Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

Bihar Teacher Sakshamta Pariksha 2024 (2nd): ऑनलाइन आवेदन, डाक्यूमेंट्स, एग्जाम पैटर्न की पूरी जानकारी

Bihar School Examination Board (BSEB) ने स्थानीय निकाय शिक्षक योग्यता परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जारी कर दिया है. सभी पात्र एवं इच्छुक उम्मीदवार बिहार सक्षमता परीक्षा 2024 (द्वितीय) के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि दिनांक 26/04/2024 से अंतिम तिथि 04/05/2024 तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. भर्ती से संबंधित योग्यता, चयन प्रकिया एवं आवेदन शुल्क की पूरी जानकारी निचे उपलब्ध कराई जा रही है.

Bihar Teacher Sakshamta Pariksha 2024-Highlight

Exam AgencyBihar School Examination Board
Exam NameSakshamta Pariksha
No. of VacanciesNA
EligibilityMention In Article
Exam LocationBihar
Last Date04/05/2024
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि26/04/2024
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि04/05/2024
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि04/05/2024

 

Application Fee

CategoryAmount
General / BC / EWSRs.1100/-
SC / ST / PHRs.1100/-

 

Document Required for Bihar Teacher Sakshamta Pariksha 2024 

  • पासपोट साइज़ फोटो (White या Light Background)
  • आवेदक का हस्ताक्षर
  • मैट्रिक का मार्कशीट तथा अंक पत्र
  • इंटर का मार्कशीट एवं अंक पत्र
  • ग्रेजुएशन का मार्कशीट तथा अंक पत्र
  • स्नातकोत्तर का मार्कशीट एवं अंक पत्र
  • B.Ed / DELEd / B.Lib तथा अन्य प्रशैक्षानिक प्रमाण पत्र एवं मार्कशीट
  • आधार कार्ड
  • TET / CTET / STET योग्यता प्रमाण पत्र
  • ज्वाइनिंग लेटर (नियुक्ति पत्र)
  • जाति प्रमाणपत्र (यदि आवश्यक हो)
  • अन्य शैक्षणिक योग्यता (यदि उपलब्ध हो)

Eligibility Criteria for Sakshamta Pariksha 2024

बिहार द्वारा राज्य के प्राथमिक / मध्य / माध्यमिक / उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नियुक्त एवं कार्यरत शिक्षक होना चाहिए.

Age Limit

आवेदक का आयु सीमा 01/08/2024 के अनुसार निर्धारित की जायेगी.

  • न्यूनतम आयु: NA
  • अधिकतम आयु: NA

How to Apply

बिहार टीचर सक्षमता परीक्षा 2024 (द्वितीय) हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को अपना नाम, ईमेल आईडी तथा मोबाइल नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन करना होगा तथा एक पासवर्ड Create करना होगा.

रजिस्ट्रेशन करने के बाद मोबाइल नंबर तथा पासवर्ड डालकर लॉग इन करें तथा मांगे गए सभी इनफार्मेशन को आवेदन फॉर्म में सही-सही भरें एवं ऊपर बताये गए सभी डाक्यूमेंट्स को अपलोड करें.

सही-सभी इनफार्मेशन तथा डाक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें तथा फाइनल सबमिट करने के बाद पेमेंट रिसिप्ट एवं आवेदन फॉर्म की हार्ड कॉपी प्रिंट करके अपने पास सुरक्षित रख लें.

Important Links

Apply OnlineClick Here to Apply
LoginClick Here to Login
Download NotificationClick Here
Official WebsiteOpen Official We
*Join WhatsApp Channel*
*Join Telegram Channel*

 

Bihar Teacher Sakshamta Pariksha 2024 (2nd)
Bihar Teacher Sakshamta Pariksha 2024 (2nd)

 

Exam Pattern

बिहार शिक्षक सक्षमता परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी. यह परीक्षा 150 प्रश्नों की होगी तथा इसके लिए 2.30 मिनटों का समय दिया जायेगा. 30 प्रश्न “भाषा” से होगा, 40 प्रश्न “सामान्य अध्ययन” का होगा तथा 80 प्रश्न “सामान्य विषय” का होगा.