Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

बिहार एस्पिरेशनल ब्लॉक फेलो वैकेंसी 2024: अलग-अलग जिलों ABF की नई भर्ती

Bihar Aspirational Block Fellow Recruitment 2024: एस्पिरेशनल ब्लॉक प्रोग्राम के अंतर्गत बिहार के अलग-अलग जिलों में एस्पिरेशनल ब्लॉक फेलो (ABF) की बहाली निकाली जाती है. भर्ती का नोटिफिकेशन भी जिले के वेबसाइट पर उपलोड कर दिया जाता है. फ़िलहाल, एस्पिरेशनल ब्लॉक फेलो की नई बहाली गया जिले से निकाली गई है. इस पद के लिए आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से किया जायेगा. नोटिफिकेशन डाउनलोड करने का लिंक निचे उपलब्ध करा दी गई है. इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से आवेदन प्रकिया, आयु सीमा, सैलरी एवं योग्यता से संबधित पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है.

 Bihar Aspirational Block Fellow Recruitment 2024

Recruitment Agency प्रधान सचिव, योजना एवं विकास विभाग
Post Name Aspirational Block Fellow (ABF)
No. of Vacancies 02
Eligibility Mention In Article
Job Location Gaya
Last Date 30/12/2024
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

Bihar (Gaya) Block ABF Vacancy 2024

आकांक्षी प्रखण्ड कार्यक्रम के अंतर्गत बिहार के गया जिले के आच्छादित प्रखण्ड फतेहपुर, कोंच, वजीरगंज एवं इमामगंज में एक-एक ABF के चयन हेतु विज्ञापन प्रकाशित किया गया है. इस पद के लिए ऑफलाइन आवेदन फॉर्म भरा जायेगा. दिनांक 30/12/2024 शाम 5 बजे तक निबंधित डाक / स्पीड पोस्ट / कूरियर के माध्यम से निम्नलिखित पते पर भेज सकते हैं.

महात्वपूर्ण तिथि:

  • नोटिफिकेशन जारी करने की तिथि: 14/12/2024
  • आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि: 30/12/2024

पद एवं रिक्ति का विवरण:

  • पद का नाम: एस्पिरेशनल ब्लॉक फेलो (ABF)
  • कुल रिक्ति: कोंच-01 for UR, फतेहपुर-01 for EWS-F, बजिरगंज-01 for BC एवं इमामगंज-01 for SC.
  • प्रखण्ड का नाम: कोंच, फतेहपुर, बजिरगंज, इमामगंज
  • आयु सीमा:  25 वर्ष से 40 वर्ष के बिच.

आवेदन कैसे करें:-

यदि आप ABF के लिए सभी योग्यताएं पूरा करते हैं तो निचे दिए गए पते पर अपना आवेदन फॉर्म भेजें. आवेदन फॉर्म के साथ अपने सभी दस्ताबेजों की फोटोकॉपी को एक लिफाफे में बंद करके निबंधित डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से निचे दिए गए पते पर भेज दें. आवेदन फॉर्म दिनांक 30/12/2024 तक निम्नलिखित पते पर प्राप्त हो जाना चाहिए. भर्ती की विस्तारपुर्वक जानकारी अधिकारिक वेबसाइट gaya.nic.in पर उपलब्ध है.

पता: “District Planning Office, Gaya Collectorate Gaya” 

Bihar (Purnea) Block ABF Vacancy 2024

बिहार के पूर्णिया जिले में संविदा के आधार पर ABF की नई भर्ती निकाली गई है. यदि आप भी पूर्णियां जिले के निवास हैं एवं आपके पास इस पद के लिए न्यूनतम योग्यता है तो ऑफलाइन आवेदन फॉर्म के माध्यम से इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन फॉर्म प्राप्त करने की अंतिम तिथि 10/12/2024 शाम 5 बजे तक है.

महात्वपूर्ण तिथि:

  • नोटिफिकेशन जारी करने की तिथि: 15/11/2024
  • आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि: 10/12/2024

पद एवं रिक्ति का विवरण:

  • पद का नाम: एस्पिरेशनल ब्लॉक फेलो (ABF)
  • कुल रिक्ति: 02 पद, 01 for UR, 01 for BC-Female
  • प्रखण्ड का नाम: Srinagar, Baisi
  • आयु सीमा: 15/11/2024 को 25 वर्ष से 40 वर्ष के बिच.

आवेदन कैसे करें:-

ABF का आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से किया जायेगा. कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है की निचे दिए गए लिंक के माध्यम से आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करें, उसे अच्छी तरह भरें तथा अपने सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स की स्व-अभिप्रमाणित फोटोकॉपी के साथ एक लिफाफे में बंद करके निचे दिए गए पते पर 10/12/2024 तक भेज दें. आवेदन फॉर्म हांथो-हाथ अथवा पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजा जा सकता है.

पता: “जिला योजना कार्यालय, पूर्णियां, विकास भवन, द्वितीय तल पूर्णियां, जिला पूर्णियां, पिन-854301” 

Bihar (Buxar) Block ABF Vacancy 2024

बिहार के बक्सर जिले में विज्ञापन संख्या 02/2024 के अंतर्गत ब्रह्मपुर एवं चक्की प्रखण्ड के लिए Aspirational Block Fellow नई वैकेंसी निकाली गई है. दोनों प्रखंडों के लिए एक-एक रिक्ति निकाली गई है. यह एक संविदा आधारित बहाली होगी जो प्रथम एक वर्ष के लिए होगा.

महात्वपूर्ण तिथि:

  • नोटिफिकेशन जारी करने की तिथि: 19/11/2024
  • आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि: 09/12/2024

पद एवं रिक्ति का विवरण:

  • पद का नाम: एस्पिरेशनल ब्लॉक फेलो (ABF)
  • कुल रिक्ति: 01 for Female EBC
  • प्रखण्ड का नाम: चक्की
  • आयु सीमा: 01/08/2024 को 25 वर्ष से 40 वर्ष के बिच.

आवेदन कैसे करें:-

आवेदन फॉर्म विहित प्रपत्र में किया जायेगा. आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के निचे लिंक दिया गया है. पूरी तरह से भरा हुआ आवेदन फॉर्म के साथ जरुरी दस्ताबेजों की स्व-अभिप्रमाणित कॉपी को एक लिफाफे में भरकर निबंधित डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से नींचे दिए गए पते पर दिनांक 09/12/2024 शाम 5 बजे तक भेज दें. निचे दिए गए पते पर आवेदन फॉर्म हांथों-हाथ भी जमा किया जा सकता है.

पता: “जिला योजना कार्यालय, बक्सर, समाहरणालय परिसर, पिन-802103” 

Bihar (Araria) Block ABF Vacancy 2024

अररिया के एकमात्र आकांक्षी प्रखण्ड पलासी हेतु एस्पिरेशनल ब्लॉक फेलो (ABF) की नई निकाली गई है. योग्य उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन दिनांक 14/12/2024 शाम 3 बजे तक कर सकते हैं.

महात्वपूर्ण तिथि:

  • नोटिफिकेशन जारी करने की तिथि: 13/11/2024
  • आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि: 14/12/2024

पद एवं रिक्ति का विवरण:

  • पद का नाम: एस्पिरेशनल ब्लॉक फेलो (ABF)
  • कुल रिक्ति: 01 पद
  • प्रखण्ड का नाम: पलासी
  • आयु सीमा: 01/08/2024 को 25 वर्ष से 40 वर्ष के बिच.

आवेदन कैसे करें:-

पूरी तरह से भरा हुआ आवेदन फॉर्म को एक लिफाफे में बंद करके अपने सभी वांछित प्रमाण पत्र की Self Attested फोटोकॉपी के साथ रजिस्टर्ड पोस्ट / स्पीड पोस्ट अथवा हाथों-हाथ निचे दिए गए पते पर दिनांक 14/12/2024 शाम 3 बजे तक भेज दें.

पता: “जिला योजना कार्यालय, अररिया, समाहरणालय परिसर, पिन-854311” 

Bihar (Rohtas) Block ABF Vacancy 2024

बिहार के रोहतास जिले में ABF की यह भर्ती तिलौथु प्रखण्ड के लिए निकाली गई है. इस भर्ती का विज्ञापन समाहरणालय, रोहतास की अधिकारिक वेबसाइट rohtas.bihar.nic.in पर उपलब्ध करा दिया गया है. इस भर्ती से सम्बंधित अधिक जानकारी निचे उपलब्ध है.

महात्वपूर्ण तिथि:

  • नोटिफिकेशन जारी करने की तिथि: 25/10/2024
  • आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि: 04/12/2024

पद एवं रिक्ति का विवरण:

  • पद का नाम: एस्पिरेशनल ब्लॉक फेलो (ABF)
  • कुल रिक्ति: 01 पद
  • प्रखण्ड का नाम: तिलौथु
  • आयु सीमा: 01/11/2024 को 25 वर्ष से 40 वर्ष के बिच.

आवेदन कैसे करें:-

एस्पिरेशनल ब्लॉक फेलो का आवेदन ऑफलाइन स्वीकार किया जायेगा. अच्छी तरफ से भरा हुआ आवेदन फॉर्म तथा सभी सर्टिफिकेट की स्व-अभिप्रमाणित कॉपी को एक लिफाफे में सील करके रजिस्टर्ड पोस्ट / स्पीड पोस्ट माध्यम से निचे दिए गए पते पर भेज दें. निचे दिए गए पते पर आवेदन हाथों-हाथ भी जमा किया जा सकता है. आवेदन दिनांक 04/12/2024 को शाम 5 बजे तक कार्यालय में पहुँच जाना चाहिए. इस भर्ती से सम्बंधित अधिक जानकारी जिले के वेबसाइट rohtas.bihar.nic.in पर उपलब्ध है.

भेजने का पता:-“जिला योजना कार्यालय, रोहतास, समाहरणालय परिसर, पिन-821115”.

Application Fee for ABF

आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवार को बताना चाहते हैं की अधिकारिक नोटिफिकेशन में Application Fee का कोई मेंशन नही किया गया है.

Compensation (Stipend)

Aspirational Blocks Program के अंतर्गत ABF को Token of Appreciation के रूप में Rs.55,000 की मासिक Stipend दिया जायेगा.

Educational Qualification

Aspirational Block Fellow Bihar के लिए निम्नलिखित योग्यताएं हैं. यदि आप इन योग्यताओं को पूरा करते हैं तो इस पद के लिए आवेदन कर सकत हैं.

  • किसी Reputed संस्थान से Post Graduate की डिग्री होना चाहिए.
  • Data Analysis एवं Presentation skills होना चाहिए
  • Project Management Skills होना चाहिए
  • सोशल मीडिया के उपयोग से परिचित होना चाहिए
  • Development Organization के साथ working/internship का अनुभव होना चाहिए
  • Good Communication के साथ Self-Driven Skills होना चाहिए
  • जिस भी क्षेत्र (प्रखंड) के लिए आवेदन कर रहे हैं उस क्षेत्र का स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए

Age Limit

अभ्यर्थीओं के लिए न्यूनतम आयु सीमा 25 तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए.

Selection Process

ABF का चयन मुख्यतः दो  चरणों में किया जायेगा. पहला चरण में उम्मीदवारों के शैक्षणिक योग्यता के अंकों के आधार पर शोर्ट-लिस्ट किया जायेगा एवं दुसरे चरण में टॉप 25 योग्य उम्मीदवारों के लिए 100 अंको का इंटरव्यू आयोजित किया जायेगा.

Application Process

यदि आप भी बिहार में आई Aspirational Block Fellow Vacancy लिए आवेदन करना चाहते हैं तो निचे आवेदन प्रकिया के बारे में बताई गई है. इसे अच्छी तरह पढ़ें एवं अपना फॉर्म जल्द से जल्द भर लें.

  • इसके लिए सबसे पहले आपको आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर लेना है, आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए निचे लिंक उपलब्ध है.
  • फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद फॉर्म में पूछे गए डिटेल्स सही सही भरना है.
  • फॉर्म भरने के बाद संग्लित डॉक्यूमेंट के साथ निचे बताए गए पता पर भेज देना है.

नोट: भरे गए फॉर्म एवं संग्लित डॉक्यूमेंट के साथ सम्बंधित जिला समाहरणालय के कार्यालय को भेजना है.

  • विकास/ग्रामीण स्ट्रीम में उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले आवेदक को प्राथमिकता दी जायेगी.
  • ब्लॉक ABF में चयन हेतु आवेदक के अंक एवं इन्टरव्यू के आधार पर किया जायेगा.
  • अभ्यर्थीयों डेटा विश्लेषण कौशल, कंप्यूटर कौशल, सोशल मीडिया कौशल एवं वार्तालाप कौशल की जांच का एक परीक्षा लिया जायेगा.

Direct Link

Download  Form & Notification Gaya District

Buxar District

Purnea District

Rohtas District

Araria District

Official Website Click Here
Follow WhatsApp Channel Click Here

 

Bihar Aspirational Block Fellow Vacancy
Bihar Aspirational Block Fellow Vacancy 2024

एस्पिरेशनल ब्लॉक फेलो क्या है?

एस्पिरेशनल ब्लॉक फेलो (ABF) एस्पिरेशनल ब्लॉक प्रोग्राम के अंतर्गत कार्य करते हैं. यह प्रोग्राम नीति आयोग द्वारा चलाई जाती है. यह भारत सरकार की एक पहल जिसका मुख्य उद्येश आकांक्षी जिलों में लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाना. देश के 329 जिलों के 500 ब्लॉक में यह प्रोग्राम चलाई जाती है. वर्ष 2023-24 के दौरान इस प्रोग्राम को चलाने के लिए सरकार द्वारा 100 करोड़ रूपए की राशी आवंटित की गई है.

B Kumar – Founder of BiharSarkariNaukri.com (Bablu Kumar)

Author: B Kumar

B Kumar is a BA graduate and has 14 years of experience in giving government job updates and exam information. He is the founder of BiharSarkariNaukri.com, a website where students get the latest job news, admit cards, results, and exam tips in easy language. His goal is to help students prepare better and get the right information at the right time. For Latest Govt Job Update, Visit www.biharsarkarinaukri.com