Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

बिहार जूनियर रेजिडेंट भर्ती 2026 – 1445 पदों पर आवेदन शुरू, जाने पूरी प्रक्रिया

BCECE Bihar Junior Resident Vacancy 2026: बिहार के चिकित्सा महाविद्यालयों एवं अस्पतालों में एक वर्षीय टेन्योर पर जूनियर रेजिडेंट के पद पर नियुक्ति हेतु पैनल निर्माण के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 16/01/2026 से 06/02/2026 तक स्वीकार किए जाएंगे। बिहार जूनियर रेजिडेंट भर्ती 2026 से संबंधित अधिक जानकारी नीचे उपलब्ध है।

✅ बिहार जूनियर रेजिडेंट भर्ती 2026 ओवरव्यू

पद का नाम जूनियर रेजिडेंट
भर्ती एजेंसी बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा (BCECE)
पदों की संख्या 1445 पद
अंतिम तिथि 06/02/2026

✅ महत्वपूर्ण तिथि:-

आवेदन शुरू होने की तिथि:-

  • 16-01-2026

आवेदन की अंतिम तिथि:-

  • 06-02-2026

शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि:-

  • 06-02-2026

फॉर्म में सुधार की तिथि:-

  • 07-02-2026 से 08-02-2026

काउंसलिंग प्रोग्राम अपलोड तिथि:-

  • 11-02-2026

✅ आवेदन शुल्क:-

  • सभी अभ्यर्थी के लिए:-
  • Rs.2250/-
  • Mode of Payment: Online

✅ पद का विवरण:-

Category Total Posts
UR 582
EBC 264
BC 165
SC 225
ST 17
EWS 145
RCG 47
Total 1445

✅ शैक्षणिक योग्यता:-

भारतीय चिकित्सा परिषद (MCI) अथवा राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (NMC) द्वारा स्वीकृत संस्थान से MBBS की डिग्री।

✅आयु सीमा:-

Bihar Junior Resident Vacancy 2026 हेतु आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की आयु सीमा दिनांक 01-08-2025 के अनुसार निम्नलिखित होनी चाहिए.

अधिकतम आयु:-

  • General (Male) – 37 Years.
  • General (Female) – 40 Years.
  • BC / EBC (Male & Female) – 40 Years.
  • SC/ST (Male & Female) – 42 Years.

✅चयन प्रक्रिया:-

टेन्योर पदों पर बिहार जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर का चयन MBBS परीक्षाओं में लाये गए अंक एवं स्नाकोत्तर डिग्री / डिप्लोमा में लाए गए अंको के आधार पर किया जाएगा.

आवेदक विहार स्वास्थय सेवा संवर्ग में कार्यरत एवं नियमित चिकित्सक होने चाहिए.

योग्य अभ्यर्थीयों की मेधा सूचि अभ्यर्थी द्वारा प्राप्त कुल प्राप्तांक के आधार पर बनाया जाएगा.

✅आवेदन लिंक:-

👉 Apply Online

👉 Login

👉 Download Notification

👉 Official Website

 

✅जूनियर रेजिडेंट से जुड़ी अन्य जानकारी:-

✔️ जूनियर रेजिडेंट क्या होता है?
MBBS पास करने के बाद अस्पताल में ट्रेनिंग/सेवा देने वाला डॉक्टर, जो विशेषज्ञ बनने की तैयारी करता है, उसे जूनियर रेजिडेंट कहा जाता है.

✔️ जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर की सैलरी कितनी होती है?
जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर की सैलरी राज्य/संस्थान के अनुसार अलग-अलग हो सकती है. सरकारी अस्पतालों में लगभग ₹60,000 – ₹75,000 प्रति माह सैलरी दी जाती है.

✔️ क्या जूनियर रेजिडेंट परमानेंट जॉब है?
❌ नहीं, जूनियर रेजिडेंट परमानेंट जॉब नहीं होता है. यह कॉन्ट्रैक्ट/ट्रेनिंग आधारित पद होता है जो आमतौर पर 1–3 साल लिए हो सकता है।

✔️ जूनियर रेजिडेंट और सीनियर रेजिडेंट में क्या अंतर है?

  • जूनियर रेजिडेंट: MBBS के बाद होता है.

  • सीनियर रेजिडेंट: MD/MS के बाद होता है.

  • जूनियर रेजिडेंट  के मुकाबले सीनियर रेजिडेंट की सैलरी और जिम्मेदारी ज़्यादा होती है 👍

B Kumar – Founder of BiharSarkariNaukri.com (Bablu Kumar)

Author: B Kumar

B Kumar is a BA graduate and has 14 years of experience in giving government job updates and exam information. He is the founder of BiharSarkariNaukri.com, a website where students get the latest job news, admit cards, results, and exam tips in easy language. His goal is to help students prepare better and get the right information at the right time. For Latest Govt Job Update, Visit www.biharsarkarinaukri.com