Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

BCECE 2024 Online Form: बिहार में B.Sc Nursing, Pharmacy, Engineering and Technology पाठ्यक्रम के लिए आवेदन शुरू

स्नातक स्तर के पाठ्यक्रम जैसे फिजियोथेरेपी, पारा मेडिकल स्नातक, बी.एससी नर्सिंग, फार्मेसी, कृषि विज्ञान आदि में नामांकन हेतु बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चूका है. यदि आप भी इन पाठ्यक्रमों में एडमिशन लेना चाहते हैं तो सबसे पहले Bihar Combined Entrance Competitive Exam 2024 के लिए आवेदन करना होगा.

BCECE 2024 का आयोजन बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बिहार सरकार) के द्वारा किया जायेगा. पाठ्यक्रम का नाम, योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, आवेदन फॉर्म भरने से सम्बंधित सारी जानकारी निचे उपलब्ध कराइ जा रही है.

BCECE 2024 Online Form-Highlight

Exam AgencyBCECEB
Exam NameBCECE 2024
Eligibility10+2
Exam LocationBihar
Last Date19/05/2024
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

Important Dates

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू19/04/2024
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि19/05/2024
ऑनलाइन शुल्क का भुगतान21/05/2024
आवेदन फॉर्म में सुधार23/05/2024 से 25/05/2024
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि28/06/2024
परीक्षा की तिथि13/07/2024 & 14/07/2024

 

Application Fee

CategoryAmount
PCM / PCB / Agriculture Group के लिए
UR / BC / EBC / EWSRs.1000/-
SC / ST / DQRs.500/-
PCMB Group के लिए
UR / BC / EBC / EWSRs.1100/-
SC / ST / DQRs.550/-
आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से किया जायेगा जैसे डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड, इन्टरनेट बैंकिंग, UPI आदि.

 

BCECE 2024 Eligibility Criteria

Engineering and Technology (4 Years) Course के लिए:-

45% अंको के साथ Physics / Math / Chemistry / Computer Science / Electronics / IT / Bilogy / Informatics Practices / Biotechnology / Technical Vocational Subject / Agriculture Engineering Graphics, Business Studies / Entrepreneurship विषय में 10+2 परीक्षा उतीर्ण. अथवा

45% अंको के साथ 3 वर्ष का डिप्लोमा परीक्षा उतीर्ण. यदि पहले वर्ष में वैकेंसी होती है तथा Leteral Entry में वैकेंसी समाप्त हो जाता है.

अरक्षित वर्गों के लिए 40% अंको की जरुरत होगी.

Age Limit: कोई उम्र सीमा नहीं है.

 

Pharmacy (4 Years) Course के लिए:-

Compulsory विषय के रूप में Physics एवं Chemistry तथा Elective विषय के रूप में Math / Biology के साथ 10+2 अथवा समकक्ष परीक्षा उतीर्ण.

अभ्यर्थी जिन्होंने इंटरमीडिएट अथवा समकक्ष परीक्षा में शामिल हुआ हो, वो भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Age Limit: 31/12/2024 को न्यूनतम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए.

 

Medical and Similar Professional Courses के लिए:-

  1. Physiotherapy, Occupational Therapy, Paramedical Undergraduate Courses के लिए: अंग्रेजी विषय (भाषा और साहित्य), भौतिकी विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान (बॉटनी, जूलोजी) विषय में 10+2 परीक्षा उतीर्ण.
  2. B.Sc Nursing Course के लिए: भौतिकी विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान एवं अंग्रेजी विषय में कुल 45% अंको के साथ 10+2 परीक्षा उतीर्ण.

ध्यान दें: वर्ष 2024 के इंटरमीडिएट अथवा समकक्ष परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं, वशर्ते, साक्षात्कार / काउंसलिंग के समय उतीर्णता प्रमाण पत्र होना जरुरी है.

Age Limit: 31/12/2024 को न्यूनतम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए.

 

Agriculture Stream के लिए:-

I.Sc / Agriculture में I.Sc कॉलेज सीट के अनुसार.

Age Limit: 31/12/2024 को न्यूनतम आयु 16 वर्ष होनी चाहिए.

How to Apply

BCECE 2024 हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले Registration करना होगा, उसके बाद लॉग इन करके Personal Information भरें, Photo तथा Signature अपलोड करें, Educational Information भरें तथा उसके बाद अपने आवेदन का Preview देखें, फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें तथा अंतिम रूप से सबमिट करके आवेदन फॉर्म (Part-A तथा Part-B) को डाउनलोड करें.

Important Links

Apply OnlineClick Here to Apply
LoginClick Here to Login
Download NotificationClick Here
Official WebsiteOpen Official Wesite
*Join WhatsApp Channel*
*Join Telegram Channel*

 

BCECE 2024 Online Form
BCECE 2024 Online Form