Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

बिहार आईटीआई इंस्ट्रक्टर वैकेंसी 2023 लास्ट डेट बढ़ा: 1279 पदों पर फिर से आवेदन शुरू

बिहार आईटीआई इंस्ट्रक्टर वैकेंसी 2023: दोस्तों, जिन्होंने अभी तक ITI Instructor पद के लिए आवेदन नहीं किया है, उनके लिए एक अच्छी न्यूज़ है, बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने एक बार फिर से आईटीआई अनुदेशक के पदों पर बहाली के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया है. ऑनलाइन आवेदन करने का लास्ट डेट बढ़ा दिया गया है. ऑनलाइन आवेदन 20/10/2023 दुबारा शुरू कर दी गई है. अब ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 03/11/2023 कर दी गई है.

बता दें की बिहार में कुल 149 सरकारी आईटीआई है जिसकी नामांकन क्षमता 28 हजार है एवं 1171 प्राइवेट आईटीआई है जिसकी नामांकन क्षमता 2 लाख के करीब है. फ़िलहाल बिहार सरकार द्वारा 2216 पदों पर 149 सरकारी आईटीआई के लिए हीं वैकेंसी आई है. 201 पदों पर अनुदेश की वैकेंसी बाद में आएगी.

बिहार आईटीआई इंस्ट्रक्टर वैकेंसी 2023 लास्ट डेट बढ़ा

Recruitment AgencyBihar Technical Service Commission (BTSC)
Post NameITI Instructor
No. of Vacancies1279
EligibilityVarious Qualification
Job LocationBihar
Last Date03/11/2023
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

Important Dates

  • दुबारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू: 20/10/2023
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि: 03/11/2023
  • ऑनलाइन आवेदन पूरा करने की अंतिम तिथि: 03/11/2023
  • आवेदन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि: 03/11/2023

Application Fee

General, BC, EBC अभ्यर्थी के लिए 600 रुपये तथा SC/ST अभ्यर्थी को 150 रुपये का भुगतान आवेदन शुल्क के रूप में करना  होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से किया जायेगा.

ITI Instructor Salary in Bihar

आईटीआई अनुदेश के पद पर चयनित अभ्यर्थी को Pay Scale: 9300-34800 + Rs.4200 (Pay Level-6) में रखा जायेगा.

Advt. Trade Name & Vacancy

Advt.No.Trade NameNo. of Vacancies
07/2023मशीनिस्ट30
08/2023रेफ्रिजरेशन एंड एसी तकनीशियन13
09/2023ड्राफ्टमैन मैकेनिकल05
10/2023फिटर159
11/2023टर्नर32
12/2023मैकेनिक ट्रैक्टर07
13/2023मैकेनिक मोटर व्हीकल10
14/2023मैकेनिक ऑटोबॉडी पेंटिंग05
15/2023मैकेनिक ऑटोबॉडी रिपेयर02
16/2023मैकेनिक डीजल88
17/2023वेल्डर100
18/2023प्लम्बर38
19/2023फाउंड्री मन13
20/2023टेकनीशियन मेक्ट्रोनिक्स02
21/2023ऐडिटिव मैन्युफैक्चरिंग तकनीशियन 3D प्रिंटिंग04
22/2023इलेक्ट्रिशियन178
23/2023इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक133
24/2023वायरमैन20
25/2023इलेक्ट्रीशियन पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन05
26/2023सोलर तकनीशियन (इलेक्ट्रिकल)02
27/2023मैकेनिक कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स अप्लायंसेज23
28/2023इन्टरनेट ऑफ़ थिंग्स (IOT) तकनीशियन स्मार्ट एग्रीकल्चर06
29/2023इन्टरनेट ऑफ़ थिंग्स (IOT) तकनीशियन स्मार्ट सिटी04
30/2023इन्टरनेट ऑफ़ थिंग्स (IOT) तकनीशियन स्मार्ट हेल्थ केयर09
31/2023इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक01
32/2023ड्राफ्टमैन सिविल13
33/2023इनफार्मेशन एण्ड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम मेंटेनेंस120
34/2023सर्वेयर04
35/2023इंजीनियरिंग ड्राइंग97
36/2023कंप्यूटर एडेड एम्ब्रायडरी एवं डिजाइनिंग01
कुल पदों की संख्या1279

 

Eligibility Criteria, Experience, Age Limit

आईटीआई इंस्ट्रक्टर पद के अलग-अलग ट्रेड में आवेदन करने के सम्बंधित ट्रेड में राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण-पत्र अथवा राष्ट्रीय व्यवसाय प्रमाण पत्र होना चाहिए. इसके अलावा अलग-अलग पदों के लिए अनुभव भी जरुरी है. शैक्षणिक योग्यता, उम्र सीमा अनुभव आदि से सम्बंधित पूरी जानकारी Detailed Notification में उपलब्ध है. निचे दिए गए लिंक पर जा कर सभी पदों का Official Notification डाउनलोड कर सकते हैं.

बिहार आईटीआई इंस्ट्रक्टर वैकेंसी 2023 नोटिफिकेशन

Age Limit

आईटीआई इंस्ट्रक्टर पद पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 01/08/2022 को 21 वर्ष एवं अधिकतम उम्र UR के लिए 37 वर्ष, UR (Female) के लिए 40 वर्ष, BC / EBC (Male & Female) के लिए 40 वर्ष तथा SC /ST (Male & Female) के लिए 42 वर्ष.

BTSC ITI Instructor Selection Process

बिहार आईटीआई अनुदेशक का चयन लिखित परीक्षा तथा योग्यताओं के आधार पर दिए गए अंको के आधार पर किया जायेगा. यह परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगा. अंतिम मेघा सूचि ऑनलाइन एग्जाम के आधार पर बनायीं जाएगी.

Apply Online Direct Link

RegistrationClick Here
Applicant LoginClick Here
Recruitment’s Home PageClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

 

बिहार आईटीआई इंस्ट्रक्टर वैकेंसी 2023 लास्ट डेट बढ़ा
बिहार आईटीआई इंस्ट्रक्टर वैकेंसी 2023 नोटिफिकेशन

 

बिहार ITI अनुदेशक भर्ती 2023 से सम्बंधित अन्य जानकारी

39 ट्रेड के 2216 वैकेंसी में से 331 वैकेंसी केबल Electrician Trade के लिए आई है. Bihar Technical Service Commission (BTSC) के अनुसार अनुदेशक पद पर बहाली के निकालने की अंतिम तैयारी हो चुकी है. बिहार तकनीकी सेवा आयोग के अनुसार इस पद के लिए आवेदन प्राप्त करने के बाद जल्द हीं Computer Based Test (CBT) या सामान्य माध्यम से परीक्षा लिया जायेगा एवं जल्द हीं रिजल्ट भी घोषित कर दिया जायेगा.

बता दें की बिहार में पिछले 6 वर्षों में ITI संस्थाओं की संख्या 40 से बढ़कर 149 हुई है, मगर Rugular Instructor नहीं होने के कारण छात्रों की बढ़ाई बहुत हीं बाधित हो रही है. फ़िलहाल सरकारी आईटीआई में कुल नामांकन 24 हजार के लगभग बताई जा रही है.

Bihar ITI Instructor Vacancy 2023 Dainik Bhaskar

 

Instructor (अनुदेशक) के बहाली लिए संशोधित नियमावली

संशोधित नियमावली के मुताबिक नियमित बहाली में Contract वाले Instructor को एक वर्ष के लिए 5 अंक एवं अधिकतम 25 अंक दिए जायेंगे. संविदा पर कार्य करने वाले इंस्ट्रक्टर को उम्र सीमा में भी छुट प्रदान की जाएगी. आरक्षण की बात करें तो 2% स्वतंत्रा सेनानी के नाती-नातिन एवं पोते-पोती के लिए तथा 35% महिलाओं के लिए सीट अरक्षित रहेगी. अनुभव के आधार पर न्यूनतम 5 अंक एवं अधिकतम 25 अंक दिए जायेंगे.

Leave a Comment