया हो.
  • अर्थात: पुरुष अभ्यर्थी का जन्म 02/07/2003 से पहले तथा 01/07/2007 के बाद नहीं हुआ हो.

महिलाओं के लिए:-

  • 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर ली हो तथा 25 वर्ष की आयु प्राप्त नहीं किया हो.
  • अर्थात: पुरुष अभ्यर्थी का जन्म 02/07/2000 से पहले तथा 01/07/2007 के बाद नहीं हुआ हो.

 आयु में छुट:-

  • SC, ST तथा OBC उम्मीदवारों को 5 वर्षों की आयु सीमा में छुट दी जाएगी.

Selection Process: यूपी पुलिस कांस्टेबल की चयन प्रक्रिया

  • लिखित परीक्षा
  • शारीरिक मानक परीक्षा
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा

अभ्यर्थियों की अंतिम मेधा सूचि लिखित परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर बनेगा.

Important Links

Apply Online Click Here
Applicant Login Click Here
Download Notification Click Here
Official Website Click Here
Join Telegram Channel Click Here
Join WhatsApp Channel Click Here
For All New Jobs >> Go to BiharSarkariNaukri.Com Home Page

 

B Kumar – Founder of BiharSarkariNaukri.com (Bablu Kumar)

Author: B Kumar

B Kumar is a BA graduate and has 14 years of experience in giving government job updates and exam information. He is the founder of BiharSarkariNaukri.com, a website where students get the latest job news, admit cards, results, and exam tips in easy language. His goal is to help students prepare better and get the right information at the right time. For Latest Govt Job Update, Visit www.biharsarkarinaukri.com