Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

12 वीं पास के बाद लड़कियों के लिए कौन सी नौकरी सबसे अच्छी है

12 वीं पास के बाद लड़कियों के लिए कौन सी नौकरी सबसे अच्छी है: भारत के लगभग 95.2 लाख महिलाएं हर महीने नौकरी की तलाश करती है. यह आंकड़ा 2019 के अनुसार देखी गई है, वही 2020-21 में आंकड़ा घटकर 83.2 से 65.2 लाख हो गई है. कुल मिलाकर भारत में 2022-23 के आधार पर लगभग 26% से 37% महिलाएं रेगुलर नौकरी करती हैं. यदि आप भी 12वीं पास छात्रा हैं एवं नौकरी की तलाश कर रहें हैं तो बिल्कुल सही आर्टिकल पढ़ रहें हैं. बढ़ते बेरोजगार को ध्यान में रखते हुए हमने इस पोस्ट के माध्यम से लड़कियों के लिए सबसे अच्छी नौकरी की जानकारी उपलब्ध कराई है.

 

12 वीं पास के बाद लड़कियों के लिए कौन सी नौकरी सबसे अच्छी है?

जैसा की आप जानते हैं लड़कों के अपेक्षा लड़कियों के लिए हार्ड वर्क वाली नौकरी करना थोड़ा मुस्किल हो जाता है. तो हमने यहाँ महिलाओं के लिए सबसे बेस्ट जॉब कौन सी है उसकी लिस्ट निचे उपलब्ध कराई जा रही है. 12वीं पास करने के बाद लड़कियां बहुत हीं Confuse रहती है की उनके लिए कौन सी नौकरी बेस्ट होगी. इस Confusion को दूर करने के लिए हमने महिलाओं के लिए सबसे अच्छी नौकरी कौन सी है उसकी जानकारी एक लिस्ट के माध्यम से उपलब्ध कराया है.

  • School Teacher (स्कूल शिक्षक)
  • नर्सिंग (GNM & ANM)
  • Medical Lab Technician
  • Physiotherapist
  • Bank Clerk
  • Bank Probationary Officer (बैंक परिवीक्षाधीन अधिकारी)
  • Assistant Accountant (सहायक लेखाकार)
  • Peon (चपरासी)
  • Web Developer
  • Software Engineering
  • Data Analyst
  • Designer

हमारे रिसर्च के अनुसार यह कुछ हैं लड़कियों के लिए सबसे बेस्ट नौकरी की लिस्ट. 12वीं पास करने के बाद लड़कियों के पास बहुत से विभाग में नौकरी करने के विकल्प होते हैं. जैसा की ऊपर में बताई गई है की  शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, बैंकिंग एवं कंप्यूटर & टेक्नोलॉजी के क्षेत्रो में लड़कियां आसानी से नौकरी कर सकती है. निचे हमने कुछ ऐसे हीं विभागों के अंतर्गत आने वाली नौकरी की जानकारी उपलब्ध करवाई है जिसमे महिलाएं को नौकरी करना आसन हो जाता है.

 

12वीं पास महिलाओं के लिए शिक्षा विभाग में नौकरी

लड़कियों के लिए शिक्षा के क्षेत्रों में नौकरी करना सबसे अच्छा विकल्प में से एक है. शिक्षा का क्षेत्र बेस्ट इसलिए है क्योंकि इस नौकरी में ज्यादा-भाग दौड़ नहीं होता है. बस आपको आपको अपने विद्यालय में जाकर बच्चों को पढ़ना होता है. साथ ही अच्छी सैलरी भी मिल जाती है. यदि आप अभी भी कंफ्यूज हैं की कौन सा क्षेत्र बेस्ट होगा तो यह क्षेत्र खास करके लड़कियों के लिए बहुत ही बेस्ट हो सकता हैं.

 

12वीं पास महिलाओं के लिए स्वास्थ्य विभाग में नौकरी

आज के समय में स्वास्थ्य को लेकर सरकार भी काफी प्राथमिकता दे रही हैं. स्वास्थ्य के क्षेत्रों में बहुत सारी भर्तियाँ की जा रही है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में लड़कियों को नौकरी करना बहुत हीं अच्छा विकल्प है. इस क्षेत्र में जाने के लिए बहुत सारे कोर्स ऊपलब्ध हैं एवं इन कोर्स को करने के लिए सरकार सहायता राशी भी उपलब्ध कराती है ताकि लड़कियां अपनी पढ़ाई पूरी करके स्वास्थ्य क्षेत्रों में एक अच्छी नौकरी हासिल कर पायें. 12वीं पास करने के बाद GNM, ANM, Lab Technician आदि जैसे नौकरियां प्राप्त की जा सकती है.

महिलाओं के इए इस क्षेत्रो में नौकरी करना काफी आसान हो जाता है. स्वास्थ्य विभाग में नौकरी करने वाली लड़कियों की सैलरी भी काफी अच्छी मिल जाती है. GNM की सैलरी की बात करें तो लगभग 30,000 रुपये से 75,000 रुपये तक की सैलरी मिल जाति है. वहीँ ANM की सैलरी की बात करें तो लगभग 20,000 के आस पास मिलती है.

 

12वीं पास महिलाओं के लिए बैंकिंग एवं फाइनेंस सेक्टर में नौकरी

लड़कियों के लिए बैंकिंग एवं फाइनेंस सेक्टर एक बहुत ही अच्छा विकल्प है. खास करके उन महिलाओं / लड़कियों के लिए जो एक ऑफिस वर्क के साथ-साथ अच्छी सैलरी भी प्राप्त करना चाहते हैं. इस क्षेत्रों में Bank Clerk, Bank Probationary Officer, Assistant Accountant, Peon आदि नौकरी मिल जाति है. Bank Clerk की सैलरी 28,000 रूपये से 30,000 रूपये तक मिल जाति है. वही Bank Probationary Officer की सैलरी 52,000 रूपये से 55,000 तक मिल जाति है. यदि Assistant Accountant एवं Peon की सैलरी की बात की जाय तो Assistant Accountant को 30,975 रूपये एवं Peon को 18,000 रूपये से 56,900 रूपये तक मिल जाति है. यदि आप चाहते हैं की 12वीं पास करके लड़कियों के लिए अच्छी नौकरी कौन सी है तो यह क्षेत्र आपके लिए एक बेस्ट विकल्प में से एक है.

 

12वीं पास महिलाओं के लिए कंप्यूटर एवं टेक्नोलॉजी क्षेत्र नौकरी

दुनियां भर में बढ़ती टेक्नोलॉजी के देखते हुए अब महिलाएं भी कंप्यूटर एवं टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में नौकरी करना एक अच्छा विकल्प मानती है. इस क्षेत्रोँ में बहुत से लड़कियां अच्छे पदों पर कार्य कर रही हैं. यदि आप भी 12वीं पास कर चुके हैं एवं कंप्यूटर एवं टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में आपको रूचि है तो यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है. यह क्षेत्र लड़कियों के लिए बेस्ट है. कंप्यूटर & टेक्नोलॉजी क्षेत्र में स्मार्ट वर्क करने की जरुर होती है ना की हार्ड वर्क, इसलिए यह नौकरी लड़कियों के लिए खास है. साथ ही इस क्षेत्र बहुत हीं अच्छी सैलरी भी मिल जाती है.

इस क्षेत्रों में Web Developer, Software Engineering, Data Analyst, Designer जैसी नौकरियां मिल जाती है. जिसमे सैलरी आपके कार्य करने की अनुभव के आधार पर दी जाती है. एक Web Developer की सैलरी 36,100 से भी अधिक दी जाती है. एक Software Engineering का वार्षिक वेतन 7,50000 रूपये तक मिल जाता है. Data Analyst की वार्षिक सैलरी 6,00000 रूपये तक मिल जाता है तथा एक Designer का वार्षिक वेतन 5,65329 रूपये तक मिल जाता है.

 

आशा करते हैं की इस आर्टिकल के माध्यम से आप जान पाए की 12 वीं पास के बाद लड़कियों के लिए कौन सी नौकरी सबसे अच्छी है, इसके अलावा महिला के लिए 12वीं पास सरकारी नौकरी 2024 से संबंधित की पूरी जानकारी इस वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है. यदि आप बिहार में महिलाओं के लिए नौकरी 2024 की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो उसके लिए निचे लिंक उपलब्ध करा दी गई है.

अभी देखें: 12 वीं पास के लिए बिहार में सरकारी नौकरियां

12th Ke Baad Ladkiyon Ke Liye Job
12th Ke Baad Govt Job List for Girl in Hindi