Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

बिहार ग्राम कचहरी न्याय मित्र एवं कचहरी सचिव वैकेंसी 2024 (3630 पद)

बिहार ग्राम कचहरी न्याय मित्र Vacancy 2024: बिहार ग्राम कचहरी में 3630 रिक्त पदों पर न्याय मित्र एवं कचहरी सचिव की होगी नई बहाली. पंचायती राज व्यवस्था में ग्राम कचहरी सुचारू बनाये रखने के लिए यह भर्ती जरुरी है. इस भर्ती के सम्बन्ध मे सभी जिलाधिकारियों, जिला पंचायत राज पदाधिकारीओं को निर्देश दे दिया गया है.

Latest Update: बिहार के अलग-अलग जिलों में ग्राम कचहरी सचिव न्याय मित्र की भर्ती शुरू हो चुकी है. इन जिलों में निकाली गई भर्ती की पूरी जानकारी बिहार सरकारी नौकरी पर उपलब्ध करा दी जाएगी.

Bihar Gram Kachahari Vacancy 2024 Summary

Recruitment Agency Panchayati Raj Vibhag, Bihar Govt
Post Name Nyaya Mitra, Kachahari Sachiv
No. of Vacancies 3630
Eligibility Inter, Graduate
Job Location Bihar
Last Date n/a
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

बिहार ग्राम कचहरी भर्ती 2024 Overview

बिहार में 8056 ग्राम कचहरी है जिसमे से केवल 5826 पद न्याय मित्र कार्यरत हैं तथा 6656 पदों पर कचहरी सचिव कार्यरत हैं. बिहार में अभी भी न्याय मित्र के 2230 तथा कचहरी सचिव के 1400 पद रिक्त हैं. इन्हीं पदों पर भर्ती हेतु जल्द हीं नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा. इन पदों पर नई भर्ती दो महीने के भीतर कर ली जाएगी. यह भर्ती संविदा के आधार पर किया जायेगा. जिन पंचायतों में को नगरपालिका क्षेत्र में समिल्लित कर लिए जायेगा वहां न्याय मित्रों का पद समाप्त हो जायेगा, लेकिन बाकि बचे ग्राम पंचायतों में न्य मित्रों की बहाली की जाएगी.

बिहार ग्राम कचहरी न्याय मित्र Vacancy 2024

बिहार के ग्राम कचहरी में 2230 पदों पर होगी न्याय मित्र की बहाली. राज्य के 8056 ग्राम कचहरी में से केवल 5826 पदों न्याय मित्र की बहाली की गई है. बाकि बचे रिक्त पदों पर दो महीने के भीतर बहाली कर ली जाएगी. जिले वार न्यामित्र की बहाली निचे उपलब्ध कराई जा रही है.

Bihar Gram Kachahari Sachiv Vacancy 2024

बिहार में कचहरी सचिव के 1400 पद खाली है. बिहार पंचायती राज विभाग द्वारा यह पद दो महीने के भीतर भरा जायेगा. बिहार में 66656 पदों पर कचहरी सचिव पहले से हीं कार्यरत हैं. बाकि बचे खाली पदों पर भर्ती हेतु जल्द हीं नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा.

न्याय मित्र, कचहरी सचिव जिलेवार रिक्ति

जिले का नाम कचहरी सचिव न्याय मित्र
अररिया 46 75
अरवल 14 39
औरंगाबाद 6 18
बांका 28 36
बेगुसराय 43 53
भागलपुर 39 69
भोजपुर 40 74
बक्सर 19 24
दरभंगा 22 34
गया 50 89
गोपालगंज 46 78
जमुई 39 24
जहानाबाद 25 48
कटिहार 47 73
खगड़िया 4 21
किशनगंज 31 47
लखीसराय 30 40
मधेपुरा 5 19
मधुबनी 62 147
मुंगेर 4 1
मुज्जफरपुर 62 158
नालन्दा 66 59
नवादा 40 70
पश्चिम चंपारण 58 60
पटना 60 75
पूर्वी चंपारण 74 106
पूर्णियां 31 40
रोहतास 61 81
समस्तीपुर 79 112
सारण 52 79
शेखपुरा 11 15
शिवहर 11 20
सीतामढ़ी 49 94
सिवान 48 73
सुपौल 34 65
वैशाली 56 94
कुल पद 1400 2230

बिहार न्याय मित्र, कचहरी सचिव सैलरी

बिहार में कचहरी सचिव तथा न्याय मित्र की बहाली संविदा के आधार पर किया जायेगा. इन पदों की सैलरी की बात करें तो कचहरी को 6000 रूपया महिला तथा न्याय मित्र को 7000 रूपया महिला सैलरी दिया जायेगा.

बिहार न्याय मित्र, कचहरी सचिव योग्यता तथा आयु सीमा

बिहार ग्राम कचहरी में न्याय मित्र तथा कचहरी सचिव की भर्ती हेतु न्यूनतम योग्यता क्या होगी इसकी जानकारी अभी उपलब्ध नहीं कराई गई है. जहाँ तक हमें लगता है की कचहरी सचिव के लिए न्यूनतम योग्यता इंटरमीडिएट तथा न्यामित्र के लिए न्यूनतम योग्यता स्नातक हो सकता है.

Important Links

Paper Notification Click Here
जानकारी अच्छी लगी तो अभी Join करें ⇒ Join Telegram
Join WhatsApp

 

बिहार ग्राम कचहरी 3630 न्याय मित्र एवं कचहरी सचिव वैकेंसी 2024
बिहार ग्राम कचहरी 3630 न्याय मित्र एवं कचहरी सचिव वैकेंसी 2024
B Kumar – Founder of BiharSarkariNaukri.com (Bablu Kumar)

Author: B Kumar

B Kumar is a BA graduate and has 14 years of experience in giving government job updates and exam information. He is the founder of BiharSarkariNaukri.com, a website where students get the latest job news, admit cards, results, and exam tips in easy language. His goal is to help students prepare better and get the right information at the right time. For Latest Govt Job Update, Visit www.biharsarkarinaukri.com