Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

Bihar ITICAT Admit Card 2024: BCECEB ने जारी किया आईटीआई कैट का एडमिट कार्ड, ऐसे होगा डाउनलोड

दोस्तों, द्वारा बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा 2024 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. दिनांक 28/05/2024 से BCECEB के अधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in के माध्यम से इस डाउनलोड किया जा सकता है. आपकी सुविधा के लिए हमने इसका डायरेक्ट लिंक निचे उपलब्ध करा दिया है. बता दें की ITI Entrance Exam 2024 का आयोजन दिनांक 09/06/2024 को किया जायेगा. यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं तो देर न करते हुए जल्द से जल्द इस परीक्षा का एडमिट डाउनलोड करें.

यदि आपको पता नहीं की ITI CAT होता क्या है, तो बता दें की, यह एक प्रतियोगिता परीक्षा है. जिसका आयोजन, बिहार के सरकारी एवं प्राइवेट संस्थाओं में विभिन्न प्रकार के आईटीआई कोर्स में एडमिशन लेने के लिए किया जाता है. ITICAT का फुल फॉर्म होता है Industrial Training Institute Competitive Admission Test. हिंदी में ITICAT का फुल फॉर्म होता है “औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा“.

इसकी Eligibility Criteria की बात करें तो ITICAT में आवेदन करने के लिए आवेदक कम से कम मैट्रिक (10th) पास होना चाहिए तथा उनकी न्यूनतम आयु 14 वर्ष होनी चाहिए. यदि आप ये दोनों Criteria पूरा करते हैं तो आप इस परीक्षा के लिए Eligible है. ये तो हुई, ITICAT से सम्बंधित Important Information. अब बात करते हैं, इसकी परीक्षा एवं इसका एडमिट कार्ड के बारे में.

जैसे की परीक्षा ऑनलाइन होगा या ऑफलाइन, यह कितने अंको की होगी, इस परीक्षा में कितने सवाल आयेंगे, एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड होगा, डायरेक्ट लिंक कहा मिलेगा, पासवर्ड भूल गया है तो क्या करें. यहाँ पर ये सारे Doubts क्लियर हो जायेंगे.

Bihar ITICAT Admit Card 2024 Summary

OrganizationBCECEB
Exam NameBIHAR ITI CAT 2024
No. of Vacancies32772
Eligibility10th Pass
Exam LocationBihar
Admit Card Issue Date28/05/2024
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

Important Dates

  • एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि: 28/05/2024
  • परीक्षा की तिथि: 09/06/2024

Bihar ITICAT Exam Pattern 2024

यह परीक्षा गणित, सामन्य विज्ञान तथा सामान्य ज्ञान पर आधारित 300 अंको की होगी. प्रश्नों की संख्या 150 होगी. प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक मिलेंगे. हालाँकि, इस परीक्षा में Negative Marking नहीं है. अर्थात, यदि आप गलत उत्तर भी देते हैं तो उसके लिए कोई अंक नहीं काटा जायेगा. परीक्षा के लिए लिए 2 घंटे 15 मिनट का समय दिया जायेगा. बता दें की यह परीक्षा माध्यमिक स्तर की होगी, यानि परीक्षा जो सवाल पूछे जायेंगे वो सवाल माध्यमिक स्तर के होंगे.

  • परीक्षा की अवधि: 2.15 मिनट
  • परीक्षा का स्तर: माध्यमिक
विषयप्रश्नों की संख्यापूर्णांक
गणित50100
सामान्य विज्ञान50100
सामान्य ज्ञान50100
कुल150300

 

How to Download Bihar ITI CAT Admit Card 2024

Step-1: ITI CAT 2024 का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले निचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से इसके अधिकारिक वेबसाइट जाना होगा तथा लॉग इन करना होगा. आप पर्षद अधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर डायरेक्ट भी विजिट कर सकते हैं.

Step-2: वेबसाइट पर आने के बाद लॉग इन करने के दो तरीके हैं, या तो आप Registered Email Id एवं Password के माध्यम से लॉग इन करें या फिर Registration Number एवं Date of Birth के माध्यम से लॉग इन करें. ये दोनों तरीके वैलिड हैं.

Step-3: वेबसाइट पर लॉग इन करने के बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक उपलब्ध हो जायेगा. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद इसे A4 Size पेपर पर प्रिंट करवा लें.

महत्वपूर्ण निर्देश: एडमिट कार्ड में दिए गए सुचनाओं में किसी भी प्रकार की त्रुटी होने पर BCECEB कार्यालय आई.ए.एस, संघ भवन, पटना हवाई अड्डा के निकट, जा कर संशोधन हेतु संपर्क कर सकते हैं. ध्यान रहे, यह संशोधन केवल परीक्षा की तिथि से 5 दिन पहले किसी भी कार्य दिवस में कराया जा सकता है. इस तिथि के बाद संशोधन नहीं किया जायेगा.

ITI Entrance Exam 2024 Important Information

  • परीक्षा का प्रश्न पत्र हिंदी तथा अंग्रेजी दोनों भाषाओँ में उपलब्ध होगा.
  • सभी प्रश्न Objective Type होंगे.
  • यह परीक्षा OMR Ansher Sheet पर Offline आयोजित की जाएगी.
  • इस परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न माध्यमिक स्तर के होंगे.
  •  परीक्षा का आयोजन बिहार के 38 जिलों के अलावा राज्य के बाहर के स्थानों पर भी किया जायेगा.

BCECE Board Contact No.: 0612-2220230

BCECE ITI Admit Card Download Links

Download Admit CardClick Here
Forget PasswordClick Here
Download ProspectusClick Here
Official WebsiteClick Here
जानकारी अच्छी लगी तो अभी Join करें ⇒Join Telegram
Join WhatsApp

 

Bihar ITICAT Admit Card 2024
Bihar ITICAT Admit Card 2024