Bihar Security Guard Vacancy 2023: दोस्तों, पूर्णिया जिले सिक्यूरिटी गार्ड की नई बहाली आ चुकी है. बता दें की पूर्णिया जिले के कुल 28 थानों में सुरक्षा कर्मी, सुरक्षा प्रर्यवेक्षक एवं सीआईटी की भारी संख्या में बहाली होने जा रही है. यह बहाली कैंप के माध्यम से की जाएगी, जिसके लिए अलग-अलग 28 तिथि पर कैप लगेगा. इस भर्ती के लिए किसी तरह की कोई परीक्षा अथवा टेस्ट आयोजित नहीं की जाएगी.
इसमें आवेदन करने के लिए किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नही लिया जायेगा.
थानेवार कैप की तिथि
थाने का नाम
कैप की तिथि
रौटा थाना परिसर
14 दिसंबर 2023
अमौर थाना परिसर
15 दिसंबर 2023
कृत्यानन्द नगर थाना परिसर
16 दिसंबर 2023
डगरुआ थाना परिसर
17 दिसंबर 2023
धमदाहा थाना परिसर
19 दिसंबर 2023
रुपौली थाना परिसर
20 दिसंबर 2023
बनमनखी थाना परिसर
21 दिसंबर 2023
बरहरा थाना परिसर
23 दिसंबर 2023
जलालगढ़ थाना परिसर
26 दिसंबर 2023
मीरगंज थाना परिसर
27 दिसंबर 2023
टीकापट्टी थाना परिसर
28 दिसंबर 2023
जानकीनगर थाना परिसर
29 दिसंबर 2023
सरसी थाना परिसर
30 दिसंबर 2023
अनगढ़ थाना परिसर
02 जनवरी 2024
सहायक खजांची परिसर
03 जनवरी 2024
कस्बा थाना परिसर
04 जनवरी 2024
भवानीपुर थाना परिसर
05 जनवरी 2024
के हॉट थाना परिसर
06 जनवरी 2024
मधुवनी टीओपी परिसर
07 जनवरी 2024
मरंगा थाना परिसर
08 जनवरी 2024
मोहनपुर थाना परिसर
09 जनवरी 2024
अकबरपुर ओपी परिसर
11 जनवरी 2024
चम्पानगर ओपी परिसर
12 जनवरी 2024
श्रीनगर ओपी परिसर
13 जनवरी 2024
रघुवंशनगर ओपी
14 जनवरी 2024
बलिया ओपी
15 जनवरी 2024
बायसी थाना परिसर
16 जनवरी 2024
सदर थाना परिसर
17 जनवरी 2024
Educational Qualification
सुरक्षा कर्मी, सुरक्षा प्रर्यवेक्षक एवं सीआईटी की शैक्षणिक योग्यता कम से कम 10वीं पास होना अनिवार्य है.
Salary for Bihar Security Guard 2023
सुरक्षा कर्मी: Rs. 15,500 से 20,000
सुरक्षा प्रर्यवेक्षक: Rs. 15,500 से 20,000
सीआईटी: Rs. 18,500 से 25000
Age Limit
इसके लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 37 वर्ष रखी गई है.
Selection Process
सुरक्षा कर्मी, सुरक्षा प्रर्यवेक्षक एवं सीआईटी की भर्ती ऑफलाइन आवेदन प्रकिया से ली जाएगी. जिले के 28 थाने में अलग अलग तिथियों को कैप लगेगे. उम्मीदवारों को कैप में जाकर अपना सभी दस्तावेज जमा करना होगा..
इसके लिए निम्नलिखित दस्तावेजों का जरूरत होगी.
आधार कार्ड
पासपोट साइज़ फ़ोटो
10वीं एवं 12वीं का मार्गशीट
हस्ताक्षर
सुरक्षा कर्मी, सुरक्षा प्रर्यवेक्षक एवं सीआईटी के लिए कम से कम 168 Cm हाईट होना अनिवार्य है.