Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

Bihar Inter Admission 2023 | सारी समस्या खत्म, अब बिलकुल नये तरीके से होगा 11वीं के लिए ऑनलाइन आवेदन, अभी करें ये काम

Bihar Inter Admission 2023: जैसा की आप सभी जानते हैं वर्ष 2023 के लिए बिहार बोर्ड में 11वीं कक्षा में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 17/05/2023 को ऑनलाइन पोर्टल OFSS Bihar (https://ofssbihar.in) के माध्यम से शुरू हो चुकी है. लेकिन यहाँ समस्या यह है की जिस दिन से 11th Admission के लिए आवेदन शुरू हुआ है उस दिन से Server Down की बहुत हीं समस्या हो रही है. इसी बजह से बिहार के अभी बहुत सारे छात्रों को Intermediate में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं हुआ है. तो अब बात करते हैं की इसका समाधान क्या है?

 

Bihar Inter Admission 2023 Summary

बोर्ड का नामबिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB)
एडमिशन का नामIntermediate (12th) 2023
नामांकन हेतु वेबसाइटhttps://ofssbihar.in
सत्र2023-25
स्ट्रीम का नामआर्ट्स, साइंस, कॉमर्स, वोकेशनल
ब्लॉग ऑफिसियल वेबसाइटबिहार सरकारी नौकरी

 

बिहार इंटर एडमिशन 2023 (Server, Registratin, OTP, Payment समस्या)

दोस्तों बिहार इंटर में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने में समस्या ये हो रही की यदि आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो Server Down का Error आता है. यदि कभी सर्वर सभी काम कर रहा होता है तो Registration नंबर नहीं Generated होता है, तो कभी पासवर्ड नहीं आता है. यदि ये सारी समस्याओं को Solve करते हुए अपने आवेदन पूरा कर भी दिया तो कभी-कभी किसी का नाम गलत प्रिंट हो जा रहा है, कभी किसी का फोटो गलत आ रहा है. Online Payment की भी समस्या आ रही है. तो ये सारी समस्याओं समाधान कैसे होगा.

 

नहीं होगी कोई समस्या, यदि भरते हैं इस तरह 11th का नामांकन फॉर्म

बिहार इंटर एडमिशन 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का प्रोसेस अब इसका Interface पूरी तरह से बदल चूका है. यह कदम इन्ही समस्याओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. मुझे लगता है अभी इंटर का ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए उतनी परेशानी नहीं होगी जितनी की पहले हो रही थी. अभी आप बिलकुल नये तरीके से 11th कक्षा में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यदि अपने इस तरह से ऑनलाइन आवेदन किया तो नहीं होगी कोई समस्या.

 

Bihar 11th Admission के लिए ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें (Step By Step Process)

  • ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले बिहार इंटरमीडिएट ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म 2023 से सम्बंधित पूरी जानकारी हासिल कर लें. इसकी पूरी जानकारी मेरे इसी वेबसाइट पर दुसरे आर्टिकल में उपलब्ध है, जिसका लिंक निचे उपलब्ध करा दिया जायेगा.
  • 11वीं कक्षा में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए निचे दिए गए लिंक को क्लिक करें, यह BSEB का अधिकारिक पोर्टल है जो Ofss Bihar के नाम से जाना जाता है, इसका URL https://ofssbihar.in/ है.
  • क्लिक करते हैं आप इस वेबसाइट पर आ जायेंगे. यह पर आपको निचे दिए गए एक लिंक “Click Here to Fill Application Form” पर क्लिक करना है. ऐसा करते हीं पूरी फॉर्म खुल जाएगी
  • अब यहाँ पर सबसे पहले अपना बोर्ड का नाम चुने, यदि अपने बिहार बोर्ड से 10th पास किया है तो BSEB चुने, या कोई अन्य बोर्ड से पास किया है तो उस बोर्ड का नाम चुने.
  • इसके बाद “Year of Passing, Exam Type, Roll Code, Roll Numer” आदि का चुनाव करें.
  • यदि अपने बिहार बोर्ड से मैट्रिक पास किया है तो ये सारी इनफार्मेशन डालते हीं आपका नाम, आपके पिता जी का नाम एवं आपकी माता जी का नाम डिस्प्ले हो जायेगा. यदि कोई अन्य बोर्ड से मैट्रिक पास किए हैं तो आपको ये सारी जानकारी खुद हीं भरना होगा.
  • इस तरह पूरी फॉर्म को भरें, जिसमे अपना स्कूल का नाम, पता, जिले का नाम, पर्सनल डिटेल्स आदि शामिल हैं.
  • इस के बाद एडमिशन के लिए कम से कम 10 विद्यालय का चुनाव करें, OTP Verify करें, ऑनलाइन भुगतान करें एवं प्रिंट आउट अपने पास रखें.

तो ये थी ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया. निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अभी अपना ऑनलाइन फॉर्म जरुर भरें.

11वीं नामांकन हेतु महत्पूर्ण लिंक
11th Admission 2023 की पूरी जानकारीBihar 11th Admission 2023
Apply OnlineClick Here
LoginClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment