Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

पटना मेट्रो वैकेंसी 2024: Patna Metro Rail Corporation Limited में आई विभिन्न पदों पर नई भर्ती

Patna Metro Vacancy Apply Online 2024: पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड की तरफ से Office Assistant, Administrative Assistant, Assistant Engineer, Accounts Assistant एवं अन्य पदों पर नहीं भर्ती निकाली गई है. इन पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन शुरू शुरू हो चूका है.

बता दें की ये सारे पद Deputation / Contract के आधार पर निकाली गई है. इन पदों पर चयन Walk In Interview के माध्यम से किया जायेगा. PMRCL Recruitment 2024 से सम्बंधित अन्य जानकारी तथा Walk-In-Interview की पूरी प्रक्रिया की जानकारी निचे उपलब्ध कराई जा रही है.

Patna Metro Vacancy 2024 Summary

Recruitment AgencyPatna Metro Rail Corporation Limited (PMRCL)
Post NameVarious Posts
No. of Vacancies24
EligibilityDifferent
Job LocationPatna, Bihar
Last Date26/06/2024
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

पटना मेट्रो वैकेंसी 2024 Important Dates

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू: 10/06/2024 (5PM)
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 26/06/2024 (5PM)

पटना मेट्रो वैकेंसी 2024 Application Fee

भर्ती नोटिफिकेशन के मुताबिक निकले गए अलग-अलग पदों पर आवेदन हेतु किसी भी तरह का आवेदन शुल्क का जिक्र नहीं किया गया है.

पटना मेट्रो वैकेंसी 2024 Post Details

SLPost NameNo. of Vacancy
01.Director ( Electrical & System )01
02.Director Project 01
03.Chief Finance officer – cum – Director Finance 01
04.GM ( Administration & HR) 01
05.GM ( Works) 01
06.GM ( Depot ) 01
07.GN (Rolling Stock-&M) 01
08.GM (Procurement) 01
09.GM (Finance) 01
10.Deputy General Manager (Contract / Procurement) 01
11.Deputy General Manager (Legal) 01
12.Deputy General Manager (Safety)02
13.Procurement Officer01
14.APRO01
15.Assistant Engineer (Civil)01
16.Assistant Engineer (Signalling & Telecommunication)01
17.Accounts Assistant01
18.Administrative Assistant02
19.Office Assistant03
20.GM (Enviorment & Social)01
Total24

 

पटना मेट्रो वैकेंसी 2024 योग्यता एवं उम्र सीमा

पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन एलटीडी द्वारा अलग-अलग पदों पर निकाली गई वैकेंसी हेतु योग्यता तथा उम्र सीमा की पूरी जानकारी नोटिफिकेशन में उपलब्ध करा दिया गया है. Notification Download करने के लिए ऊपर लिंक उपलब्ध करा दिया गया है.

पटना मेट्रो वैकेंसी 2024 चयन प्रक्रिया

PMRCL Vacancy 2024 के अंतर्गत योग्य अभ्यर्थी का चयन योग्यता एवं अनुभव के आधार पर किया जायेगा. सबसे पहले अभ्यर्थी को योग्यता एवं अनुभव के आधार पर शोर्ट-लिस्ट किया जायेगा. उसके बाद Shortlisted उम्मीदवारों को साक्षात्कार (Walk in Interview) के लिए बुलाया जायेगा.

साक्षात्कार का स्थान, तिथि एवं समय की जानकारी PMRCL के अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएगी. इसकी सुचना आवेदन फॉर्म में दिए गए ईमेल-आईडी पर भी भेज दी जाएगी.

संविदा की अवधि: पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा चयनित अभ्यर्थी का नियोजन 3 वर्षो के लिए किया जायेगा. यदि कार्य संतोषजनक रहता है तो संविदा अवधि का विस्तार भी किया जा सकता है. बता दें की चयनित उम्मीदवार को नियुक्ति पत्र जारी होने के एक महीने के भीतर उन्हें योगदान देना होगा.

पटना मेट्रो वैकेंसी अप्लाई ऑनलाइन लिंक

Apply & LoginClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Follow WhatsApp ChannelClick Here

 

पटना मेट्रो वैकेंसी अप्लाई ऑनलाइन 2024
patna metro vacancy apply online 2024