Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

12 वीं पास के लिए बिहार में सरकारी नौकरियां, 2025

Govt Jobs in Bihar for 12th Pass: दोस्तों, क्या आप भी इन्टर पास हैं एवं सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं? यदि ऐसा है, तो बता दें की इस महीने 12 वीं पास के लिए बिहार में सरकारी नौकरियां आ गई है. बिहार में हर महीने इन्टर पास पर कुछ-न-कुछ भर्ती आती हीं है. हाँ, यह बात अलग है की इसके बारे में आपको सही जानकारी नहीं मिल पाती है. चाहे आप एक पुरुष उम्मीदवार हैं या फिर ढूंढ रहे हैं 12वीं के बाद बिहार में महिलाओं के लिए नौकरी, तो आप सभी के लिए यह जानकारी उपयोगी होगी.

In this Article, We are going to Provide All Latest Information About 12th Pass Government Jobs in Bihar 2025. See Below Paragraph for Details.

अभी देखें: 10 पास के लिए बिहार में सरकारी नौकरी

 

12 वीं पास के लिए बिहार में सरकारी नौकरियां 2025

Intermediate यानि 10+2 पास करने के बाद यदि आपको सरकरी नौकरी करनी है तो, ऐसी बहुत सारी सरकारी नौकरियां बिहार में उपलब्ध है जिसके लिए आप आवेदन कर सकते हैं. इस आर्टिकल के माध्यम से जो भी जानकारी दी जाएगी वो सारी जानकारी 12th level job in bihar से सम्बंधित होगी. साधारण रूप से 12th level में 3 Stream होते हैं, जैसे की 12th Science, 12th Arts तथा 12th Commerce. तो इस आर्टिकल में हमें यह तीनो Stream पर मिलने वाली नौकरिओं की बात करेंगे.

वर्ष 2024 में 12th पास पर बिहार में बहुत सारी भर्ती आई है. जिसमे एक बहुत ही लोकप्रिय भर्ती Bihar Police Constable की थी. यहाँ पर हम बात करेंगे जून 2024 तथा इसके बाद आने वाली भर्ती के बारे में. निचे आप देख सकते हैं 12वीं पास योग्यता पर भरे जाने वाले पदों के नाम, Recruiting Authority का नाम, एवं एक संक्षिप्त विवरण.

12 वीं पास के लिए बिहार में नई जॉब लिस्ट 2025⇓

Bihar Police Constable Vacancy 2025

बिहार में इन्टर पास युवाओं के लिए एक और भी बड़ी बहाली आ चुकी है. जी हाँ दोस्तों, बिहार पुलिस में 19838 रिक्त पदों पर 12वीं पास महिला एवं पुरुष के लिए भर्ती निकाली गई है. पद का नाम है सिपाही (Constable), जो पे-स्केल 21,700 से 69,100 के अंतर्गत आता है. भर्ती का नोटिफिकेशन CSBC द्वारा दिनांक 13/03/2025 को ही जारी किया गया है. यदि आप भी इन्टर पास महिला एवं पुरुष हैं एवं बिहार पुलिस में नौकरी करना चाहते हैं तो यह मौका अपने हाँथ से जाने न दें. कांस्टेबल पद हेतु ऑनलाइन आवेदन दिनांक 18/03/2025 शुरू हो रहा है. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 18/04/2025 होगी. इस भर्ती से सम्बंधित पूरी जानकारी निचे उप्लाल्ब्ध है.

पूरी जानकारी: Bihar Police Constable Bharti 2025: 19838 Posts


Bihar BTSC Insect Collector Vacancy 2025

यदि आप विज्ञान विषय से इंटरमीडिएट (12वीं) पास एवं बिहार में Sarkari Job करना चाहते हैं तो कीट संग्रहकर्ता के लिए आवेदन कर सकते हैं. जी हाँ, बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने Kit Sangrahkarta (Insect Collector) पद हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 05/02/2025 से शुरू हो चूका है. बता दें की ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 05/03/2025 है. Kit Sangrahkarta पद हेतु यह बहाली कुल 53 पदों के लिए निकाली गई है. भर्ती की अधिक जानकारी जैसे की आयु सीमा, आवेदन शुल्क, कोटिवार रिक्ति, सैलरी तथा चयन प्रक्रिया आदि के लिए निचे दिए गए लिंक पर जाएँ.

पूरी जानकारी: Bihar BTSC Insect Collector Vacancy 2025


Bihar Gram Kachahari Sachiv Vacancy 2025

बिहार ग्राम कचहरी सचिव की यह बहाली बिहार पंच्याती राज विभाग द्वारा संविदा के आधार पर निकाली गई है. ग्राम कचहरी सचिव पद के लिए कुल 1583 रिक्ति घोषित की गई है. इस पद हेतु चयनित उम्मीदवारों को 6 हजार रूपया मासिक सैलरी दिया गया है. सचिव पद हेतु आवेदन करने के लिए न्यूनतम योग्यता इंटरमीडिएट है. यदि आप भी 12वीं पास हैं एवं बिहार के पंचायती राज विभाग में नौकरी करना चाहते हैं तो इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. पद हेतु आवेदन ऑनलाइन दिनांक 16/01/2025 से 29/01/2025 के बीच भरा जायेगा.

पूरी जानकारी: बिहार ग्राम कचहरी सचिव वैकेंसी 2025


BPSSC ASI Steno Vacancy 2024-25

आशु सहायक अवर निरीक्षक (ASI Steno) पद पर भर्ती हेतु बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) द्वारा नई भर्ती निकाली गई है. ASI Steno पद हेतु कुल रिक्ति 305 है. यह भर्ती विज्ञापन संख्या 01/2024 के अंतर्गत निकाली गई है. यदि आप भी एक इन्टर पास अभ्यर्थी हैं एवं बिहार में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन दिनांक 17/12/2024 से लेकर 17/01/2025 तक चलेगी. इस पद के लिए Pay Level-5 के अंतर्गत Rs.29,200 से 92,300 दिया जाएगा. दिनांक 01/08/2024 को आवेदक की आयु 18 से 30 वर्ष की होनी चाहिए.

पूरी जानकारी: BPSSC ASI Steno Vacancy 2024-25


Beltron Data Entry Operator Vacancy 2024

यदि आप भी 12वीं पास युवा हैं एवं बिहार में नौकरी की तलाश कर रहें हैं तो आपके लिए बहुत ही अच्छी न्यूज निकलकर आ रही है. बिहार स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (बेल्ट्रॉन) की तरफ से डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) पद हेतु के लिए नई बहाली निकाली गई है. यह बहाली राज्य सरकार के अलग-अलग विभागों में संविदा के आधार पर भर्ती ली जायेगी. इस पद पर Online Registration 20/02/2024 से शुरू हो चूका है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 15/02/2024 तक Registration कर सकते हैं. अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिसियल नोटिफिकेशन जरुर पढ़ें. यदि आप भी इस पद पर आवेदन करना चाहते हैं तो निचे लिंक के माध्यम से पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है.

पूरी जानकारी: Beltron Data Entry Operator Vacancy 2024


बिहार विधानसभा सचिवालय वैकेंसी 2024

यदि आप भी एक 12वीं पास अभ्यर्थी हैं और यह जानना चाहते हैं की 12 वीं पास के लिए बिहार में सरकारी नौकरियां, तो आपके लिए बहुत ही अच्छी न्यूज है. बिहार विधान सभा के तरफ से जूनियर क्लर्क  के रिक्त पदों पर नई बहाली आई है. इसके लिए आवेदन 29/01/2024 से ही शुरू हो चूका है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आवेदन की अंतिम तिथि 15/02/2024 तक आवेदन कर सकते हैं. यदि आप भी जूनियर क्लर्क के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो इस वैकेंसी से संबंधित योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क एवं आवेदन प्रकिया की पूरी जानकारी के लिए निचे लिंक उपलब्ध करा दी गई है.

पूरी जानकारी: बिहार विधानसभा सचिवालय वैकेंसी 2024


सुपौल समाहरणालय सहायक क्रेच वर्कर भर्ती 2024

सहायक क्रेच वर्कर की यह बहाली सुपौल समाहरणालय द्वारा केवल महिलाओं के लिए निकाली गई है. यह केवल 1 पद के लिए बहाली निकाली गई है. इंटरमीडिएट उतीर्ण महिलाऐं जिनकी अधिकतम आयु 40 वर्ष है वो इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. यह एक संविदा आधारित नौकरी है जिसकी अवधि एक वर्ष की होगी. सहायक क्रेच वर्कर पर चयनित उम्मीदवारों को मासिक पारिश्रमिक के रूप में 11,640 रुपये दिए जायेंगे. इस सम्बन्ध में पूरी जानकारी निचे उपलब्ध कराई गई है.

पूरी जानकारी: जिला पालनाघर बिहार क्रेच वर्कर वैकेंसी 2024


बिहार विधान सभा सचिवालय सिक्योरिटी गार्ड भर्ती 2024

दोस्तों, बिहार विधान सभा सचिवालय के तरफ से सिक्योरिटी गार्ड  की नई बहाली के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है. यह विज्ञापन कुल 80 रिक्त पदों की बहाली के लिए जारी किया गया है. यदि आप भी 12वीं पास युवा पुरुष एवं महिला हैं तो आपके लिए बहुत ही अच्छी खबर है. सचिवालय सिक्योरिटी गार्ड की सैलरी के बारे में बात की जाय तो पे स्तर-3: Rs.21,700 – 69,100 के साथ अन्य भत्ते भी दिए जायेंगे. इस वैकेंसी से संबधित योग्यता, आयु सीमा, वैकेंसी डिटेल्स, शारीरिक मापदण्ड एवं चयन प्रकिया की पूरी जानकारी निचे उपलब्ध कराई जा रही है.

पूरी जानकारी: बिहार विधान सभा सचिवालय सिक्योरिटी गार्ड भर्ती 2024 


12 वीं पास के लिए बिहार में सरकारी नौकरियां की बात करें तो अभी 2025 में कुल इतनी ही वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसके बाद बिहार में 12th पास पर सरकारी नौकरियों के लिए जो भी नोटिफिकेशन रिलीज की जाएगी, हम उसकी पूरी जानकारी यहां पर उपलब्ध करा देंगे।

अभी देखें: महिलाओं के लिए भारत में सरकारी नौकरी

12th Pass Ke Baad Sarkari Naukri

12th पास करने के बाद सरकारी नौकरियां जैसे Bihar Police में Constable, Prohibition Constable, Forest Guard, Forester, Sepoy Constable, Lady Constable (Female के लिए), Constable Driver, Squad Constable, Fireman आदि पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा Leader Instructor, LDC, Stenographer, Steno Typist, Clerk, Jr. Account Clerk, Revenue Clerk, Reader, Assistant Grade 1, Bench Clerk आदि पदों के लिए भी न्यूनतम योग्यता (Minimum Qualification) इंटरमीडिएट हीं है. यदि आप Intermediate Pass हैं एवं आपकी उम्र 18 वर्ष हो चुकी है तो इन सभी पदों के लिए आप आवेदन कर सकते हैं.

 

12वीं आर्ट्स के बाद सरकारी नौकरी सूची

यदि अपने 12वीं Arts Stream से पास किया है एवं Arts Stream के लिए Sarkari Naukri Search करना चाहते हैं तो बता दें की ऊपर दिए कुछ पदों को छोड़कर लगभग सभी पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इनमे से ज्यादातर पदों के लिए केवल Intermediate पास होना जरुरी होता है, ना की Stream जैसे Science, Arts अथवा Commerce.

 

12वीं साइंस के बाद सरकारी नौकरी

State Govt अथवा Central Govt द्वारा निकाली गयी Inter Level Jobs में कुछ-कुछ Jobs केवल 12th (Science) पर होती है जैसे की Forester, NDA, Laboratory Technician, Indian Army (TES) आदि. इनके साथ-साथ Intermediate पर निकाली गयी सभी Recruitment के लिए आप आवेदन कर सकते हैं.

 

12 वीं कॉमर्स के बाद सरकारी नौकरियों

कुछ-कुछ नौकरी केवल 12th Commerce वालों की लिए होती है. यानि इस नौकरी के लिए Intermediate (Science तथा Arts) वाले आवेदन नहीं कर सकते हैं. लेकिन यह कुछ  हीं मामलों में होता है. ज्यादातर Jobs जो Inter Level पर बिहार में निकाली जाती है उस जॉब के लिए Inter Science / Arts / Commerce सभी स्ट्रीम वाले आवेदन कर सकते हैं.

 

दोस्तों यदि आपको यह जानना है कि 12वीं पास करने के बाद कौन कौन से फॉर्म भर सकते हैं? तो इसकी भी जानकारी हमारे वेबसाइट बिहार सरकारी नौकरी .com पर मिल जाएगी। यदि आपको यह जानना है कि बिहार में अभी कौन सा फॉर्म निकला हुआ है, तो इस लिंक के माध्यम से बिहार में निकलने वाली सभी नई बहाली की जानकारी आपको मिल जाएगी।

 

12 vin pass ke liye bihar me sarkari naukri
12 vin pass ke liye bihar me sarkari naukri