Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

BPSSC ASI Steno Vacancy 2024-25: बिहार पुलिस में आई एएसआई स्टेनो की भर्ती, 12वीं पास करें आवेदन

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC), द्वारा बिहार सरकार, गृह विभाग (आरक्षी शाखा) में “आशु सहायक अवर निरीक्षक” के 305 रिक्त पदों सीधी भर्ती हेतु Notification जारी किया गया है. Steno ASI की भर्ती विज्ञापन संख्या 01/2024 के अंतर्गत निकाली गई है. इस पद पर नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा के आधार किया जायेगा. notification

Bihar Police ASI Steno Vacancy 2024 Summary

Recruitment Agency BPSSC
Post Name Steno Assistant Sub Inspector
No. of Vacancies 305
Eligibility Intermediate (12th Pass)
Job Location Bihar
Last Date 17/01/2025
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

Bihar ASI Steno Vacancy 2024 Dates

  • Date of Bihar ASI Steno Vacancy 2024 Notification: 14/12/2024
  • Online Application Start Date: 17/12/2024
  • Last Date for Application: 17/01/2025
  • Last Date for Fee Payment: 07/01/2024

Application Fee

  • UR / EBC / BC / EWS के लिए: Rs.700
  • SC / ST / All Female के लिए: Rs.400

ऑनलाइन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन किया जायेगा.

BPSSC ASI Steno Category Wise Vacancy in Bihar

Category No. of Vacancies
UR 121
SC 37
ST 06
EBC 59
BC 37
BC Female 14
EWS 31
Total 305

 

BPSSC ASI Steno Salary

बिहार Steno Assistant Sub-Inspector का वेतनमान Pay Level-5 के अंतर्गत Rs.29,200 से 92,300 है.

Bihar ASI Steno Qualification 2024

  • BPSSC Steno ASI पद हेतु दिनांक 01/08/2024 तक न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट (10+2) अथवा समकक्ष परीक्षा उतीर्ण होना चाहिए.
  • इसके अलावा अभ्यर्थी के पास दिनांक 01/08/2024 तक सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान से कंप्यूटर संचालन में डिप्लोमा प्रमाण पत्र होना चाहिए.

Age Limit for Steno ASI

उम्र सीमा की गणना दिनांक 01/08/20024 को की जाएगी. एएसआई स्टेनो के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु निम्नलिखित है.

  • अनारक्षित (UR) कोटि के पुरुष एवं महिलाओं के लिए 25 वर्ष.
  • पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए 27 वर्ष.
  • पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए 28 वर्ष.
  • अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरुषों एवं महिलाओं के लिए 30 वर्ष.

इसके अलावा बिहार के सरकारी सेवकों, भूतपूर्व सैनिकों तथा दिव्यांग अभ्यर्थी को आयु सीमा में छुट दी जाएगी.

BPSSC Steno ASI Selection Process

Bihar Steno ASI का चयन लिखित प्रतियोगिता परीक्षा, हिंदी श्रुतिलेखन, टंकण की जाँच एवं कंप्यूटर ज्ञान की जाँच के आधार पर किया जायेगा.

Exam Pattern:- लिखित परीक्षा में दो प्रश्न पत्र होंगे. प्रथम प्रश्न पत्र 100 अंको का होगा, जिसमे 100 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जायेंगे. परीक्षा की अवधि 1.5 घंटे की होगी. द्वितीय प्रशन पत्र 200 अंको का होगा, जिसमे सामान्य ज्ञान तथा समसामायिक मुद्दों से कुल 100 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जायेंगे. परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी. Bihar ASI Steno Syllabus in Hindi से सम्बंधित पूरी जानकारी BiharSarkariNaukri.Com पर उपलब्ध करा दी जाएगी.

Eligibility Check:- लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थी को पात्रता की जाँच हेतु श्रुतिलेखन, हिंदी एवं अंग्रेजी टंकण के लिए बुलाया जायेगा.

  • हिंदी श्रुतिलेखन: हिंदी श्रुतिलेखन 80 शब्द प्रति मिनट की गति से 5 मिनट तक लेखापन द्वारा की जाएगी. उसके टंकित करने के लिए 20 मिनट का समय दिया जायेगा.
  • टंकण की जाँच: अभ्यर्थीओं को हिंदी तथा अंग्रेजी में कम से कम 30 WPM की गति से 300 शब्दों को 10-10 मिनट में कंप्यूटर कर टाइप करना होगा.
  • कंप्यूटर ज्ञान की जाँच: इसमें अभ्यर्थीयों के MS Office तथा Internet के व्यवहारिक ज्ञान की जाँच की जाएगी.

Merit List: ASI Steno पद नियुक्ति हेतु अंतिम रूप से सफल अभ्यर्थीयों की Merit List लिखित परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर आरक्षण कोटिवार तैयार किया जायेगा. अंतिम मेधा सूचि हेतु SC, ST, Female एवं PH अभ्यर्थीयों के लिए Minimum Qualifying Marks 32% है, BC के लिए 36.5%, EBC के लिए 34% तथा UR के लिए 40% होगा.

अभी देखें: BPSSC Steno ASI Syllabus, Exam Pattern, Selection Process 2024

Important Links

Apply Online Registration
Login Click Here
Download Notification Click Here
Official Website Click Here
जानकारी अच्छी लगी तो अभी Join करें ⇒ Join Telegram
Join WhatsApp

 

B Kumar – Founder of BiharSarkariNaukri.com (Bablu Kumar)

Author: B Kumar

B Kumar is a BA graduate and has 14 years of experience in giving government job updates and exam information. He is the founder of BiharSarkariNaukri.com, a website where students get the latest job news, admit cards, results, and exam tips in easy language. His goal is to help students prepare better and get the right information at the right time. For Latest Govt Job Update, Visit www.biharsarkarinaukri.com