Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

बिहार बिजली विभाग Correspondence Clerk एवं Store Assistant भर्ती 2024

BSPHCL Vacancy 2024: दोस्तों, बिहार बिजली विभाग में 150 पदों पर Correspondence Clerk तथा 80 पदों पर Store Assistant की नई बहाली निकाली गई है. यह बहाली Employment Notice No. 03/2024 के अंतर्गत बिहार स्टेट पॉवर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (BSPHCL) तथा इसका सहायक कंपनी नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी लिमिटेड (NBPDCL), साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (SBPDCL), बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड (BSPTCL) तथा बिहार स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड (BSPGCL) के लिए निकाली गई है.

बिहार बिजली विभाग भर्ती 2024 के अंतर्गत यदि आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो बता दें की इसका ऑनलाइन आवेदन दिनांक 20/06/2024 से शुरू हो रहा है. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 19/07/2024 है. इस पद पर योग्य उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर किया जायेगा जो की मई/जून 2024 में आयोजित की जाएगी. इस भर्ती से सम्बंधित पूरी जानकारी निचे उपलब्ध किया जा रहा है.

बिहार बिजली विभाग Correspondence Clerk एवं Store Assistant भर्ती 2024

Recruitment AgencyBSPHCL
Post NameCorrespondence Clerk, Store Assistant
No. of Vacancies230
EligibilityGraduation
Job LocationBihar
Last Date19/07/2024
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

Important Dates

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 20/06/2024
  • ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि: 19/07/2024
  • ऑनलाइन परीक्षा की संभावित तिथि: सितम्बर / अक्टूबर 2024

Application Fee

कॉरेस्पोंडेंस क्लर्क तथा स्टोर असिस्टेंट हेतु आवेदन के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से किया जायेगा.

  • UR / EBC / BC – Rs.1500
  • SC / ST (केवल बिहार राज्य के) – Rs.375
  • All Female (केवल बिहार राज्य के) – Rs.375
  • दिव्यांग – Rs.375

BSPHCL Correspondence Clerk & Store Assistant Vacancy Details

Correspondence Clerk
CategoryGeneralWomenTotal
UR251338
EWS100515
SC191130
ST020103
EBC241337
BC180927
Total9852150
Store Assistant
CategoryGeneralWomenTotal
UR130720
EWS050308
SC100616
ST02002
EBC130720
BC090514
Total522880

 

Store Assistant & Correspondence Clerk Salary in BSPHCL Bihar

इन दोनों पदों के लिए एक समान सैलरी दी जाएगी. एक वर्ष का Probation Period के दौरान समेकित वेतन Pay Band Rs.9200 – 15,500 के अंतर्गत 9200 रूपया महीना होगा. वर्ष का Probation Period पूरा होने के बाद 7th RPC के अंतर्गत रेगुलर पे स्केल Level-5 में Place किया जायेगा.

BSPHCL Correspondence Clerk & Store Assistant Eligibility Criteria

Correspondence Clerk तथा Store Assistant दोनों हीं पदों के लिए न्यूनतम योग्यता स्नातक (Graduation) है. ऑनलाइन फॉर्म भरने की तिथि तक अभ्यर्थी के पास स्नातक की योग्यता होनी चाहिए .ध्यान दें की Appearing Candidates इस पद के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं.

BSPHCL Correspondence Clerk & Store Assistant Age Limit

आयु सीमा की गणना 31/03/2024 को की जाएगी. ऊपर बताये गए दोनों पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा की बात करें तो..

  • UR (Male) के लिए 37 वर्ष,
  • UR (Female) के लिए 40 वर्ष,
  • BC / EBC (Male एवं Female) के लिए 40 वर्ष, तथा
  • SC / ST (Male एवं Female) के लिए 42 वर्ष होनी चाहिए.

BSPHCL Correspondence Clerk & Store Assistant Selection Process

  • Correspondence Clerk तथा Store Assistant पद का चयन Computer Based Test (CBT) के माध्यम से किया जायेगा.
  • CBT में न्यूनतम अर्हता अंक UR के लिए 40%, BC के लिए 36.5%, EBC के लिए 34% तथा SC/ST के लिए 32% होगा.
  • योग्य अभ्यर्थी का मेरिट लिस्ट CBT में लाये गए अंको के आधार पर होगा.
  • अभ्यर्थी का अंतिम चयन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन रिपोर्ट के आधार पर किया जायेगा.
  • Probation Period: नियुक्ति की तिथि से 2 वर्ष के लिए प्रोबेशन पीरियड होगा. यदि प्रोबेशन पीरियड के दौरान परफॉरमेंस संतोषजनक नई होने पर, Probation Period को बढ़ाया जा सकता है.

Apply Online Direct Link

Apply OnlineClick Here
Applicant LoginClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Follow WhatsApp ChannelClick Here
भर्ती से सम्बंधित लिंक: इन्हें भी देखें
BSPHCL Junior Accounts Clerk Vacancy 2024BSPHCL Technician Grade-3 Vacancy 2024

 

Correspondence Clerk Kya Hota Hai?

कॉरेस्पोंडेंस क्लर्क एक पद जो पत्राचार से सम्बंधित कार्यों को करता है. इसके हिंदी में पत्राचार लिपिक कहते हैं. Correspondence Clerk Job Description की बात करें तो इसके बहुत सारे कार्य होते हैं. यदि संक्षेप में बताया जाये तो कॉरेस्पोंडेंस क्लर्क का कार्य विभिन्न प्रकार के डाक्यूमेंट्स तथा पत्राचारों को संभालना, भरना तथा प्रबंधित करना होता है. इसके अलावा Outgoing तथा Incomming ईमेल को मैनेज करना, लैटर को मैनेज करना तथा फॉर्म को मैनेज करना होता है.