बिहार रसोइया भर्ती 2023: 8वीं पास के लिए नौकरी, 6000 रुपये मिलेगी सैलरी

बिहार रसोइया भर्ती 2023: दोस्तों, जिला समाहरणालय (जिला खेल कार्यालय) मुंगेर की तरफ से रसोईया (Cook) एवं सहायक रसोईया (Assistant Cook) की नई बहाली निकाली गई है. यह बहाली मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के अंतर्गत एकलव्य राज्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्र बॉक्सिंग के संचालन हेतु प्रशिक्षु एवं प्रशिक्षक के भोजन के व्यवस्था के लिए निकाली गई है. यह प्रशिक्षण 300 दिनों तक चलेगी. इस बहाली के अंतर्गत रसोईया एवं सहायक रसोईया को 11 महीने के लिए चयन किया जायेगा. यह 8वीं पास के लिए नौकरी है. यदि आप भी 8वीं पास हैं तो इस पद के लिए आवेदन कर सकत हैं.

बिहार रसोइया, सहायक रसोइया भर्ती 2023

Recruitment Agency जिला समाहरणालय, मुंगेर
Post Name रसोईया, सहायक रसोईया
No. of Vacancies 02
Eligibility 8वीं पास
Job Location मुंगेर, बिहार
Last Date 14/11/2023
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

Important Dates

  • नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि: 20/10/2023
  • आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि: 30/11/2023

Application Fee

Bihar Cook एवं Assistant Cook Recruitment 2023 के लिए किसी भी तरह का आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना है.

Post & Vacancy Details

क्र.सं पद का नाम रिक्त पदों की संख्या प्रतिमाह सैलरी
01. रसोइया (Cook) 01 Rs.6000
02. सहायक रसोइया (Asst. Cook) 01 Rs.3000

Eligibility & Qualification

यदि आप 8वीं पास के लिए नौकरी ढूँढ रहे हैं तो यह आपके लिए बिलकुल सही नौकरी है. जी, हाँ दोस्तों, रसोईया तथा सहायक रसोईया पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को कम से कम 8वीं पास होना जरुरी है. इसके अलावा…

  • आवेदक मुंगेर जिले का स्थायी निवासी होना चाहिए.
  • अभ्यर्थी बच्चों के प्रति संवेदनशील होना चाहिए.

उम्र सीमा

इस पद के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र सीमा 45 वर्ष है.

बिहार रसोइया भर्ती 2023 पूरी जानकारी

रसोईया एवं सहायक रसोईया की यह एक अस्थायी (Temporary) भर्ती है जो केवल 11 महीनों के लिए की जा रही है. इस बहाली का नोटिफिकेशन जिला समाहरणालय, मुंगेर द्वारा निकाली गई है. इस पद के लिए फॉर्म भरने के अंतिम तिथि दिनांक 14/11/2023 है.

बता दें की मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के अंतर्गत एकलव्य राज्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्र बॉक्सिंग का संचालन इंडोर स्टेडियम किला परिसर मुंगेर में किया जा रहा है. इस खेल के लिए यहाँ 20 प्रशिक्षु एवं 1 प्रशिक्षक के रहने की व्यवस्था की गई है. प्रशिक्षु एवं प्रशिक्षक के 2 समय का नाश्ता एवं 2 समय का भोजन बनाने के लिए रसोईया एवं सहायक रसोईया की जरुरत पड़ेगी. इसलिए इन दोनों पदों पर भर्ती की जा रही है. यह प्रशिक्षण 300 दिनों तक संचालित किया जायेगा.

रसोइया का चयन प्रक्रिया

रसोईया एवं सहायक रसोईया का चयन शैक्षणिक योग्यता एवं कार्य अनुभव के आधार पर किया जायेगा. शैक्षणिक एवं अनुभव सम्बंधित योग्यता के आधार पर निम्नलिखत निर्धारित अंक दिए जायेंगे.

योग्यता एवं अनुभव निर्धारित अंक
8वीं पास 10
10वीं पास 10
इंटरमीडिएट 15
स्नातक 15
स्नाकोत्तर 20
व्यवसायिक पाठ्यक्रम 10
अनुभव 20
अनुभव (3 वर्ष से अधिक) 20
अनुभव (1 से 3 वर्ष का) 20
अनुभव (1 वर्ष के कम) 5

रसोइया के लिए आवेदन कैसे करें

यदि आप भी इस पद पर आवेदन करने के इच्छुक हैं तो अपना आवेदन फॉर्म, बायोडाटा, नई फोटोग्राफ एवं योग्यता तथा अनुभव से सम्बंधित सभी Self Attested डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी को एक लिफाफे में बंद करके निबंधित डाक के माध्यम से निम्नलिखित पते पर भेज दें. आवेदन फॉर्म दिनांक 14/11/2023 शाम 5 बजे तक निबंधित डाक से जिला खेल पदाधिकारी के कार्यालय पहुँच जाना चाहिए.

आवेदन फॉर्म के साथ 2 निबंधित डाक टिकट सटा लिफाफा भी जरुरी संलग्न करें. आवेदन का फॉर्मेट मुंगेर जिले के अधिकारिक वेबसाइट munger.nic.in पर उपलब्ध है.

आवेदन भेजने का पता: “जिला खेल पदाधिकारी कार्यालय (इंडोर स्टेडियम, किला परिसर) मुंगेर, पिन-811201

महत्वपूर्ण लिंक

Download Form Click Here
Recruitment’s Home Page Click Here
Download Notification Click Here
Official Website Click Here

 

बिहार रसोइया भर्ती 2023
Bihar Cook Bharti 2023

बिहार रसोइया न्यूज़ से सम्बंधित बहुत सारी जानकारी जैसे की बिहार में रसोईया का वेतन कितना है? 2023 में रसोइयों का वेतन कितना होगा आदि  आपको बिहार सरकारी नौकरी पर मिल जाएगी. यदि आप भी में सरकारी नौकरी अथवा संविदा आधारित नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो हमारे इस वेबसाइट पर जरुर विजिट करें. यहाँ आपको बिहार में निकलने वाली सभी भर्ती की जानकारी मिल जाएगी. यदि आप यह जानना चाहते हैं की मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के अंतर्गत