बिहार जलछाजन सचिव वैकेंसी 2023: WDC PMKSY 2.0 के अंतर्गत सहायक निदेशक (शष्य) भूमि संरक्षण, गया सह परियोजना कार्यान्वयन एजेंसी की तरफ से गया फतेहपुर प्रखण्ड में जलछाजन सचिव की नई बहाली निकाली गई है. इस बहाली का Official Notification gaya.bih.nic.in पर उपलब्ध करा दी गई है.
यदि आप भी एक ग्रेजुएट उम्मीदवार हैं तथा जलछाजक पोषक क्षेत्र के स्थायी निवासी हैं तो इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस पद का आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 26/12/2023 है. WDC PMKSY 2.0बिहार जलछाजन सचिव वैकेंसी 2023 से सम्बंधित अधिक जानकारी निचे उपलब्ध है.
WDC-PMKSY2.0-IV प्रोजेक्ट के अंतर्गत उत्तरी लोधवे, नौडिहा झुरांग, कठौतिया केवाल इन सभी पंचायतों की भर्ती की जाएगी.
WDC-PMKSY2.0- II प्रोजेक्ट के अंतर्गत दक्षिणी लोधवे पंचायत की भर्ती की जाएगी.
Educational Qualification
उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए.
जलछाजन सचिव चयन हेतु के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएट होना चाहिए.
यदि कोई अभ्यर्थी B.Com कर रखे हैं तो उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी.
B.Sc, B.A, BBM, B.Sc(Ag), B.Tech, BE जैसे योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों सामान्य ग्रेजुएट हीं समझा जायेगा.
ग्रेजुएट उम्मीदवार नहीं रहने पर इंटरमीडिएट उम्मीदवारों पर विचार किया जायेगा. इसमें I.Com वाले अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जाएगी. I.Sc, I.A, Diploma इत्यादि वाले उम्मीदवारों को सामान्य इंटरमीडिएट माना जायेगा.
Age Limit
जलछाजन समिति सचिव के पद पर भर्ती के लिए सरकारी अधिसूचना जारी कर दी गई है. सरकारी अधिसूचना से मिली जानकारी के मुताबिक आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष होना चाहिए.
महत्वपूर्ण बिंदु
चयन प्रकिया में किसी भी अभ्यर्थी को जाति के आधार पर प्राथमिकता नही दी जायेगी.
अभ्यर्थी भारत का नागरिक होना चाहिए.
अभ्यर्थी संबंधित जलछाजन पोषक क्षेत्र का स्थाई निवाशी होना चाहिए.
सभी तरह के जनप्रतिनिधियों के परिवार के कोई भी सदस्य इस पद के लिए आवेदन नही कर सकते हैं.
संबधित जिले में पदस्थापित सरकारी या अर्धसरकारी सेवकों के परिवार के किसी भी सदस्य इस पद के लिए आवेदन नही कर सकते हैं.
सरकारी सामग्री विक्रेताओं जैसे जनवितरण प्रणाली विक्रेता, घुमन्तु किरासन तेल विक्रेता, पैक्स आदि इस सभी के परिवार इस पद के लिए आवेदन नही कर सकते हैं.
अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़ें.
Selection Process
यदि आप भी इन पदों पर आवेदन करने में इच्छुक रखते हैं तो इसमें ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. सबसे पहले आपको इसका आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर लेना है.
आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए नीचें लिंक उपलब्ध करा दी गई है. साथ ही निचे ऑफलाइन आवेदन फॉर्म भेजने के लिए पता भी बताई गई. बताई गई पते पर अपना आवेदन फॉर्म को भरके जरुरी डाक्यूमेंट्स एवं सर्टिफिकेट के साथ स्वयं कार्यालय में जमा करा दें अथवा पोस्ट ऑफिस के माध्यम से भेज दें.
अभ्यर्थी ध्यान दे, की संलग्न दस्तावेजों में निवाश प्रमाण पत्र (छ: महीने के अन्दर निर्गत), मतदाता पहचान पत्र (वोटर कार्ड), वार्ड संख्या, ग्राम एवं पंचायत का नाम अंकित के साथ ही जमा करना है.
बिहार जलछाजन सचिव नई भर्ती 2023 का आवेदन फॉर्म भेजने के लिए निचे पता दीया गया है.
Addresses:उम्मीदवार विहित प्रपत्र में आवेदन सहायक निदेशक (शष्य) भूमि संरक्षण, गया, पिन कोड 823001 के कार्यालय में स्वीकार किए जायेंगे या निबंधित डाक से उक्त पते पर भेज सकते हैं.
B Kumar is a BA graduate and has 14 years of experience in giving government job updates and exam information. He is the founder of BiharSarkariNaukri.com, a website where students get the latest job news, admit cards, results, and exam tips in easy language. His goal is to help students prepare better and get the right information at the right time.
For Latest Govt Job Update, Visit www.biharsarkarinaukri.com