Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

बिहार चौकीदार न्यू वैकेंसी 2026 नोटिफिकेशन (Out) – कुल 28900 पद, योग्यता 10वीं पास

Bihar Chowkidar New Vacancy 2026: बिहार राज्य के युवाओं के लिए यह एक बहुत बड़ी खबर है। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं बिहार चौकीदार वैकेंसी 2026 के बारे में।

यदि आप भी यह जानना चाहते हैं कि बिहार चौकीदार की भर्ती कब होगी, तो आपको बता दें कि बिहार चौकीदार भर्ती 2026 की नियमावली जारी हो चुकी है।

चौकीदार की यह बहाली कुल 28,900 पदों पर निकाली जाएगी। इसमें पुरुष एवं महिला दोनों अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। यह बहाली जिला स्तर पर की जाएगी।

✅ बिहार चौकीदार वैकेंसी 2026 नोटिफिकेशन (नियमावली)

बिहार चौकीदार भर्ती 2026 के तहत अभी केवल नियमावली जारी की गई है। इस भर्ती का पूरा नोटिफिकेशन अभी जारी नहीं हुआ है। जल्द ही भर्ती का आधिकारिक विज्ञापन जारी किया जा सकता है, साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो सकती है। जैसे ही भर्ती का नोटिफिकेशन जारी होगा, हम उसे इस वेबसाइट पर उपलब्ध करा देंगे। चौकीदार की यह भर्ती “बिहार चौकीदार संवर्ग नियमावली 2026” के तहत की जाएगी.

✅ बिहार चौकीदार पद का विवरण:-

कोटि का नाम रिक्ति स्तर
चौकीदार 26000 मूल कोटि
दफादार 1900 प्रथम प्रोन्नति स्तर
वरीय दफादार 1000 द्वतीय प्रोन्नति स्तर

✔️ संवर्ग के सभी कोटि के पदों की संख्या तथा वेतनमान राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर निर्धारित अनुसार ही होंगे।

✔️ विधिवत नियुक्त एवं कार्यरत सभी चौकीदार, दफादार एवं वरीय दफादार इस संवर्ग में स्वतः सम्मिलित माने जाएंगे।

✔️ यह भर्ती जिला स्तर की होगी। जिला पदाधिकारी ही नियुक्ति और नियंत्रण अधिकारी होंगे। चौकीदार की नियुक्ति जिले में होगी और जहाँ तक संभव हो, उनकी पोस्टिंग उनके रहने वाले थाना क्षेत्र में की जाएगी।

✅ बिहार चौकीदार जिलावार रिक्ति की जानकारी

क्र.सं. जिला का नाम चौकीदार दफादार वरीय दफादार कुल पद
01 पटना 1152 83 44 1279
02 भोजपुर 861 63 33 957
03 नालन्दा 921 69 36 1026
04 कैमूर (भभुआ) 661 49 26 736
05 बक्सर 522 39 21 582
06 रोहतास (सासाराम) 623 61 32 916
07 मुजफ्फरपुर 956 69 38 1063
08 पश्चिम चंपारण (बेतिया) 737 54 28 819
09 पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) 549 39 21 609
10 सीतामढ़ी 1260 92 48 1400
11 शिवहर 184 13 07 204
12 वैशाली 779 57 30 866
13 सारण (छपरा) 992 72 38 1102
14 सिवान 848 62 33 943
15 गोपालगंज 649 47 25 721
16 दरभंगा 739 54 28 821
17 मधुबनी 1301 95 50 1446
18 समस्तीपुर 899 66 34 999
19 सहरसा 484 35 19 538
20 मधेपुरा 550 40 21 611
21 सुपौल 476 35 18 529
22 पूर्णियां 814 60 31 905
23 कटिहार 769 56 30 855
24 अररिया 705 51 27 783
25 किशनगंज 638 47 24 709
26 भागलपुर 759 55 29 843
27 बांका 504 37 19 560
28 मुंगेर 432 31 17 480
29 बेगुसराय 806 59 31 896
30 जमुई 477 35 18 530
31 खगड़िया 475 35 18 528
32 लखीसराय 319 20 10 349
33 शेखपुरा 230 17 09 256
34 गया 923 67 36 1026
35 औरंगाबाद 585 43 22 650
36 नवादा 569 44 23 636
37 जहानाबाद 322 25 13 360
38 अरवल 330 24 13 367
कुल 26000 1900 1000 28900

✅ बिहार चौकीदार हेतु शैक्षणिक अहर्ताएं एवं अन्य योग्यताएं:-

1️⃣ आवेदन की अंतिम तिथि तक अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

2️⃣ अभ्यर्थी का चरित्र अच्छा होना चाहिए तथा उनके विरुद्ध कोई आपराधिक इतिहास नहीं होना चाहिए। चरित्र सत्यापन नियुक्ति से पूर्व नियुक्ति प्राधिकार द्वारा कराया जाएगा।

3️⃣ अभ्यर्थी को साइकिल चलाने का ज्ञान होना आवश्यक है। जिन्हें साइकिल चलाना नहीं आता, उन्हें नियुक्ति के तीन माह के भीतर साइकिल चलाना सीखना होगा।

4️⃣ अभ्यर्थी बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए तथा अपने ही जिले में चौकीदार के रिक्त पद के लिए आवेदन कर सकते हैं

5️⃣ चौकीदार पद पर नियुक्ति अभ्यर्थी के गृह जिले में ही की जाएगी तथा उनका स्थानांतरण किसी अन्य जिले में नहीं किया जाएगा।

✅ बिहार चौकीदार के लिए आयु सीमा:-

न्यूनतम आयु सीमा:-

  • अभ्यर्थी की आयु न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए.

अधिकतम आयु सीमा:-

  • General के लिए: 30 वर्ष.
  • BC/EBC (पुरुषों के लिए): 32 वर्ष.
  • BC/EBC (महिलाओं के लिए): 33 वर्ष.
  • SC/ST (महिला एवं पुरुषों के लिए): 35 वर्ष.
  • बिहार होम गार्ड के लिए: 5 वर्ष की छुट

✅ बिहार चौकीदार हेतु चयन प्रक्रिया:-

चौकीदार पद का चयन लिखित परीक्षा एवं शारीरिक क्षमता  जाँच परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.

लिखित और शारीरिक परीक्षा के अंकों के आधार पर हर जिले की चौकीदार मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी और उसे जारी कर सभी जिलों को जानकारी दी जाएगी।

जिला पदाधिकारी प्रत्येक वर्ष 01 अप्रैल की स्थिति के अनुसार चौकीदार पद की रिक्तियां तय कर रोस्टर अनुमोदन के बाद 30 अप्रैल तक अधियाचना उपलब्ध कराएंगे।

परीक्षा का पैटर्न:-

  • चौकीदार पद के चयन हेतु 125 अंको की परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें
  • लिखित परीक्षा 75 अंको की होगी तथा शारीरिक परीक्षा 50 अंको की होगी.
  • अभ्यर्थीयों का चयन जिलावार मेरिट लिस्ट एवं कोटिवार रिक्तियों के आधार पर होगा.

लिखित परीक्षा:-

  • लिखित परीक्षा 75 अंको की होगी.
  • यह एक ऑब्जेक्टिव टाइप परीक्षा होगी.
  • इसमें कुल प्रश्नों की संख्या 75 होगा.
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा.
  • परीक्षा की अवधि 1.30 घंटे की होगी.

परीक्षा का विषय:-

लिखित परीक्षा दसवीं स्तर का होगा. इसमें सामान्य ज्ञान, सामान्य गणित एवं मानसिक क्षमता से प्रश्न पूछे जायेंगे. कुल रिक्ति के पांच गुणा सफल अभ्यर्थी का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए किया जाएगा.

शारीरिक परीक्षा:-

लिखित परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को शारीरिक जाँच परीक्षा में बुलाया जाएगा. शारीरिक जाँच परीक्षा उतीर्ण होने के लिए अभ्यर्थीयों का शारीरिक माप निम्नलिखित होना चाहिए.

Category Height
UR / BC (Male) 165 cm
EBC (Male) 162 cm
SC/ST (Male) 160 cm
All Female 155 cm

शारीरिक क्षमता जाँच परीक्षा:-

शारीरिक क्षमता जाँच परीक्षा अधिकतम 50 अंको की होगी. इसमें दौड़, ऊँची कूद एवं गोला फेंक आदि शामिल है.

दौड़: (अधिकतम 30 अंक)

  • पुरुष-1.6 km (5 से 7 मिनट में)
  • महिला-1.6 km (4 से 6 मिनट में )

ऊँची कूद: (अधिकतम 10 अंक)

  • पुरुष- 4 फिट से 5 फिट तक.
  • महिला- 3 फिट से 3 फिट 11 इंच तक.

गोला फेंक: (अधिकतम 10 अंक)

  • पुरुष- 16 फिट से 20 फिट तक.
  • महिला- 12 फिट से 16 फिट तक.

मेरिट लिस्ट:-

लिखित परीक्षा में प्राप्त अंक तथा शारीरिक क्षमता जाँच परीक्षा में प्राप्त अंकों के योग के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी। मेरिट सूची प्रत्येक जिले में कोटिवार तैयार की जाएगी।

✅ बिहार चौकीदार हेतु आवेदन प्रक्रिया:-

बिहार चौकीदार भर्ती 2026 के लिए आवेदन करने की सम्पूर्ण जानकारी विस्तृत अधिसूचना (Detailed Notification) में उपलब्ध कराई जाएगी। चौकीदार भर्ती का विज्ञापन जल्द ही उपलब्ध होने की उम्मीद है। विज्ञापन जारी होने के बाद भर्ती से संबंधित सभी जानकारी यहाँ उपलब्ध करा दी जाएगी।

✅ महत्वपूर्ण लिंक:-

बिहार चौकीदार न्यू वैकेंसी 2026 नोटिफिकेशन
बिहार चौकीदार न्यू वैकेंसी 2026 नोटिफिकेशन
B Kumar – Founder of BiharSarkariNaukri.com (Bablu Kumar)

Author: B Kumar

B Kumar is a BA graduate and has 14 years of experience in giving government job updates and exam information. He is the founder of BiharSarkariNaukri.com, a website where students get the latest job news, admit cards, results, and exam tips in easy language. His goal is to help students prepare better and get the right information at the right time. For Latest Govt Job Update, Visit www.biharsarkarinaukri.com