बिहार डाटा एंट्री ऑपरेटर वैकेंसी 2023: बिहार के सभी जिलों में नये Data Entry Operator की बहाली शुरू

बिहार डाटा एंट्री ऑपरेटर वैकेंसी 2023: बिहार सरकार, शिक्षा विभाग, मध्याह्न भोजन योजना निदेशालय बिहार, पटना की तरफ से मिड डे मील योजना के अंतर्गत बिहार के सभी जिलों में नये Data Entry Operator / Karyapalak Sahayak की बहाली निकाली गई है. यदि आप बी ही Bihar Mid Day Meal Data Entry Operator Recruitment 2023 के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं तो इस बहाली की पूरी जानकारी एवं प्रक्रिया को जरुर समझें.

जिला कार्यालय मध्याहन भोजन योजना के अंतर्गत पहले से बहाल केवल 1 डाटा एंट्री ऑपरेटर के कारण कार्य करने में कठिनाई हो रही थी. इसलिए अब एक से 1 से 10 प्रखंड वाले जिलों में 01 डाटा एंट्री ऑपरेटर तथा 11 से अधिक प्रखंड वाले जिलों में 2 डाटा एंट्री ऑपरेटर बहाल किया जायेगा. इस भर्ती से सम्बंधित पूरी जानकारी निचे उपलब्ध है.

बिहार डाटा एंट्री ऑपरेटर वैकेंसी 2023

Recruitment Agency मध्याह्न भोजन योजना निदेशालय बिहार
Post Name DEO
No. of Vacancies 65
Eligibility N/A
Job Location Bihar
Last Date N/A
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

महत्वपूर्ण तिथि

  • अधिकारिक सुचना जारी होने की तिथि: 17/10/2023
  • आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि: उपलब्ध नहीं है

विवरण एवं वैकेंसी

  • पद का नाम: डाटा एंट्री ऑपरेटर / कार्यपालक सहायक
  • कुल रिक्ति: 65 पद
प्रमण्डल का नाम जिला का नाम प्रखण्ड की संख्या नई रिक्ति
पटना पटना 23 2
नालन्दा 20 2
भोजपुर 14 2
बक्सर 11 2
रोहतास 19 2
कैमूर 11 2
सारण सारण 20 2
सिवान 19 2
गोपालगंज 14 2
तिरहुत मुजफ्फरपुर 16 2
पूर्वी चंपारण 27 2
पश्चिमी चंपारण 18 2
सीतामढ़ी 18 2
शिवहर 5 1
वैशाली 17 2
दरभंगा दरभंगा 18 2
मधुवनी 20 2
समस्तीपुर 20 2
सहरसा सहरसा 10 1
मधेपुरा 13 2
सुपौल 11 2
पूर्णिया पूर्णिया 14 2
कटिहार 16 2
किशनगंज 7 1
अररिया 9 1
भागलपुर भागलपुर 16 2
बंका 11 2
मुंगेर मुंगेर 9 1
बेगुसराई 18 2
खगड़िया 7 1
लखीसराय 6 1
जमुई 10 1
शेखपुरा 6 1
गया गया 24 2
जहानाबाद 7 1
औरंगाबाद 11 2
अरवल 5 1
नवादा 14 2
कुल 534

Educational Qualification

बिहार मध्याह्न भोजन योजना के अंतर्गत Data Entry Operator / Karyapalak Sahayak पद पर बहाली के लिए न्यूनतम योग्यता क्या होगी इसकी जानकारी नोटिफिकेशन में उपलब्ध नहीं कराया गया है. इस बहाली के लिए DEO की न्यूनतम योग्यता निम्नलिखित हो सकती है.

  • इन्टर पास अथवा ग्रेजुएट एवं 1 का वर्ष का कंप्यूटर में डिप्लोमा.
  • इसके साथ हीं टाइपिंग स्पीड भी होनी चाहिए.

बिहार डाटा एंट्री ऑपरेटर वैकेंसी 2023 से सम्बंधित अन्य जानकारी

दोस्तों, यह बहाली बिहार शिक्षा विभाग, मध्याहन भोजन योजना के अंतर्गत निकाली गई है. बता दें की मध्याहन भोजन योजन का जिला कार्यालय में मात्र एक हीं डाटा एंट्री ऑपरेटर / कार्यपाल सहायक Posted है एवं मिड डे मील योजना का सभी कार्य तकीनीकी के माध्यम से किया जा रहा है. क्योकिं यह कार्य कंप्यूटर आधारित है इस बहज से एक कंप्यूटर ऑपरेटर के द्वारा इन सभी कार्यों को करने में कठिनाई हो रही है. इस बहज से नये ऑपरेटर की बहाली की जा रही है.

चयन कैसे किया जायेगा: इस पद पर बहाली करने के विभाग ने सभी जिलों में कुछ संस्था का चयन किया है. उन्ही संस्थायों से निर्धारित मानदेय के आधार डाटा एंट्री ऑपरेटर की सेवा आउटसोर्सिंग के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी. बिहार डाटा एंट्री ऑपरेटर के मानदेय का भुगतान MME से किया जायेगा.

Form Download Direct Link

Download Notification Click Here
Official Website Click Here

 

Bihar Data Entry Operator Vacancy 2023
Bihar Data Entry Operator Vacancy 2023

 

Bihar Data Entry Operator Vacancy 2023 से सम्बंधित FAQ

डाटा एंट्री ऑपरेटर का वेतन कितना होता है?

Ans: डाटा एंट्री ऑपरेटर पद का Pay Scale Rs.5200 – 20200 रखा गया है.

डाटा एंट्री ऑपरेटर में क्या काम करना होता है?

Ans: मुख्य रूप से Data Entry Operator का कार्य डाटा इनपुट करना, डाटा को व्यवस्थित कर के रखना ताकि जरुरत पड़ने पर इसे आसानी से एक्सेस किया जा सके.