BC EBC कल्याण विभाग बिहार ग्रेजुएट टीचर / पोस्ट ग्रेजुएट टीचर भर्ती 2023

BC EBC कल्याण विभाग बिहार भर्ती 2023: बिहार के 38 जिलों में होगी सेवानिवृत शिक्षकों की बहाली. जी हाँ, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, बिहार सरकार द्वारा Retired Teacher के नियोजन हेतु विज्ञापन जारी किया गया है. अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय +2 उच्च विद्यालय हेतु कक्षा 6 से 12 तक उच्च माध्यमिक शिक्षक (10+2) स्नातकोत्तर प्रशिक्षित PGT पद पर नियोजन हेतु सेवानिवृत शिक्षकों को आवेदन आमंत्रित किया गया है. इन सभी जिलों के लिए कुल रिक्त पदों की संख्या 48 होगी.

बता दें की BC EBC Welfare Department Bihar के अंतर्गत कुल 38 जिलों में 39 अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय +2 उच्च विद्यालय संचालित किए जाते हैं. इनमे से पटना, गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, सहरसा, समस्तीपुर, रोहतास, पूर्णियां, सारण, मुंगेर एवं दरभंगा जिले में 6 से 12 तक की कक्षाएं संचालित की जाति है. इन विद्यालयों में रसायन शास्त्र, भौतिकी, गणित एवं जीव विज्ञान विषयों को पढ़ाने के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय / केंद्रीय विद्यालयों से रिटायर्ड स्नातक शिक्षक / स्नातकोतर प्रशिक्षित शिक्षकों का नियोजन किया जा रहा है.

BC EBC कल्याण विभाग स्नातक शिक्षक / स्नाकोत्तर शिक्षक भर्ती 2023

Recruitment Agency BC EBC Welfare Department Bihar
Post Name Graduate Teacher / PG Teacher
No. of Vacancies 48
Eligibility Retired Teacher
Job Location Bihar
Last Date 10/11/2023
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

Important Dates

  • अधिकारिक नोटिफिकेशन जारी करने की तिथि: 21/10/2023
  • फॉर्म भरने की अंतिम तिथि: 10/11/2023

Application Fee

ग्रेजुएट टीचर / पोस्ट ग्रेजुएट टीचर पद पर आवेदन करने के लिए किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना पड़ेगा. इन पदों के लिए आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से भरा जायेगा.

Post & Vacancy Details

SL Position Subject No. of Vacancies
01.  उच्च माध्यमिक शिक्षक (10+2) (स्नाकोत्तर) (PGT) रसायन शास्त्र 12
02. भौतिकी शास्त्र 12
03. गणित 12
04. जीव विज्ञान 12
कुल पद 48

Eligibility for Graduate / Post Graduate Teacher

  • अभ्यर्थी जवाहर नवोदय विद्यालय / केंद्रीय विद्यालय से सेवानिवृत स्नातक शिक्षक / स्नाकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक होना चाहिए.

Age Limit

आवेदक की अधिकतम उम्र सीमा 65 वर्ष से ज्यादा नहीं होना चाहिए.

BC EBC कल्याण विभाग से सम्बंधित अन्य जानकारी

अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय +2 उच्च विद्यालय कक्षा 6 से 12 तक का संचालन फ़िलहाल राज्य के 11 जिलों में किया जा रहा है. उन जिलों के नाम हैं..

  • पटना
  • गया
  • मुजफ्फरपुर
  • भागलपुर
  • सहरसा
  • समस्तीपुर
  • रोहतास
  • पूर्णियां
  • सारण
  • मुंगेर
  • दरभंगा

यह नियोजन संविदा के आधार पर किया जा रहा है. चयन प्रथम दो वर्षों के लिए किया जायेगा अथवा जबतक नियमित नियुक्ति नहीं हो जाती.

मानदेय कितना मिलेगा: संविदा पर जियोजित सेवानिवृत शिक्षकों का मासिक मानदेय उन्हें प्राप्त होने वाले अंतिम वेतन तथा अंतिम वेतन पर प्राप्त महंगाई भत्ता की योगफल की राशी में से पेंशन की राशी तथा इसपर मिलने वाले महंगाई भत्ता के घटने के बाद जो राशी प्राप्त होती है वही नियोजित शिक्षकों का मानदेय होगा.

Apply Online Direct Link

Recruitment’s Home Page Click Here
Download Notification Click Here
Official Website Click Here
इसे देखें: BSSC Karyalay Parichari Vacancy 2023

 

BC EBC कल्याण विभाग बिहार ग्रेजुएट टीचर / पोस्ट ग्रेजुएट टीचर भर्ती 2023
BC EBC कल्याण विभाग बिहार ग्रेजुएट टीचर / पोस्ट ग्रेजुएट टीचर भर्ती 2023