Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

यूपी सरकारी नौकरी 2026 – यूपी में अभी 42,562 पदों पर नई वैकेंसी निकली हुई है, पूरी जानकारी देखें

जैसा की आप टाइटल में देख रहे हैं और यह बात सच है की उत्तर प्रदेश में 42,562 पदों पर नई वैकेंसी भर्ती निकाली गई है. यह सभी भर्ती उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग एवं राजस्व विभाग की तरफ से निकाली गई है. इसमें पुलिस कांस्टेबल, सब इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, लेखपाल तथा कंप्यूटर ऑपरेटर पद शामिल है.

कौन से पद के लिए कितनी वैकेंसी निकाली गई है, इसकी विस्तारपूर्वक जानकारी हम निचे उपलब्ध कराने जा रहे हैं. इसके अलावा भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि, पद हेतु न्यूनतम योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क तथा चयन प्रक्रिया की भी बात करेंगे. तो चलिए देखते हैं यूपी में अभी कौन सी भर्ती निकली है.

 

Table of Contents

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 202632,679 पद

उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एवं प्रमोशन बोर्ड ने 32,679 कांस्टेबल तथा अन्य समकक्ष पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है. यह एक बहुत हीं शानदार मौका है उत्तर प्रदेश में कांस्टेबल बनने का. यदि आप भी इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो निचे दी गई जानकारी को अच्छी तरह पढ़ें.

✔️ पद का नाम:

आरक्षी नागरिक पुलिस, आरक्षी PAC, आरक्षी विशेष सुरक्षा बल, महिला आरक्षी, आरक्षी घुड़सवार पुलिस, जेल वार्डर

✔️ पदों की संख्या

32679 पद

✔️ शैक्षणिक योग्यता

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं उतीर्ण होना चाहिए.

✔️ शारीरिक योग्यता

Height (पुरुष)-168 cm, Height (महिला)-152 cm, Chest (पुरुष)-79-84 cm, Weight (पुरुष)-40 kg. Run (पुरुष)-4.8 km in 25 Minutes, Run (महिला)-2.4 km in 14 Minutes.

✔️ आयु सीमा

18 से 22 वर्ष पुरुषों के लिए एवं 18 से 25 वर्ष महिलाओं के लिए. SC, ST, OBC को आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

✔️ सैलरी

पे-बैण्ड: 5200-20200 लेवल: 3

✔️ चयन प्रक्रिया

चयन के लिए (1) लिखित परीक्षा, (2) शारीरिक मानक परीक्षा तथा (3) शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

✔️ अधिकारिक वेबसाइट

https://uppbpb.gov.in/

👉Download Full Notification

 

यूपी पुलिस एसआई एएसआई भर्ती 2025537 पद

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में 537 पदों पर SI एवं ASI भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है. स्नातक योग्यताधारी इन पदों के लिए आवेदन दिनांक 20/12/2025 से 19/01/2026 तक कर सकते हैं. भर्ती की अधिक जानकारी निचे उपलब्ध है.

✔️ पद का नाम:

(1). पुलिस सब इंस्पेक्टर (SI) Confidential, (2). पुलिस असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) Ministerial, (3).पुलिस असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) Accounts.

✔️ पदों की संख्या

537 पद

✔️ शैक्षणिक योग्यता

किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि एवं अंग्रेजी तथा हिंदी टंकण.

✔️ शारीरिक योग्यता

Height (पुरुष)-163 cm, Height (महिला)-150 cm, Chest (पुरुष)-77-82 cm, Weight (पुरुष)-40 kg.

✔️ आयु सीमा

दिनांक 01/07/2025 को न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 28 वर्ष. अरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

✔️ सैलरी

अलग-अलग पदों के लिए पे-बैण्ड-9300-34800 एवं पे-बैण्ड-5200-20200.

✔️ चयन प्रक्रिया

पदों का चयन (1). ऑफलाइन लिखित परीक्षा, (2).डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, (3).शारीरिक मानक परीक्षण, (4).कंप्यूटर टंकण एवं आशुलिपि परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.

✔️ अधिकारिक वेबसाइट

https://uppbpb.gov.in/

👉 Download Full Notification

 

यूपीएसएसएससी लेखपाल भर्ती 20257994 पद

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने लेखपाल (Accountant) पद हेतु 7994 रिक्त पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इंटरमीडिएट पास अभ्यर्थी इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन दिनांक 29/12/2025 से शुरू हो चूका है. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 28/01/2026 रखी गई है.

✔️ पद का नाम:

लेखपाल (Accountant)

✔️ पदों की संख्या

7994

✔️ शैक्षणिक योग्यता

उत्तर प्रदेश बोर्ड अथवा किसी अन्य बोर्ड से 12वीं उतीर्ण अभ्यर्थी इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. वशर्ते, उन्होंने Preliminary Eligibility Test 2025 पास किया हो एवं उसके पास एक Valid Score Card हो.

✔️ आयु सीमा

आवेदन की आयु दिनांक 01/07/2025 को 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होना चाहिए.

✔️ सैलरी

उत्तर प्रदेश लेखपाल की सैलरी Rs.21,700 से 69,100 के बीच होगी. यह सैलरी लेवल-3 के अंतर्गत आता है.

✔️ चयन प्रक्रिया

योग्य अभ्यर्थी का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा 100 अंको की होगी. इसमें 100 प्रश्न पूछे जाएंगे तथा परीक्षा की अवधि 120 मिनट की होगी.

✔️ अधिकारिक वेबसाइट

https://upsssc.gov.in/

👉 Download Notification

 

यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए वैकेंसी 20251352 पद

यदि आपको भी उत्तर प्रदेश में कंप्यूटर ऑपरेटर की सरकारी नौकरी करनी है तो यह वैकेंसी अपने हाँथ से जाने न दें. यह भर्ती उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा निकाली गई है. पद का नाम है कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-A तथा कुल पदों की संख्या 1352 है. ऑनलाइन आवेदन दिनांक 16/12/2025 से 15/01/2026 के बीच होगा.

✔️ पद का नाम:

कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-A

✔️ पदों की संख्या

1352

✔️ शैक्षणिक योग्यता

भौतिकी एवं गणित विषय के साथ इंटरमीडिएट (12वीं) उतीर्ण होना चाहिए. इसके अलावा अभ्यर्थी के पास DOEACC द्वारा जारी ‘O’ Level का सर्टिफिकेट होना चाहिए.

✔️ आयु सीमा

दिनांक 01/07/2025 को आवेदक की आयु 18 से 28 वर्ष के बीच होना चाहिए. अरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

✔️ सैलरी

कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-A का Pay Band 5200-20200 रूपया है तथा इसका Grade Pay 2400 रूपया होगा. यह Pay Level-4 Rs.25500-81100 के अंतर्गत आता है.

✔️ चयन प्रक्रिया

योग्य अभ्यर्थी का चयन (1). लिखित परीक्षा, (2) टाइपिंग टेस्ट एवं (3). डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर होगा.

✔️ अधिकारिक वेबसाइट

https://uppbpb.gov.in/

👉 Download Notification

 

यूपी में कौन कौन सी वैकेंसी निकली है 2026 की पूरी जानकारी हमने उपलब्ध कराई है. उत्तर प्रदेश सरकारी नौकरी के अलावा अन्य  राज्यों की सरकारी नौकरी की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट BiharSarkariNaukri.Com के होम पेज पर जाएँ.

यूपी सरकारी नौकरी 2026
यूपी सरकारी नौकरी 2026
B Kumar – Founder of BiharSarkariNaukri.com (Bablu Kumar)

Author: B Kumar

B Kumar is a BA graduate and has 14 years of experience in giving government job updates and exam information. He is the founder of BiharSarkariNaukri.com, a website where students get the latest job news, admit cards, results, and exam tips in easy language. His goal is to help students prepare better and get the right information at the right time. For Latest Govt Job Update, Visit www.biharsarkarinaukri.com