बिहार डीएलएड ऑनलाइन फॉर्म 2024: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (d.el.ed) संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 हेतु नोटिफिकेशन एवं अप्लाई ऑनलाइन डायरेक्ट लिंक जारी कर दिया गया है. यह परीक्षा सत्र 2024-2026 में नामांकन हेतु आयोजित की जा रही है. Bihar Deled 2024 Online Registration दिनांक 02/02/2024 से शुरू हो चूका है तथा Bihar d.el.ed Online Apply 2024 Last Date की बात करें तो यह है 18/02/2024.
यदि आप भी इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आवेदन करने से पहले Eligibility Criteria, Age Limit, Exam Pattern, आदि की जानकारी जरुर प्राप्त करें. इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से आप Bihar Deled Book 2024 से सम्बंधित जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं.
बिहार डीएलएड ऑनलाइन फॉर्म 2024 | |
Exam Cunducting Agency | Bihar School Examination Board (BSEB) |
Exam Name | Diploma in Elementary Education (DeLEd) |
No. of Vacancies | n/a |
Eligibility | Intermediate |
Exam Location | Bihar |
Last Date | 18/02/2024 |
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM |
Important Dates |
- ऑनलाइन आवेदन शुरू: 02/02/2024
- आवेदन की अंतिम तिथि: 18/02/2024 (Extended)
- शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 19/02/2024
Application Fee |
बिहार डीएलएड ऑनलाइन फॉर्म 2024 हेतु अलग-अलग वर्गों के लिए निम्नलिखित आवेदन शुल्क लिया जायेगा.
- UR, EWS, BC, EBC के लिए: 960 रूपया
- SC, ST, PH के लिए: 760 रूपया
Exam Name & Session |
- परीक्षा का नाम: प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा (डी.एल.एड.)
- पाठ्यक्रम सत्र: 2024-2026
Bihar Deled Eligibility Criteria 2024 |
- 50% अंको के साथ इंटरमीडिएट (12th) अथवा समकक्ष परीक्षा उतीर्ण. PH उम्मीदवारों को 5% की छुट मिलेगी
- वैसे उम्मीदवार भी डी.एल.एड के लिए आवेदन कर सकते हैं जो वर्ष 2024 में आयोजित होने वाली इन्टर की परीक्षा में शामिल हो चुके हैं एवं वो न्यूनतम 50% अंको के साथ परीक्षा उतीर्ण होते हैं.
- 50% अंको के साथ मौलवी की परीक्षा पास करने वाले उर्दू के उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं.
- वैसे अभ्यर्थी जिन्होंने 10+2 में Vocational Course के अंतर्गत योग्यता हासिल किया है अथवा मध्यमा के बाद इन्टर (10+2) अथवा फौकानिया के बाद इन्टर (10+2) योग्यता हासिल किया है वो इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- शास्त्री, पॉलिटेक्निक एवं आई.टी.आई की योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी Bihar Deled के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं.
Bihar Deled Age Limit |
Bihar Deled Entrance Exam 2024 के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र सीमा 01/01/2024 को 17 वर्ष होनी चाहिए.
Bihar Deled 2024 Exam Pattern |
बिहार d.el.ed एंट्रेंस एग्जाम 2024 कुल 120 अंको की होगी. इसमें कुल प्रश्नों की संख्या 120 होंगी. परीक्षा की अवधि 2.30 घंटे की होगी. यह परीक्षा सामान्य हिंदी, गणित, विज्ञान सामाजिक अधययन, सामान्य अंग्रेजी एवं तार्किक क्षमता पर आधारित होगी.
Bihar Deled 2024 Book |
यदि आप बिहार में डी.एल.एड परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो निचे दिए गए लिंक के माध्यम से Deled की बुक देखे सकते हैं, एवं यदि आपको पसंद आता है तो इसे आर्डर भी कर सकते हैं.
अभी देखें: Bihar Deled Book 2024
Bihar Deled Documents Required for Online Form |
Bihar d.el.ed Online Apply 2024 हेतु निम्नलिखित दस्ताबेज आपके पास होने चाहिए.
- रंगीन फोटोग्राफ
- हस्ताक्षर
- मैट्रिक (10th) का मार्कशीट
- इन्टर (12th) का मार्कशीट
- जाति प्रमाण पत्र (SC/ST)
- NCL प्रमाण पत्र (BC/EBC)
- EWS प्रमाण पत्र (यदि है)
- PH एवं EXS सर्टिफिकेट (यदि है)
Apply Online Direct Link | |
Apply Online | Click Here |
Applicant Login | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Follow WhatsApp Channel | Click Here |