Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

Bihar ANM Vacancy 2025: 5006 Posts Notification PDF, Apply Online, Eligibility & Last Date

Bihar Health Department में Auxiliary Nurse Midwife (ANM) के 5006 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है. भर्ती का Notification विज्ञापन संख्या 08/2025 के अंतर्गत State Health Society, Bihar (SHSB) द्वारा जारी किया गया है.

ANM की यह बहाली National Health Mission (NHM) के अंतर्गत राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) तथा राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम (NUHM) के अधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों द्वारा लोगों को उपलब्ध करायी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत और सफल संचालन हेतु निकाली गई है.

ANM का नियोजन संविदा के आधार पर किया जाएगा तथा चयनित उम्मीदवारों को एकमुश्त मानदेय ₹15,000 प्रतिमाह दिया जाएगा। अगर आप ANM डिप्लोमा धारक हैं और बिहार में नौकरी पाना चाहते हैं, तो यह मौका आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

Bihar ANM Vacancy 2025 की पूरी जानकारी निचे उपलब्ध है जैसे की Eligibility, Selection Process, Apply Date, Last Date, PDF Notification आदि.

Table of Contents

Overview of Bihar ANM Vacancy 2025 – No of Vacancies, Eligibility, Job Category, Job Location

Post Name Auxiliary Nurse Midwife (ANM)
Recruiting Authority State Health Society, Bihar (SHSB)
Total Vacancy 5006
Eligibility ANM Diploma + BNRC Reg.
Job Category Medical Job
Job Type Contractual Job 
Job Location Bihar
Last Date 28/08/2025

Bihar ANM Recruitment 2025 – Key Application Dates

Event Date
Application Start Date 14/08/2025 (10 am)
Application Last Date 28/08/2025 (6 pm)
Fee Payment Last Date 28/08/2025
Exam Date To be Announced

Bihar ANM 2025 – Category-wise Application Fee Details

Category Fee Amount
UR / BC / EBC / EWS Rs.500/-
All Female (Bihar State) Rs.125/-
SC / ST (Bihar State) Rs.125/-
Candidates of Other States Rs.500/-
PH Candidates Rs.125/-
Mode of Payment Online

Bihar ANM 2025 Category Wise Vacancy Details

Category No. of Vacancies
UR 2578
EWS 496
SC 775
ST 66
EBC 760
BC 125
WBC 206
Total 5006
  • केवल बिहार के मूल निवासी महिलाओं को 35% क्षैतिज आरक्षण का लाभ मिलेगा

Bihar ANM Job Salary 2025 – Pay Scale & Perks

Official notification के अनुसार ANM पद पर चयनित अभ्यर्थियों को एकमुश्त मानदेय ₹15,000 प्रतिमाह दिया जाएगा। यह पद पूरी तरह contractual basis पर है, इसलिए इसमें कोई अतिरिक्त भत्ता (जैसे DA, HRA आदि) नहीं मिलेगा।

Educational Qualification Required for Bihar ANM Vacancy 2025

  1. मान्यता प्राप्त ANM Training Institute से 2 वर्षीय ANM Diploma.
  2. Bihar Nurses Registration Council में Registration.

💡उम्मीदवार के पास 01/08/2025 की तिथि तक निर्धारित शैक्षणिक योग्यता पूर्ण होनी चाहिए।

Bihar ANM Recruitment 2025 – Minimum & Maximum Age Criteria

Category Min Age Max Age
UR (महिला) 21 वर्ष 40 वर्ष
BC/EBC (महिला) 21 वर्ष 40 वर्ष
SC / ST (महिला) 21 वर्ष 42 वर्ष
  • PWD अभ्यर्थी को 10 वर्षों की छुट मिलेगी.
  • विभागीय कर्मियों को 5 वर्षों की छुट मिलेगी.
  • आयु सीमा की गणना 01/08/2025 के अनुसार की जाएगी.

आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता एवं कार्यानुभव आदि की कट-ऑफ डेट 01/08/2025 निर्धारित है।

Selection Process for Bihar ANM Recruitment 2025

  1. Computer Based Test (CBT)
  2. Experience

योग्य अभ्यर्थी का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा में लाए गए अंक एवं कार्यानुभव के प्राप्तांक के आधार पर पर होगा. CBT प्रतियोगिता परीक्षा कुल 60 अंको की होगी तथा इसमें कुल 60 प्रश्न होंगे. अच्छी बात यह है की इस परीक्षा में कोई Negative Marking लागू नहीं होगी.

परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी. अभ्यर्थियों को संख्या अधिक होने पर परीक्षा एक से अधिक पालियों में आयोजित की जा सकती है.

Documents for Bihar ANM Online Form

Basic Requirements (For Registration & OTP Verification)

  • Mobile Number (Active – for OTP verification)
  • Email ID (Active – for OTP verification)
  • Valid ID Proof: PAN Card / Driving License / Voter ID / Passport / Other Govt. ID

Documents to be Uploaded

  1. Photograph – White background (recent passport size)
  2. Signature – Clear, on white paper
  3. 10th Certificate
  4. 10th Marksheet
  5. 12th Certificate
  6. 12th Marksheet
  7. Residence Certificate (Nivas) – CO Level
  8. Caste / NCL / EWS Certificate – CO Level (if applicable)
  9. A.N.M Diploma Certificate
  10. A.N.M Diploma Marksheet
  11. BNRC Registration Certificate

Keep at least 5 copies of the same photograph with you for future use.

Important Links

Apply Online Click Here
Applicant Login Click Here
Download Notification Link-1 | Link-2
SHS Bihar Apply Home Page Click Here
Official Website Click Here
Join Telegram Channel Click Here
Join WhatsApp Channel Click Here
For All New Jobs >> Go to BiharSarkariNaukri.Com Home Page

 

Bihar ANM Vacancy 2025
SHS Bihar ANM Vacancy 2025

More Information About Bihar ANM Vacancy 2025

When Will Bihar ANM Vacancy 2025 Notification Be Released? (Kab Aayega)

ANM Vacancy 2025 का Notification 11th August 2025 को Release हो चूका है. Online Application 14/08/2025 से शुरू है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 28/08/2025 बताई गई है.

Overview of Bihar ANM Vacancy 2025 – Eligibility, Age Limit, and Selection Process

  • Post Name: ANM
  • Recruitment Agency: State Health Society, Bihar (SHSB)
  • Posting Department: Health Department, Bihar
  • No. of Vacancies: 5006 Posts
  • Eligibility: ANM Diploma + BNRC Registration
  • Age Limit: 21 to 42 Years.
  • Selection Process: CBT + Experience
  • Last Date: 28/08/2025

Official Bihar ANM Vacancy 2025 PDF with Last Date and Important Details

Official Notification का PDF लिंक उपलब्ध करा दिया गया है. ऊपर दिया गए लिंक सेक्शन में जाकर Notification को डाउनलोड कर सकते हैं. इसमें Application Last Date तथा Other Important Details उपलब्ध है.

Bihar ANM Vacancy 2025 – Final Date for Online Application Submission

The last date to submit the online application for Bihar ANM Vacancy 2025 is 28th August 2025. Further details are available in the official notification.

How to Apply Online for Bihar ANM Vacancy 2025 – Direct Link and Process

  • सबसे पहले Official Website पर जाएं और Bihar ANM Vacancy 2025 का Apply Online Link ओपन करें।
  • Registration करके अपनी Basic Details और Contact Information भरें।
  • Application Form में Educational Qualification और Other Required Details सही-सही Fill करें।
  • Photo, Signature और जरूरी Documents Upload करें।
  • Application Fee Online Pay करके Form को Final Submit करें और Print Out ले लें।

 Direct Link एवं Application Process की पूरी जानकारी 14/08/2025 के बाद उपलब्द कर दी जाएगी.

Starting Date for Bihar ANM Vacancy 2025 Online Registration

दिनांक 14/08/2025 से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो रहा है. आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी अपने सभी दस्तावेज को तैयार रखें.

Bihar ANM Vacancy 2025 Official Notification PDF – Download and Read Before Applying

Bihar ANM Vacancy 2025 का Official Notification जारी हो चूका है. PDF Notification Download करने के लिए Direct Link उपलब्ध करा दिया गया है. ऑनलाइन आवेदन करने से पहले पूरा नोटिफिकेशन को जरुर पढ़ें.

संविदा की अवधि, नियोजन, विस्तार एवं शर्तें

यह संविदा आधारित वैकेंसी है। नियोजन वर्तमान में 11 माह के लिए होगा। संतोषप्रद सेवा एवं NHM के तहत पद स्वीकृति और धनराशि उपलब्ध रहने तक, या 60 वर्ष की आयु तक, जो भी पहले हो, संविदा अवधि बढ़ाई जा सकेगी।

  • संविदा के आधार पर नियोजित व्यक्ति सरकारी सेवक नहीं माने जाएंगे।

  • उन्हें सरकारी सेवकों को मिलने वाली किसी भी सुविधा का अधिकार प्राप्त नहीं होगा।

  • संविदा के आधार पर नियोजन के बाद उनका सरकारी सेवा में नियमितीकरण का कोई दावा स्वीकार्य नहीं होगा।

अन्य राज्य के आवेदकों के लिए नर्सिंग पंजीकरण और शपथ-पत्र संबंधी नियम

जो आवेदक दूसरे राज्य से पंजीकृत हैं, वे भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। लेकिन उन्हें बिहार परिचारिका परिषद् (BNRC), पटना से पंजीकरण करना जरूरी है। अगर उनका पंजीकरण नहीं है, तो बिहार के बाहर वाला प्रमाण-पत्र और ₹100 के स्टांप पेपर पर शपथ-पत्र अपलोड करना होगा कि वे काउंसलिंग के वक्त BNRC से पंजीकरण दिखाएंगे। पंजीकरण न होने पर आवेदन रद्द हो सकता है।

जाति, क्रीमीलेयर रहित (NCL) एवं EWS प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के नियम एवं शर्तें

निम्नलिखित प्रमाण पत्र अंचलाधिकारी / राजस्व अधिकारी द्वारा निर्गत होना चाहिए।

SC/ST के लिए:

  1. निवास प्रमाण पत्र

  2. जाति प्रमाण पत्र

BC/EBC के लिए:

  1. निवास प्रमाण पत्र

  2. क्रीमीलेयर रहित प्रमाण पत्र (NCL) – बिहार सरकार के प्रयोजनार्थ

EWS के लिए:

  1. निवास प्रमाण पत्र

  2. आय एवं परिसंपत्ति प्रमाण पत्र

विवाहित महिलाओं के लिए:

  • जाति प्रमाण पत्र अथवा क्रीमीलेयर रहित प्रमाण पत्र (NCL) उनके पिता के नाम एवं स्थायी पते से निर्गत होना चाहिए।

  • आय एवं परिसंपत्ति प्रमाण पत्र अभ्यर्थी के पति के स्थायी निवास (अंचल) से निर्गत होगा यदि वह पति के साथ रहती हैं।

  • साथ ही, विवाहित महिला का अपने पिता के स्थायी निवास के आधार पर निर्गत निवास प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि वह बिहार राज्य की मूल निवासी है।

अन्य महत्वपूर्ण सूचना:

  • BC/EBC अभ्यर्थियों को केवल जाति प्रमाण पत्र के आधार पर आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा। उन्हें क्रीमीलेयर रहित प्रमाण पत्र (NCL) अनिवार्य रूप से जमा करना होगा।

  • NCL प्रमाण पत्र एक वर्ष से पुराना नहीं होना चाहिए।

  • EWS प्रमाण पत्र निर्गत तिथि से एक वर्ष के लिए वैध होगा।

Bihar ANM Selection 2025 – Calculation of CBT Weightage and Experience Marks

  • CBT में कुल अंक 60 होंगे।

  • CBT के अंकों का अधिभार (Weightage) 80 अंक है। इसका मतलब है कि CBT के 60 अंकों को 80 अंकों के पैमाने पर बदला जाएगा।

  • CBT में प्राप्त अंकों को प्रतिशत में बदलकर, फिर उसे 0.8 (80/100) से गुणा किया जाएगा ताकि 80 अंकों के हिसाब से अंक मिल सकें।

उदाहरण:
यदि किसी ने CBT में 60 में से 30 अंक प्राप्त किए (यानि 50%), तो:
50% × 0.8 = 0.5 × 80 = 40 अंक (CBT के आधार पर)


कार्य अनुभव के अंक:

  • COVID-19 रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए आकस्मिक एवं अस्थायी ANM पद पर काम करने के अनुभव के लिए:

  • प्रति वर्ष 5 अंक, अधिकतम 20 अंक दिए जाएंगे।


इस तरह कुल अंक होंगे:

  • CBT से अधिकतम 80 अंक

  • कार्य अनुभव से अधिकतम 20 अंक

  • कुल मिलाकर 100 अंक

Read Notification for More Information

B Kumar – Founder of BiharSarkariNaukri.com (Bablu Kumar)

Author: B Kumar

B Kumar is a BA graduate and has 14 years of experience in giving government job updates and exam information. He is the founder of BiharSarkariNaukri.com, a website where students get the latest job news, admit cards, results, and exam tips in easy language. His goal is to help students prepare better and get the right information at the right time. For Latest Govt Job Update, Visit www.biharsarkarinaukri.com